हिंदी योगी

Why People fail in Network marketing

Why People Fail in Network Marketing | अधिकांश लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल क्यों नहीं हो पाते? नेटवर्क मार्केटिंग में फ़ैल होने के ये है कारण।

let’s Know the top reason why do people fail in network marketing business

नेटवर्क मार्केटिंग एक नए ज़माने का बिज़नेस है।  यह बिज़नेस बहुत ही कम लागत के साथ शुरू होता है और लाखों रूपये की कमाई कराती है। इस बिज़नेस को शुरू करना भी काफी आसान होता है और बंद करना भी काफी आसान होता है।  इस बिज़नेस में रिस्क भी ना के बराबर होता है।  



लेकिन सवाल उठता है कि जब इतनी सारी अच्छी बाते इस बिज़नेस में है तो इस बिज़नेस में सफल होने की दर इतनी कम क्यों है ? और क्यों  लोग इस  बिज़नेस को ज्वाइन करने के कुछ महीनों या कुछ साल के भीतर ही छोड़ देते है। 

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट “Why People fail in Network Marketing” में। जिसमें हम उन कारणों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जिसके कारण अधिकांश लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में फ़ैल हो जाते है और कुछ ही महीनो या सालों में इस बिज़नेस को अलविदा कह देते है। 

 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को बहुत ही कम समय में उसके अंतिम ग्राहक (End Customer) तक पहुँचती है।  इस बिज़नेस में कपनियां अपनी वस्तुं अथवा सेवाओं को manufacturer point से बिना किसी मीडिएटर के डायरेक्ट consumer तक पहुँचती है।

 

इस बिज़नेस को यदि मेहनत, लगन और ईमानदारी से किया जाए तो आप बहुत ही जल्द लखपति, करोड़पति बन सकते हो। लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि इस मुकाम तक पहुंचने वाले लोगो कि संख्या बहुत ही कम है। 


तो आइये जानते है कि क्यों अधिकतर लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में असफल हो जाते है- Why People fail in Network Marketing in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में अक्सर देखा गया है की लोगो को उस कंपनी के बारे में कुछ पता ही नहीं होता जिसके साथ वे काम कर रहे है। और ऐसा इसलिए होता है क्योकिं वे नेटवर्क मार्केटिंग को जबरदस्ती ज्वाइन करते है। ऐसा करने के लिए उन्हें या तो किसी परिचित ने मजबूर किया होता है या किसी मित्र ने। 

 

जब हम किसी ऐसे कार्य को पूरा करने में जुट जाते है जिसकी हमें जानकारी नहीं है तो उसमें हमारे असफल होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है।

 

और नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में असफल होने का सबसे बड़ा कारण भी यही है की अधिकतर लोगो को उस कंपनी के बारे में मालूम ही नहीं होता है की इस कंपनी का बिज़नेस प्लान क्या है, इस कंपनी का गोल क्या है , यह कंपनी कब शुरू हुई , इसका हेड ऑफिस कहाँ है, कंपनी का Revenue मॉडल क्या है, कंपनी कमाती कहाँ से है, और कंपनी कौन से प्रोडक्ट में डील करती है आदि बाते है जिसकी जानकारी नेटवर्क मार्केट ज्वाइन करने से पहले सभी को होनी चाहिए।

2. गलत कंपनी का चयन कर लेना

जैसा की हम जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस जिसे डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस के नाम से भी जाना जाता है, नए ज़माने का बिज़नेस है। बीते कुछ सालों में इस बिज़नेस के नाम पर कई सारे फ्रॉड हुए है। जिसके कारण लोगो के काफी सारे पैसे भी डूबें है। क्योकिं लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के नाम से पिरामिड स्कीम वाले कंपनी के साथ जुड़ जाते थे जिसमें मनी सर्कुलेशन का सारा खेल होता था। 

 

आप जुङो और अपने नीचे 2 मेंबर जोड़ो उसके बाद वे दोनों अपने नीचे दो और लोगो को जोड़ेंगे।  कंपनी के साथ जुड़ने के लिए मेम्बरशिप फी के नाम पर एक मोती रकम चुकानी पड़ती थी जिसके बदले उन्हें वेलकम किट के रूप में घटिया क्वालिटी के कपड़े  बैग, आदि सामान पकड़ा दिए जाते थे। 

 

और उनके द्वारा दिए गए मेम्बरशिप वाले पैसे को ही कमिशन के रूप में ऊपर के लेवल तक घुमाया जाता था।  और इसे ही कहा जाता है पिरामिड स्कीम या MLM बिज़नेस। लेकिन भारत सरकार ने ऐसी कंपनियों को बैन कर दिया है। 


इस तरह के बिज़नेस में असफल होने के सबसे ज्यादा चान्सेस थे। तो यह सबसे जरुरी है कि किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने से पहले यह जरूर जांच ले कि इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल पिरामिड स्कीम पर तो आधारित नहीं है।

3. गलत प्रोडक्ट का चयन कर लेना

नेटवर्क मार्केट बिज़नेस या डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में फ़ैल होने का तीसरा बड़ा कारण है कि गलत प्रोडक्ट का चयन कर लेना। 

 

डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में यदि आप कोई ऐसे प्रोडक्ट को बेचने कि कोशिश कर रहे हो जिसकी जरूरत लोगो को बहुत कम है या फिर ना के बराबर है तो यह तय है कि आप इस बिज़नेस में सफल नहीं होंगे। 

 

यह भी पढ़ें: Top 5 Network Marketing Company In India | जानिए भारत के टॉप 5 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है ? और कौन सी MLM कंपनी आपके लिए बेस्ट है?



क्योकिं जब आपका सामान बिकेगा नहीं आपका प्रॉफिट नहीं होगा। और जब प्रॉफिट नहीं होगा तो आप इस कंपनी को बहुत जल्द अलविदा कह दोगे।  

 

उदाहरण के लिए यदि आप किसी ऐसी डायरेक्ट कंपनी के साथ जुड़े हो जो मोटापा कम करने कि दवाई बनाती है। और आपके एरिया में जितने भी लोग है अधिकतर पतले है तो सोचो क्या आप उस प्रोडक्ट को बेच पाओगे। 

 

इसलिए प्रोडक्ट ऐसा चुनो जिसकी आवश्यकता हर किसी को हो और उस वस्तु का उपयोग रोजाना होता हो।

4. गोल निर्धारित न होना

किसी भी काम में यदि आपका लक्ष्य निर्धारित नहीं है तो तय है कि आप उस कार्य में सफल नहीं हो सकते।  आप नेटवर्क मार्केटिंग में है और आपको यह नहीं मालूम कि आप यह बिज़नेस क्यों कर रहे हो और आपको अपनी जिंदगी में क्या हासिल करना है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कभी सफल नहीं हो सकते। 


आपको खुद से कमिटमेंट करना होगा कि आपको हर महीने कितने का बिज़नेस करना है, आपको आने वाले 5 सालो में कितना पैसा कमाना है।  आपको अपने सपने पूरे करने के लिए इस बिज़नेस से कितने रूपये का चेक चाहिए।  यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होना है तो आपको आपका गोल क्लियर करना होगा।

5. ट्रेनिंग में ना जाना

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की सबसे बढ़िया बात है कि आपको यहाँ MBA के लेवल कि ट्रेनिंग दी जाती है। यदि आपने कोई बुक नहीं पढ़ी और केवल इन सभी ट्रेनिंग को अटेंड कर लिया तो निश्चित ही आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में सफल होंगे।  

 

लेकिन प्रॉब्लम यही है कि हम ट्रेनिंग में जाते नहीं है। ट्रेनिंग में ना जाने के लिए हम कोई न कोई बहाना निकाल ही लेते है। 


और यही कारण है कि अधिकतर लोग इस बिज़नेस में सफल होने से वंचित रह जाते है।

अपलाइन और डाउनलाइन के साथ Communication Gap

यदि आप नेटवर्क मार्केट बिज़नेस में हो और आपने अपलाइन और डाउनलाइन के साथ किसी भी कारण से Communication Gap है तो आप इस बिज़नेस में सफल नहीं हो सकते। 

 

इस बिज़नेस में लोग एक दुसरे के सहयोग से ही आगे बढ़ते है और अपना टर्नओवर बढ़ाते ताकि उनके प्रॉफिट में वृद्धि हो सके। इस बिज़नेस में यदि आपको आपके अपलाइन और डाउनलाइन का सहयोग नहीं है तो आप इस बिज़नेस में फ़ैल हो सकते हो।

7. अपनी स्किल पर ध्यान न देना

आप किसी भी प्रकार के बिज़नेस में हो, आपको अपने बिज़नेस को नए लेवल पर ले जाने के लिए खुद के स्किल पर काम करना ही होगा। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होने के लिए खासकर आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल पर जोर देना होगा। जितना प्रभावशाली आपकी कम्युनिकेशन स्किल होगी, आपकी सफलता उतनी अधिक होगी।   

 

यह भी पढ़ें: Amway क्या है ? जानिए दुनियाँ की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में।

 

लेकिन यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम है कि लोग नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद भी अपने स्किल पर ध्यान नहीं देना चाहते। बस उनकी कोशिश रहती है कि किसी प्रकार मेरे प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बीके ताकि मेरा प्रॉफिट मार्जिन बढे।   


लेकिन यह सच बात है जब तक आप अपने स्किल को इम्प्रूव नहीं करोगे आप सफलता से हमेसा पीछे रहोगे।

8. उत्साह कि कमी

Why People fail in Network Marketing in Hindi में अपनी उत्साह के कमी के कारण भी लोग असफल रह जाते है। यदि आपका कॉन्फिडेंट लेवल कम है तो आप किसी भी नए व्यक्ति को अपना बिज़नेस पार्टनर नहीं बना सकते।  किसी को भी आप सामान नहीं बेच सकते। कोई भी व्यक्ति आपके low confidant को देख कर आपके ऊपर यक़ीन नहीं करेगा।

आशा करता हूँ आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट Why People fail in Network Marketing अवश्य पसंद आयी होगी और आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के बारे में मूल्वान जानकारी देने में हम सक्षम रहे होंगे।  यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को अपनी दोस्तों और अपनी रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें। 

 

इस पोस्ट को लेकर यदि आपके मन कोई प्रश्न अथवा कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखना ना भूलें। हम आपके प्रश्न का जल्द से जल्द जवाब देने और आपके सुझाव पर अमल करने का प्रयत्न करेंगे। 

 

धन्यवाद

Leave a Comment