हिंदी योगी

what is Vestige

Vestige क्या है ? जानिए वेस्टीज से जुड़ने के फायदे क्या है और वेस्टीज से जुड़ने में कितना खर्चा आएगा।

About Vestige: दोस्तों आज नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।  केवल विदेशों में ही नहीं भारत में भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस लोगो का विश्वास जीतने में कामयाब रही है।  

 

अब तो भारत सरकार ने भी इस इंडस्ट्री को मान्यता प्रदान कर चुकी है और इसके तहत गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है। यदि आप नहीं जानते नेटवर्क मार्केटिंग या MLM कंपनी क्या है तो आप यहां जा सकते है। 

 

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री एक अच्छी इंडस्ट्री है जो युवाओं को ट्रेनिंग के माध्यम से सही मायने में जीने का मकसद सिखाती है और साथ ही साथ धनवान बनाती है। 


भारत में आज कई नेटवर्क कंपनियां है जिनमे से एक है वेस्टीज। इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की वेस्टीज क्या है ? वेस्टीज के प्रोडक्ट कौन से है ? वेस्टीज से जुड़ने के फायदे क्या है ? और वेस्टीज से कैसे जुड़  सकते है ?

👉 यह भी पढ़ें : Top 5 Network Marketing Company In India

वेस्टीज क्या है ? What is Vestige?

वेस्टीज भारत की सबसे बड़ी MLM अथवा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से एक है। Vestige Marketing Pvt. Ltd. की शुरुआत गौतम बाली (Managing Director) ने सन 2004 में की थी। वेस्टीज की शुरुआत भारत में हुई थी जो आज के समय में कई देशों में अपना काम काज फैला चुकी है। 

 

वेस्टीज एक ISO 9001-2015 सर्टिफाइड कंपनी है। इसकी प्रोडक्ट की बात करें तो यह मुख्य रूप से हेल्थ केयर, पर्सनल केयर , हेल्थ फ़ूड, ओरल केयर जैसे प्रोडक्ट में डील करती है।  

 

इस कंपनी का मुख्य उदेश्य है लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रखना और अपनी शर्तों पर आर्थिक स्वतंत्रता का जीवन जीने में मदद करना। 

वेस्टीज काम कैसे करता है ?

वेस्टीज एक MLM (Multi Level Marketing) कंपनी है जो की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मॉडल के तहत अपना प्रोडक्ट बेचती है। 

 

हम सभी जानते है की एक ट्रेडिशनल बिज़नेस में एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को अपने प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए कई चैन से गुजरना पड़ता है जैसे की नीचे दिया गया है 

 

Manufacturer–Wholesaler–Distributors–Retailers–Consumer

 

लेकिन एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अपने प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए केवल डिस्ट्रीब्यूटर का उपयोग करती है। जैसा नीचे दिए गए मॉडल में समझाया गया है। 

 

Manufacturer–Distributors–Consumer

 

वेस्टीज भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के इसी सिद्धांत को अपनाती है। 

 

इसमें वेस्टीज से जुड़े लोगो के द्वारा ग्रुप बनाया जाता है और ग्रुप के सभी लोगो द्वारा वेस्टीज के प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है और उसके प्रोडक्ट को बेचा जाता है  जिसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है। और यही कमीशन उनकी आय होती है।  जैसे जैसे लोगो की सेल बढ़ती है वैसे वैसे लोगो की आय बढ़ती है

वेस्टीज कौन से प्रोडक्ट बेचती है ?

वेस्टीज भारत की सबसे बड़ी MLM कंपनी है जो 17 केटेगरी के 300 से अधिक प्रोडक्ट में डील करती है।  वेस्टीज एक ISO 9001-2015 सर्टिफाइड कंपनी है जो इंटरनेशनल लेवल के प्रोडक्ट बनाती है और भारतीय बाजार के मूल्य पर बेचती है। 

 

नीचे उन 17 कैटेगरी के लिस्ट है जिनमे वेस्टीज प्रोडक्ट बनाती है और फिर अपने ग्राहकों को बेचती है। 

Vestige Product List:-

 

Health Supplements

Water Purifier

Air Purifier

Health Food 

Colour Cosmetics

Ayurveda 

Mach – Drive 

Home Care

Personal Care 

Vestige Essentials  

Oral Care 

Premium Skin Care

Men’s Grooming

Women Hygiene

Agri Products

Business Tools 

Natural Personal Care

वेस्टीज के साथ जुड़ने के क्या फायदे है ?

1.Vestige से जुड़ कर आप अपने सहूलियत के हिसाब से इस बिज़नेस को समय दे सकते है , आप इस बिज़नेस को पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते है। 

 

👉 यह भी पढ़ें : घर से शुरू करें यह काम और कमाए हर महीने 25K – 30K

 

2.किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत सारे पैसों की आवश्यकता होती है लेकिन वेस्टीज के साथ जुड़ कर आप बहुत कम पैसो से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और अपने मेहनत के दम पर लाखो कमा सकते हो। 

 

3.नेटवर्क मार्केटिंग का नाम सुनते ही कुछ लोग इसे फ्रॉड कंपनी समझ लेते है और इसके पीछे की वजह है नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ गलत कंपनियों का आ जाना , लेकिन Vestige ISO 9001-2015 सर्टिफाइड  कंपनी है इसलिए इस कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है.

 

4.आज यदि आप कहीं नौकरी ढूंढ़ने जाते है तो नौकरी के हिसाब से आपसे डिग्री की डिमांड की जाती है लेकिन Vestige ज्वाइन करने के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नही होती है। इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है। 

 

5.वेस्टीज में जैसे जैसे आपकी परफॉरमेंस बढ़ती है आपका लेवल और कमाई भी बढ़ती है।  Vestige में डायरेक्टर की उपाधि मिलने के बाद आपको हर महीने Fixed Salary मिलने लगती है .

वेस्टीज से कैसे जुड़े ?

यदि आप भी एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ कर लाखों रूपये कामना चाहते है और खुद को और अपने परिवार को एक सुखद जिंदगी का एहसास करना चाहते है तो इस नेक काम में वेस्टीज आपकी सहायता करेगा।  

 

वेस्टीज के साथ  जुड़ने के लिए आप वेस्टीज के किसी भी ब्रांच में जा कर खुद को वेस्टीज के साथ रजिस्टर कर सकते है। कुछ समय बाद रजिस्ट्रेशन की सुविधा वेस्टीज की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगी। 

 

रजिस्ट्रेशन के लिए वेस्टीज के शाखा का पता आपको यहाँ मिल जाएगा।  https://www.myvestige.com/registration.aspx