हिंदी योगी

what is share market

शेयर मार्किट क्या है/ शेयर मार्किट में निवेश कैसे शुरू करे?:How To Invest In Stock Market- Complete Guide in Hindi

अगर आप शेयर मार्किट में नए है, या अभी आपने शेयर मार्किट में entry नहीं किया है लेकिन इसे समझना चाहते है और इसमें आगे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है.

 

हम आपको इस आर्टिकल में शेयर मार्किट के बारे में सभी basic जानकारी देंगे जहाँ आप जानेंगे की शेयर मार्किट क्या है- what is share market और लोग इसमें पैसे कैसे कमाते है और आप कैसे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट शुरू कर सकते यही.

शेयर मार्किट के बारे में 10 मुँह 10 बातें वाली बाते होती है. कुछ लोग कहते है शेयर मार्किट सट्टा बाज़ार है, यहाँ पैसे डूबते है , लेकिन वही वारेन बुफेट, राकेश झुनझुनवाला, रामदेव अग्रवाल, विजय केडिया जैसे लोग लाखो करोड़ो कमा जाते है.

तो ऐसा क्या है की कुछ लोग शेयर मार्किट को पैसे डुबाने की मशीन केहते है तो कुछ लोग यह ढेर सारा पैसा बना लेते है. तो मै इस सन्दर्भ में कुछ शब्दो में ये कहूंगा की जो व्यक्ति शेयर मार्किट के बारे में पढ़ कर समझ कर पैसा लगता है वो पैसा कमाता है और जो बिना नॉलेज के पैसा लगता है  वो लोग अपनी गाढ़ी कमाई डूबा देते है.

शेयर मार्किट क्या है ?

जहाँ कंपनी के शेयर की खरीद और बिक्री होती है उस जगह को शेयर मार्किट कहते है. शेयर का मतलब है  किसी कंपनी की ownership में एक हिस्सा। अगर कंपनी मुनाफ़ा कमाती है तो आपको भी मुनाफ़ा होता है और अगर कंपनी को नुकसान होता है  आप भी उस नुकसान के भागीदारी होते है.

 

शेयर मार्किट 2 तरह के होते है एक Primary market  और दूसरा Secondary Market. 

जब भी कोई कंपनी पहली बार अपना शेयर, मार्किट में निकालती है तो primary market में ही IPO (Initial Public Offering)  प्रोसेस के जरिये शेयर मार्किट में entry लेती है. और उसके बाद secondary market में रेगुलर बेसिक पर general पब्लिक द्वारा उस शेयर की खरीद बिक्री होती है.

 

जब भी कोई कंपनी अपना शेयर, शेयर मार्किट (स्टॉक मार्किट) में issue करती है तो वह शेयर NSE या BSE या दोनों पर list होती है जिसके indicator के माध्यम से हमें पता चलता है की कंपनी के शेयर बढ़े है या गिरे है.

NSE और BSE क्या है और इनके इंडिकेटर कौन-कौन से है

NSE (National Stock Exchange):– NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जो की मुंबई में स्थित है. NSE की स्थापना 1992 में हुई थी मगर स्टॉक एक्सचेंज का दर्जा इसे 1993 में  मिला और 1994 से इसके ऑपरेशन शुरू हुए। 

NSE ने ही पहली बार लोगो को शेयर और अन्य कैपिटल इंस्ट्रूमेंट को खरीदने और बेचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म provide करवाया। इससे पहले लोग स्टॉक एक्सचेंज के floor पर बोली लगा कर शेयर को खरीदते और बेचते थे. 

NSE पर लगभग 1600 शेयर listed है. Nifty NSE का मार्किट इंडिकेटर है जो की top 50 शेयर को दर्शाता है. Nifty का official website है  www.nseindia.com 

 

 

BSE (Bombay Stock Exchange) :- BSE भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी. BSE की स्थापना एक Association of person के तौर पर हुई थी लेकिन इसे 1957 में स्टॉक एक्सचेंज का दर्जा दिया गया.

BSE ने 1995 में शेयर की ट्रेडिंग के लिए electronic platform की शुरुआत की.

BSE पर 5000 शेयर listed है. Sensex BSE का मार्किट इंडिकेटर है जो की top 30  शेयर को दर्शाता है. BSE का official website है  www.bseindia.com 

कोई भी कंपनी शेयर क्यों issue करती है (Why company issue its share)

अब तक हम जान चुके है की शेयर और शेयर मार्किट क्या है. अब आइये जानते है की कंपनी शेयर क्यों issue करते है, और क्या फायदा होता है कंपनी को शेयर issue करने से.

 

कोई भी कंपनी शेयर तभी issue करती है जब उसे अपने बिज़नेस को चलाने  या बिज़नेस को बढ़ाने के लिए रूपये की आवश्यकता होती है. कंपनी इन पैसे का उपयोग अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करते है, जैसे कोई नया बिज़नेस अधिग्रहण (acquire) करना हो,  machinery खरीदना हो, या कंपनी पर बहुत कर्ज है तो कर्ज ख़त्म करना हो.

 

कंपनी को शेयर issue कर money raise करना सबसे आसान और सस्ता पड़ता है, क्योकि कंपनी को न तो इन रूपये पर कोई ब्याज़ देना होता है और न ही ये पैसे वापस करने होते है, लेकिन अपने shareholder को उस कंपनी के प्रॉफिट का हिस्सा देना होता है.

किसी कंपनी के शेयर खरीदने से हम उस कंपनी के मालिक कैसे होते है

किसी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब है उस  कंपनी की ownership में एक हिस्सा खरीद लेना। आइये इसे एक example के तौर पर समझते है.

 

एक कंपनी है ABC. और इस कंपनी की मार्किट में एक शेयर की कीमत 100 रूपये है और आपने इस कंपनी के 50 शेयर खरीद लिए. तो आप इस कंपनी के प्रॉफिट और लॉस में हिस्सेदारी बन गए . अब अगर इस शेयर की कीमत बढ़ती है तो आपके द्वारा लगाए गए कुल capital  की वैल्यू भी बढ़ेगी और अगर शेयर के कीमत में गिरावट आती है तो आपके capital  के वैल्यू भी उसी हिसाब से कम होगी और अगर कंपनी अपने प्रॉफिट में से अपने शेयर धारक (shareholder) को dividend देती है तो आपको भी उस प्रॉफिट में आपके शेयर के हिसाब से dividend मिलता है.

 

इस प्रकार शेयर किसी कंपनी के शेयर खरीद लेने से आप उस कंपनी के प्रॉफिट और लॉस में हिस्सेदार बन जाते

शेयर कैसे खरीदें और बेचें (How to invest in stock-share market)

शेयर खरीदना और बेचना आज  जितना आसान और सस्ता है शायद पहले कभी नहीं था. एक समय ऐसा भी था,जब किसी को शेयर खरीदना या बेचना होता था तो ट्रेडर को स्टॉक एक्सचेंज पर जाना पड़ता था और शेयर physical फॉर्म में होते थे जिसे संभाल कर रखने में भी बहुत दिक्कतें होती थी. 

 

लेकिन आज शेयर खरीदने के लिए न तो आपको किसी स्टॉक एक्सचेंज पर जाने की जरुरत है और ना ही शेयर को फिजिकल फॉर्म में रखने का झंझट। आज बस एक क्लिक में ही घर बैठे-बैठे मोबाइल से ही आप शेयर खरीद और बेच सकते है.

 

लेकिन उसके लिए आपको पहले trading और demat अकाउंट  खुलवाना होता है. demat और trading अकाउंट आप किसी भी SEBI (Securities and Exchange Board of India) रजिस्टर्ड broker से खुलवा सकते है. 

 

जैसा की हम जान चुके है की सभी पब्लिक कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होते है परन्तु हम किसी भी शेयर को direct एक्सचेंज से नहीं खरीद सकते और न ही बेच सकते है. शेयर खरीदने और बेचने के लिए हमें एक अच्छे ब्रोकर की आवश्यकता होती है जो की हमारे और एक्सचेंज के बीच एक मीडिएटर का काम करता है.

 

जब आप demat और trading अकाउंट खुलवा लेते है तो आपके सेविंग अकाउंट, जिस अकाउंट का डिटेल अपने demat अकाउंट खुलवाते टाइम दिया होगा, इन अकाउंट से attached हो जाता है और आप सेविंग अकाउंट से demat अकाउंट में रूपये ट्रांसफर कर शेयर खरीद और बेच सकते है.

आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते है, आइए इसे 5 सिंपल स्टेप से समझे

 

1) एक अच्छा ब्रोकर ऑनलइन  ढूंढे। 

2) Demat और trading अकाउंट खुलवाए। 

3) सहूलियत के हिसाब से रूपये को सेविंग अकाउंट से demat अकाउंट में ट्रांसफर करे। 

4) जिस कंपनी का शेयर खरीदना है उसे ट्रेडिंग अकाउंट में search करें। 

5) और उस शेयर को खरीद ले।

किसी कंपनी के शेयर के प्राइस चेंज क्यों होते है - What factor affect share price of a company

किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत उस शेयर के demand और supply से प्रभावित होती है.जी हां किसी भी कंपनी के शेयर की demand और supply ही उस company के शेयर की कीमतों में बदलाव का कारण होती है.

 

अगर किसी कंपनी के शेयर की मांग (demand) उस शेयर की supply से ज्यादा है तो शेयर की कीमत बढ़ेगी दूसरे शब्दों में कहे तो अगर मार्किट में buyer, seller से ज्यादा है तो शेयर की कीमत बढ़ेगी और ठीक उसके विपरीत अगर supply demand से ज्यादा है मतलब seller buyer से ज्यादा है तो शेयर की कीमत घटेगी।

 

अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा की शेयर की demand और supply किस बात पर निर्भर करती है. तो आइये इसका भी कारण जानते है.

 

किसी भी कंपनी के शेयर की demand और supply अनेक बातों पर निर्भर करती है जैसे 

कंपनी की performance कैसे है, कंपनी का  management कैसा है, govt की पालिसी, Economic factors आदि. 

शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए जाते सकते है (How many way you can earn from share market)

शेयर मार्किट से पैसे बनाना आसान नहीं है, अगर शेयर मार्किट का ज्ञान नहीं है और आप शेयर मार्किट से पैसे कमाने की सोच रहे हो तो ये आपके लिए बहुत risky हो सकता है.

 

शेयर मार्किट में तभी आए जब आपको शेयर मार्किट का बेसिक ज्ञान हो और उसके बाद आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के साथ साथ अपना ज्ञान और बढ़ाते रहे तो ये आपके लिए एक बहुत फायदे का सौदा हो सकता है 

 

आइये जानते है की शेयर मार्किट से पैसे कैसे बनते है 

शेयर मार्किट से पैसे बनाने के मुख्य 2 तरीके है 

 

1) Capital appreciation :– इसमें आप शेयर खरीदते है और उसे लम्बे समय के लिए अपने demat अकाउंट में होल्ड करके रखते है और जब खरीदे गए शेयर का मूल्य बढ़ जाने के बाद इसे आप बेचते है तो आपके द्वारा लगाए गए पैसे पर बढ़ कर मिला पैसा आपके लिए मुनाफा होता है  

 

आइये इसे example के जरिये समझते है. मान लिए आपने ABC कंपनी के शेयर 100 रूपये के कीमत पर खरीदा और 2 महीने बाद इस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 150 हो गया तो अब इस शेयर की कीमत आपके द्वारा खरीदे गए क़ीमत से 50 रूपये ज्यादा का है. 

तो इस प्रकार अगर आप इस शेयर को अभी बेच दें तो आपको हर शेयर पर 50 रूपये का मुनाफा होता है.

 


2) Dividend Distribution:- कंपनी को जब मुनाफा होता है तो उस मुनाफे में से कुछ हिस्सा कंपनी अपने shareholders में भी बांटती है. और इस प्रकार shareholders अपने इन्वेस्ट किये रूपये पर dividend लेता है तो उसे मुनाफा होता ही

इस आर्टिकल में आपने समझा की शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? और शेयर मार्केट कैसे काम करता है?.

 

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में सारी बेसिक जानकारी देने का प्रयत्न किया है. परन्तु फिर भी किसी प्रकार कि समस्या हो या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Leave a Comment