हिंदी योगी

what is network marketing business?

Network Marketing क्या है, MLM बिज़नेस क्या है | कैसे शुरू करें Network Marketing Business | क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जाना चाहिए ?

आपने नेटवर्क मार्केटिंग या MLM या कहें डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस के बारें में बहुत सुना होगा। बल्कि आपके ही कोई करीबी दोस्त , रिश्तेदार या आस पड़ोस में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इस बिज़नेस से कभी न कभी जुड़ा होगा या हो सकता है आज भी वह इस बिज़नेस को कर रहा होगा। 

 

लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करता है ? और नेटवर्क मार्केटिंग से आप कैसे पैसा कमा सकते है ? 

 

इन सभी सवालों का जवाब आपको इस ब्लॉग पोस्ट में डिटेल में मिलने वाली है।  यदि इस ब्लॉग पोस्ट के अंत में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को ले कर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाब हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें।  हम आपके सवालों का जवाब देने और आपके सुझाव पर अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे। 


तो चलिए शुरू करते है और जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? : what is the Network Marketing or Multi Level Marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) क्या है?

नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टीलेवल मार्केटिंग (MLM) एक प्रकार का बिज़नेस मॉडल है जिसमे एक सोचे समझे साइंटिफिक प्रोसेस के तहत किसी कंपनी के वस्तु और सेवाओं का लोगो के समूह द्वारा उपभोग (Consume ) और  मार्केटिंग किया जाता है। 

 

नेटवर्क मार्केटिंग को कई नामों से जाना जाता है जैसे Multi Level Marketing (MLM), Chain Marketing, Pyramid Scheme आदि।   

 

जैसा की मैंने पहले भी बताया की MLM एक प्रकार का बिज़नेस मोडल है। इस प्रकार के बिज़नेस में वस्तुओं के निर्माण से ले कर उस वस्तु अथवा सेवाओं के उपभोग तक मिडलमैन अथवा विचौलिया का रोल बहुत कम या ना के बराबर होता है। 

 

और इस कारण वस्तु को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से उसके वास्तविक उपभोक्ता तक पहुंचाने की लागत बहुत कम होती है और लागत की इन्ही कटौती को MLM कंपनियां कमीशन और प्रॉफिट के रूप में अपने सेल्स पर्सन में बांटती है।

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है ?

जब हम एक ट्रेडिशनल बिज़नेस करते है तो हमें मालूम होता है कि एक प्रोडक्ट को उसके उत्पाद से ले कर उसके फाइनल कंस्यूमर तक पहुँचने के लिए प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट- डिस्ट्रीब्यूटर्स – होलसेलर -रिटेलर्स- से गुजरना होता है जिसके कारण प्रोडक्ट की लागत उस प्रोडक्ट के फाइनल कंस्यूमर तक आते -आते बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। 

लेकिन MLM बिज़नेस में ऐसा नहीं होता।  MLM बिज़नेस में एक सेल्स पर्सन को सलाह दी जाती है कि वह अपनी एक टीम बनाए और उस टीम के हर मेंबर को अपनी एक टीम बनाने को कहे जिसे downline कहा जाता है।  

 

👉 यह भी पढ़ें : MODICARE क्या है? जानिए कैसे काम करता है मोदी केयर और आप कैसे कमा सकते है इससे लाखों रुपये।

 

और जिस MLM कंपनी के साथ वे जुड़े है उस कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेस को कंज्यूम करें और उसका प्रमोट करें।

 

इस प्रकार MLM बिज़नेस मॉडल में प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर से  डिस्ट्रीब्यूटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से सीधा कंस्यूमर तक पहुंच जाता है। जिसके कारण प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से फाइनल कंस्यूमर तक पहुंचने की लागत बहुत कम हो जाती है और लागत की यही कटौती सेल्स पर्सन को कमीशन के रूप में बाँट दिया जाता है।

MLM कंपनी को ज्वाइन करने से पहले क्या सावधानी बरते?

जहां एक तरफ MLM बिज़नेस की लोग तारीफ करते है वहीं बहुत से लोग इस बिज़नेस पर कई सवाल उठाते है। 

 

मल्टीलेवल मार्केटिंग अपने आप में एक अच्छी इंडस्ट्री है। विश्व में यह एक बहुत तेजी से बढ़ती हुई इंडस्ट्री है। इतना ही नहीं , इस इंडस्ट्री ने बहुत तेजी से लोगों को दौलतमंद भी बनाया है जिसका ख्वाब हर मिडिल क्लास लोग देखता है। 

 

लेकिन बावजूद इसके लोग क्यों इससे दूर भागते है।  क्यों लोग इसे स्कैम स्कीम कहते है? 

 

बताना चाहूंगा कि यह इंडस्ट्री 2 कारणों से बदनाम है।  एक तो उन कंपनियों के कारण से जो आते ही है इस मकसद से कि लोगो से  नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर जोइनिंग सब्सक्रिप्शन लेंगे और रातों रात फुर्र हो जाएंगे।  दूसरा ऐसे लोगो की वजह से जो इसमें जुड़े तो सही लेकिन सफल नहीं हो पाएं। 

 

ऐसा नहीं है कि सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी फ्रॉड होती है।  बहुत सी अच्छी कंपनियां है जो कई सालों से नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में हैं और लोग उनसे अच्छा प्रॉफिट कमा रहे है और एक कामयाब इंसान है। 

 

इस पैराग्राफ में मैं आपको बताऊंगा कि किस प्रकार एक अच्छी MLM कंपनी का चयन करें और कैसे एक फ्रॉड कंपनी को पहचाने और उनसे बचे।

केसी कंपनी से दूर रहे?

ऐसी सभी कंपनियों से दूर रहे जो मनी सर्कुलेशन करती है। अगर कोई कंपनी आपको कहती है कि हमारी कंपनी से जुड़ने के लिए आपको हमारा एक वेलकम किट लेना होगा जिसके लिए आपको 8000,10000,12000…. रूपये देने होंगे और उसके बदले हमारी कंपनी आपको सूट का कपड़ा , साड़ी , या अन्य वस्तु का पैक देगी और उसके बाद आप हमारी कंपनी से जुड़ जाएंगे और फिर आपको अपने नीचे 2 और लोगो को जोड़ने होंगे और यह वेलकम किट देने होंगे, जिसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा ।

 

ऐसी कंपनी कभी ग्रो नहीं कर सकती जो इस प्रकार का स्कीम लोगो को बेचती है। और ऐसी कंपनी से ही आपको बचना है।

अब बात करते है अच्छी कंपनी कौन सी है।

ऐसी कंपनी जो आपसे किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन या जोइनिंग फीस की डिमांड नहीं करती है  और जिनका बिज़नेस प्रॉपर प्रोडक्ट सेल बेस्ड हो ऐसी कंपनी के साथ आप जुड़ सकते है। 

 

ऐसी कंपनी जो रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं वसूलती हो और कंपनी का खुद का प्रोडक्ट या सर्विसेस हो जिसे बेचने पर आपको कमीशन दिया जाता हो.

 

ऐसी कंपनी लीगल होती है और सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करती है ।  साथ ही यह भी देखे की कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है।  क्या लोग उस कंपनी के प्रोडक्ट को पसंद कर रहे है।  अगर ऐसा है तो आप इस कंपनी के साथ जुड़ सकते है । 

 

कंपनी को ज्वाइन करने से पहले यह भी देखे कंपनी का बिज़नेस मॉडल कैसा है, कंपनी का पिछले 5 -10 सालों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है और कंपनी पर या उस कंपनी के प्रोमोटर या सीईओ पर किसी प्रकार का कोई केस तो नहीं चल रहा है।  कंपनी के ऐसी सभी इनफार्मेशन आप गूगल पर सर्च कर सकते है।

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के फायदे क्या है?

कम लागत में बिज़नेस की शुरुआत

अगर आज के समय में आप कोई भी बिज़नेस करने की सोच रहे हो तो कम से कम आपको 2 लाख – 3 लाख की कैपिटल की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन MLM या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करने में आपको बहुत ही कम लागत की आवश्यकता होती है।  

 

इसमें आपको स्टार्टअप पैक या दूसरे शब्दों में कहें तो सैंपल प्रोडक्ट खरीदने के लिए कुछ रूपये की आवश्यकता पड़ती है.  जिसका उपयोग आप किसी को डेमो देने के लिए करते है । अगर एक एस्टीमेट लागत की बात करूँ तो आप इस बिज़नेस को मात्र 10000 से भी शुरू कर सकते है।

समय की फ्लेक्सिबिलिटी

यदि आप नौकरी करते है या फिर कोई ट्रेडिशनल बिज़नेस करते है तो आपको ऑफिस में समय देना ही पड़ता है और दिन के एक निश्चित समय तक आपको ऑफिस में रहना ही पड़ता है। 

 

लेकिन MLM बिज़नेस में ऐसा नहीं है।  आप अपने पसंद के समय में काम कर सकते है, अपनी पसंद वाले जगह पर जा कर अपना बिज़नेस बिल्ड कर सकते है।  आप चाहे तो देश के बाहर जा कर भी ये MLM बिज़नेस बिल्ड उप कर सकते है । 

अपनी सहूलियत के हिसाब से काम करने की आजादी

किसी भी प्रकार के जॉब में आपके ऊपर आपका बॉस होता है। और आपको उनके कहे अनुसार काम करना होता है।  

 

लेकिन MLM बिज़नेस में आप एम्प्लोयी नहीं होते है. आप एक बिज़नेस पार्टनर होते है।  आपके ऊपर किसी बॉस का प्रेशर नहीं होता।  आप अपने सहूलियत के हिसाब से काम कर सकते है और वो हर फैसला ले सकते है जिससे आपके बिज़नेस में वृद्धि हो सकती है।

वित्तीय आजादी

MLM बिज़नेस में पैसा भले ही देर से मिलना शुरू हो लेकिन आप अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते एक समय बाद इतना पैसा कमाना शुरू कर देते हो जितना कोई सोच भी नहीं सकता।  

 

MLM बिज़नेस ने बहुत से लोगो को दूसरे इंडस्ट्री के मुकाबले बहुत तेजी से करोड़पति बनाया है और एक अलग लाइफस्टाइल दिया है। 

 

आप भी चाहे तो कुछ महीनो या सालों की कड़ी मेहनत के बाद एक शानदार जीवन यापन कर सकते है।

हाई लेवल ट्रेनिंग

MLM या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की सबसे बड़ी खासियत है कि यहाँ आपको ट्रेनिंग इतनी हाई लेवल की मिलती है कि आप कुछ महीनो बाद खुद के अंदर एक अलग इंसान को महसूस करते हो।

 

एक ऐसा इंसान जो उम्मीदों और आत्मविश्वास से भरा है।  कुछ अलग करने का जज्बा लिए दुनिया को एक अलग नजरिए से देखता है। 

 

MLM बिज़नेस की ट्रेनिंग में आपको एक MBA के स्टूडेंट के लेवल की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप रेगुलर तौर पर इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनते है तो आप एक बहुत ही अच्छा सेल्समेन बन सकते है।  एक अच्छा लीडर बन सकते है।

पैसिव इनकम

जब आप कहीं नौकरी करते है या आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो जब तक आप काम करते है तब तक ही आपको पैसा मिलता है लेकिन MLM बिज़नेस में एक बार आपने अपनी एक बढ़िया टीम बना ली तो एक लेवल पर आ कर जिंदगी भर आपको उसका पेआउट मिलता रहता है। 

 

यहाँ तक की भगवान न करें की कल आपके साथ कुछ अनहोनी घट जाती है , तो भी आपके द्वारा बनाई गयी टीम के परफॉरमेंस पर आपके परिवार को पैसा मिलता रहेगा।

Leave a Comment