हिंदी योगी

modicare mlm business

Modicare क्या है? जानिए कैसे काम करता है मोदी केयर और आप कैसे कमा सकते है इससे लाखों रुपये।

Modicare: दोस्तों आज भारत में जहाँ बेरोजगारी अपना पैर पसार रही है वही दूसरी और मोदी केयर जैसी कंपनी युवाओं को रोजगार और अपना व्यवसाय करने का नया अवसर प्रदान कर रही है।

 

कोरोना महामारी के बाद जहाँ बड़ी से बड़ी कंपनियों ने अपने लाखों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया वहीं लोगो ने मोदीकेयर जैसी कंपनी को ज्वाइन कर लाखो रूपये कमाने का फैसला लिया है। 

 

मोदीकेयर ज्वाइन कर आप भी कुछ महीनों की कड़ी मेहनत के साथ लखपति करोड़पति बन सकते है। लेकिन उससे पहले हमें जानना होगा कि मोदी केयर क्या है ? मोदी केयर कैसे काम करता है ? और आप कैसे इससे जुड़ कर लाखो रूपये कमा सकते है ?

Modicare क्या है ?

मोदीकेयर भारत की एक MLM (मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी है जो नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये अपने प्रोडक्ट को कंज्यूमर तक पहुँचती है। 


Modicare भारत की सबसे पहली MLM कंपनी है जिसकी स्थापना 30 मार्च 1996 में समीर मोदी जी के द्वारा की गयी थी।

समीर मोदी देश के जाने माने उद्योगपति श्री के के मोदी के पुत्र है। समीर मोदी का जन्म 15 दिसंबर 1969 में हुआ था। वह मोदी एंटरप्राइजेज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जिसकी स्थापना उनके दादा, गुजरमल मोदी ने 1933 में की थी।

1996 में मोदी केयर की शुरुआत के बाद उन्होंने 2004 में कलरबार कॉस्मेटिक की शुरुआत की जो कि देश की तीसरी सबसे बड़ी कॉस्मेटिक ब्रांड है फिर उन्होंने 2005 में  24Seven रिटेल चैन की शुरुआत की जो कास्मेटिक , ग्रोसरी , होम केयर , पर्सनल केयर, फ़ूड एंड बेवरेज आदि चीजों में डील करती है।

मात्र 1 सेंटर, 7 प्रोडक्ट और 400 कंसल्टेंट के साथ खुलने वाली यह कंपनी आज 40 सेंटर के साथ, 2700 शहरों में अपने लाखों कंसल्टेंट के साथ बहुत तेजी से काम कर रही है । 

👉 यह भी पढ़ें : जानिए फेसबुक से कैसे पैसे कमाए ?

आज के समय में मोदीकेयर 12 केटेगरी पर्सनल केयर , वैलनेस , स्किन केयर ,कास्मेटिक , ज्वेलरी डिप क्लीनर, फ़ूड & बेवरेज, होम केयर, ऑटो  केयर, लांड्री  केयर, टेक्नोलॉजी, एक्सेसरीज और एग्रीकल्चर  के  250 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं का उत्पाद करती है और डायरेक्ट सेलिंग के जरिये अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुँचाती है।

Modicare कैसे काम करता है ?

जैसा की हमने शुरुआत में ही बताया की मोदी केयर एक नेटवर्क मार्केटिंग अथवा MLM आधारित कंपनी है।  मोदी केयर 12 कैटेगरी के 250 से अधिक प्रोडक्ट बनाती है और अपने लाखों कंसल्टेंट के जरिये अपना सामान बेचती है। 

 

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां कभी अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं करती है और ना ही यह कंपनियां किसी डिस्ट्रीब्यूटर , रिटेलर या अन्य बिचौलिए के जरिये अपना सामान ग्राहक तक पहुँचाती है।  

 

तो यह कंपनियां अपना सामान बेचती कैसे है ? आइये समझते है !

 

मोदीकेयर अपने सामान को बेचने के लिए कंसल्टेंट हायर करती है और यही कंसल्टेंट अन्य लोगो को कंसल्टेंट अथवा डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपने टीम में जोड़ते है और मोदी केयर के प्रोडक्ट को खुद भी यूज़ करते है और अपने साथी कंसल्टेंट को भी इस प्रोडक्ट को यूज़ करने की सलाह देते है।  और इसी के बदले कंपनी कंसलटेंट अथवा डिस्ट्रीब्यूटर को कमीशन के रूप में पैसे देते है। 

 

कंसल्टेंट जितना अधिक प्रोडक्ट बेचेगा उतना अधिक उनको कमीशन मिलता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कंसल्टेंट की इनकम उसके और उसके टीम द्वारा किये गए बिज़नेस वॉल्यूम (BV ) पर निर्धारित होती है।

 

मोदी केयर में कई पद निर्धारित किये गए है जैसे की कंसल्टेंट , सीनियर कंसल्टेंट , एसोसिएट सुपरवाइजर , डिप्टी सुपरवाइजर ,  सुपरवाइजर ,डायरेक्टर। 

 

जैसे जैसे आपकी टीम और सेल वॉल्यूम बढ़ता है वैसे वैसे आपका लेवल बढ़ता है और उसी प्रकार आपका इनकम और रॉयल्टी इनकम बढ़ती है। 

 

एक अच्छा कंसल्टेंट मोदी केयर के साथ जुड़ कर महीने के करोड़ रूपये तक की रॉयल्टी कमा सकता है।

Modicare के साथ काम करने के फायदे क्या है ?

1.मोदी केयर देश की कंपनी है और भारत सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए यह कंपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। इसलिए मोदी केयर के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा है कि किसी प्रकार के फ्रॉड होने की सम्भावना नहीं है और आपका भविष्य और पैसा दोनों सुरक्षित है। 

 

2.मोदी केयर या किसी भी MLM कंपनी के साथ आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों प्रकार से काम कर सकते है। आपके पास समय और स्थान की कोई बाउंडेशन नहीं होती है।  अपनी सहूलियत के हिसाब से आप किसी भी समय और कहीं से भी अपना काम कर सकते है। 

 

3.किसी भी MLM कंपनी के अच्छे और बुरे की पहचान उनके साथ काम करने वाले व्यक्ति और कंपनी द्वारा अपने लोगों को देने वाली ट्रेनिंग से होती है। मोदी केयर की बात करें तो यहां आपको एक अच्छी टीम मिलती है , जो हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर रहते है क्योकि कंपनी के प्लान का स्ट्रक्चर ही ऐसा बनाया गया है कि अपलाइन अपने डाउनलाइन कि सहायता से ही आगे बढ़ सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। 

 

4.मोदी केयर अपने कंसल्टेंट को अच्छी ट्रैनिग कि सुविधा प्रदान करती है ताकि वह अपने बिज़नेस को करते वक्त डिमोटिवेट न हो और अपनी अच्छी सेल के साथ अच्छी कमाई  करें।  यहाँ आपकी इनकम ग्रोथ के साथ साथ पर्सनालिटी डेवेलपमेंट भी होती है।  

 

5.इस बिज़नेस को करते हुए आपको विदेश यात्रा का भी मौका मिलता है।  साथ ही आपके ड्रीम कार , ड्रीम हाउस लेने में भी यह कंपनी आपकी मदद करती है। 

 

6.MLM बिज़नेस में सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ कमाने की अपार सम्भावना है लेकिन लागत बहुत कम होती है। मोदी केयर के साथ जुड़ने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई जोइनिंग फीस नहीं देना होता है। 

Modicare से कैसे जुड़े|How To Join Modicare ?

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको मोदी केयर बिज़नेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा और सटीक जानकारी देने का प्रयास किया है।  

 

अब तक हमने जाना की मोदी केयर क्या है? मोदी केयर काम कैसे करता है ? और मोदी केयर से जुड़ने के क्या फायदे है। 

 

अब मै आपको बताऊंगा कि How to Join Modicare? 

 

दोस्तों Modicare से जुड़ना बेहद आसान है। मोदी केयर से जुड़ने के लिए आपसे किसी प्रकार का कोई जोइनिंग फीस नहीं लिया जाता।  आपको सिर्फ कुछ KYC डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्ट्रेशन करने होते है और उसके बाद से ही आप मोदी केयर के कंसल्टेंट बन जाते है और अब आप काम करना शुरू कर सकते है।  

मोदी केयर में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है जिसके लिए आपको    https://www.modicare.com/becomeConsultant.aspx  इस लिंक पर जाना होता है और  सारी डिटेल भरना होता है जहाँ आपसे अपना नाम, पता, बैंक डिटेल जिसमे आपको पेमेंट चाहिए  भरने के लिए बोला जाता है साथ ही आपको KYC के लिए एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ, वैलिड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। 

फॉर्म भरने से पहले एक बात का ध्यान रखे। मोदी केयर से जुड़ने के लिए आपको कम से कम 18 साल का होना अनिवार्य है।  18 साल से कम के लोग मोदी केयर से नहीं जुड़ सकते। क्योकि यह भारत के कानून के खिलाफ है।

Leave a Comment