हिंदी योगी

how to start dropshipping business

How To Start Dropshipping Business In India | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस क्या है ? और ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Dropshipping Business:दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस एक प्रकार का ईकॉमर्स बिज़नेस मॉडल है। यह भारत देश में सबसे लेटेस्ट और ट्रेंडिंग बिज़नेस है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं है।  दुसरे शब्दों में कहें तो यह एक बहुत ही कम लागत में शुरू की जाने वाली बिज़नेस (Low Investment Business Opportunity) है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस की शुरुआत आप मात्र एक कम्प्यूटर, लैपटॉप या फिर एक स्मार्ट फ़ोन के साथ भी कर सकते है और घर बैठे पैसा कमा सकते है। 

 

इस बिज़नेस कि सबसे बड़ी खासियत है कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको न किसी इन्वेंटरी कि आवश्यकता होती है और न ही गोडाउन या वेयर हाउस की। 

 

लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इसके बारे में जान लेना बहुत आवश्यक है। 

 

तो यदि आप भी जानना चाहते है कि ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस क्या है ? और  ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें ? तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम इन सभी सवालों के जवाब डिटेल में जानने कि कोशिश करेंगे और समझेंगे ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस क्या है ? और  ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस क्या है?

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस एक प्रकार का ईकॉमर्स बिज़नेस मॉडल है जिसमे आप अपनी पसंद के सप्लायर के प्रोडक्ट को अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट करते है और उसे ग्राहक को बेचते हो और मुनाफा कमाते हो।

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस की सबसे बड़ी विशेषता है कि इस बिज़नेस में आपको प्रोडक्ट की न तो मैन्युफैक्चरिंग करने की आवश्यकता होती है और ना ही प्रोडक्ट को एडवांस में स्टॉक कर रखने की आवश्यकता होती है। 

 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी बड़ी कैपिटल की आवश्यकता नहीं होती। आप कम लागत में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। 

 

इस बिज़नेस को आप मात्र एक कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप के साथ भी शुरू कर सकते हो। यह बिज़नेस अकेले और घर से भी शुरू किया जा सकता है।

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

यदि ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को ठीक तरीके से किया जाए तो आप इससे बहुत मुनाफा कमा सकते है और  इसमें बहुत जल्द सफल हो सकते है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है।  आप यह काम मात्र 25 – 30  में भी शुरू कर सकते है।  

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करना होता है। जिसके माध्यम से आप सप्लायर अथवा मैन्युफैक्चरर के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे। 

 

अब बात आती है प्रोडक्ट की।  भविष्य में आपके बिज़नेस की चाल आपके प्रोडक्ट की केटेगरी और प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।  इसलिए ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करने से पहले प्रोडक्ट के बारें में रिसर्च कर लें की किस प्रोडक्ट की मांग सबसे ज्यादा है।  



ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए और उसमे सफल होने के लिए सिर्फ प्रोडक्ट का अच्छा होना ही काफी नहीं  होता। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस ईकॉमर्स पर आधारित बिज़नेस है। इसमें आपको ऑनलाइन के माध्यम से अपने ग्राहक तक पहुंचना होता है और उन्हें प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। 

 

प्रोडक्ट के चयन के बाद अब बारी आती है अपने ई कॉमर्स साइट पर प्रोडक्ट की लिस्टिंग और उस प्रोडक्ट के प्रमोशन की।  प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आप सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते है जो की डिजिटल मार्केटिंग का सबसे सस्ता और सबसे प्रभावी तरीका है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में एंटर करने से पहले एक बात का ध्यान जरूर रखें , इस बिज़नेस में सफलता यूँ ही नहीं मिल जाती है।  इसमें सफल होने के लिए आपको पेसेन्स और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।  

 

हर आये दिन कई लोग ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करते है लेकिन जिस तेजी से शुरू करते है उतनी ही तेजी से बंद कर देते है।  कारन है पेसेन्स की कमी।  

 

कोई भी बिज़नेस आपको तुरंत कमा कर नहीं देती।  इसके लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ , प्रोडक्ट की क्वालिटी , प्रमोशन , ग्राहक को प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर भी फोकस करना होता है।  

 

यदि आप इस बिज़नेस को एक रियल बिज़नेस की भांति करते है तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे काम करता है ?

यदि आप Low Investment में अपना कोई बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है। 

 

जैसा की हम जानते है कि किसी भी ट्रेडिशनल बिज़नेस को शुरू करने के लिए हमें प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करवानी होती है, या फिर हमें एडवांस में प्रोडक्ट को स्टोर करके रखना होता है l

 

लेकिन ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस नए जमाने का बिज़नेस मॉडल है।  इसमें आपको प्रोडक्ट कि मैन्युफैक्चरिंग या प्रोडक्ट को पहले से स्टोर करके रखने कि आवश्यकता नहीं होती।  

 

और आर्डर मिलने पर न ही आपको इस बात कि टेंशन रहती है कि आपको पैकिंग करनी है और आर्डर डिलीवर करनी है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में आपको मात्र आर्डर लाना होता है।  बाकी का सभी कार्य आपके सप्लायर करते है। जिसके बदले में वे आपसे सर्विस चार्ज करते है और इसी  वजह से आपके ऑर्डर पर मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत कम होता है। 

 

लेकिन यदि आपका प्रोडक्ट यूनिक है और उसकी मार्किट में डिमांड ज्यादा है तो मार्जिन कम होने के बावजूद आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस एक ईकॉमर्स बिज़नेस मॉडल है।  इसमें एक कंपनी खुद कि ईकॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से अपने द्वारा चयनित सप्लायर के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है।  और आर्डर आने पर सप्लायर को ऑर्डर की डिटेल जैसे कस्टमर नाम , एड्रेस, मोबाइल नंबर , प्रोडक्ट डिटेल आदि मेल अथवा व्हाट्सएप के जरिये देना होता है।  

 

👉यह भी पढ़ें: जानिए घर बैठे व्हाट्सप्प से कैसे करें कमाई 

 

उसके बाद सप्लायर उस ऑर्डर को आपके कंपनी के लेबल के साथ पैकिंग करवाता है और अपने डिलीवरी पार्टनर के साथ प्रोडक्ट को कस्टमर के घर तक पहुंचाता  है।  

 

प्रोडक्ट की डिलीवरी के बाद प्रोडक्ट की कॉस्ट , पैकिंग कॉस्ट , डिलीवरी कॉस्ट आदि चार्ज काट कर बांकी का मार्जिन सप्लायर द्वारा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। जो की आपका प्रॉफिट कहलाता है।

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के क्या फायदे है ?

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के कई फायदे है जिसे हम निचे दिए गए वाक्यों से समझेंगे। 

 

किसी भी प्रकार की  ट्रडिशनल बिज़नेस शुरू करने के लिए हमें बहुत पैसो की जरुरत होती है लेकिन ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस एक low cost investment business opportunity है।  जिसे कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को पार्ट टाइम में भी किया जा सकता है।  यदि आप स्टूडेंट है या हाउसवाइफ है तो आप भी इस कम को शुरू कर सकते हो और एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हो। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको प्रोडक्ट को एडवांस में खरीद कर नहीं रखना होता।  आर्डर आने पर आप आर्डर की डिटेल आपको सप्लायर को मेल करना होता है  जिसकी पैकिंग से ले कर प्रोडक्ट की डिलीवरी तक का काम सप्लायर देखते है।  इससे बिज़नेस को शुरू  करने के लिए प्रोडक्ट की लागत की टेंशन आपको नहीं रहती। 

 

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कहीं ऑफिस लेने की आवश्यकता नहीं होती।  यह काम आप घर बैठे बैठे भी कर सकते है। 

 

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस एक ईकॉमर्स आधारित बिज़नेस मॉडल है।  और ईकॉमर्स की वजह से आपके कस्टमर न केवल भारत में होते है बल्कि आप अपने घर बैठे बैठे विदेशों में भी अपने कस्टमर को टारगेट कर सकते हो।

Leave a Comment