हिंदी योगी

what is affiliate marketing in hindi

Affiliate Marketing क्या है ? कैसे शुरू करें Affiliate Marketing?

दोस्तों, इंटरनेट आज के समय में पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बन चुका है।  आज हर कोई खुद को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाना चाहता है और अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस प्रदान करना चाहता है। 

 

आज इंटरनेट का उपयोग कर कई प्रकार से बिज़नेस किया जा सकता है और पैसे कमाया जा सकता है जिनमे से सबसे मशहूर और प्रॉफिटेबल तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग। 

 

Affiliate Marketing  एक प्रोसेस है किसी कंपनी के प्रोडक्ट को इंटरनेट के माध्यम से ग्राहकों को कंसल्ट करने और बेचने का। 


इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे Affiliate Marketing की और जानेंगे Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing कैसे काम करती है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे और कितना कमा सकते है ? Affiliate Marketing करने के फायदे ?

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing एक तरीका है किसी ई कॉमर्स कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन source जैसे ब्लॉग, यूट्यूब , वेबसाइट आदि के माध्यम से मार्केटिंग करने का। और जब कोई Visitor आपके ब्लॉग, यूट्यूब या वेबसाइट पर आ कर वह प्रोडक्ट खरीदता है तब आपको बदले में कमीशन मिलता है। 

 

कमीशन की रकम आपके द्वारा मार्केटिंग की जाने वाली वस्तु अथवा सेवा पर निर्भर करती है। लेकिन यदि आपका ब्लॉग बहुत पॉपुलर है और ब्लॉग पर बहुत अधिक ट्रैफिक है तो यक़ीन मानिये आपको यह रकम लाखों रूपये महीना हो सकती है। 

 

बहुत सी ईकॉमर्स कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहक तक अपनी पहुंच और अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए Affiliate Program चलाती है जिनमे से मुख्य कंपनी है अमेज़न , फ्लिपकार्ट , स्नेपडील। 

 

हमारे भारत जैसे देशो में जहाँ की जनसँख्या सवा सौ करोड़ है Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाने की बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी है।  मौजूदा समय में भारत में लगभग 575 मिलियन इंटरनेट यूजर है,  जो की साल दर साल बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है।

 

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आप घर बैठे पार्ट टाइम इनकम भी कर सकते है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

जैसा की हम जान चुके है कि Affiliate Marketing एक प्रक्रिया है किसी ई कॉमर्स कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग , यूट्यूब अथवा अन्य ऑनलाइन सॉर्स के जरिये प्रमोट करने का।  अब आइये जानते है कि Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

 

आज के समय में हर बिजनेसमैन, दुकानदार, रेस्टोरेंट यहाँ तक कि होटल इंडस्ट्री भी ऑनलाइन के माध्यम से अपनी वस्तुओं और सेवाओं को अपने ग्राहकों तक पहुंचा रही है। 

 

और जब अधिक लोग एक ही प्रकार के बिज़नेस मॉडल में एंट्री करने लगते है तो कम्पटीशन बढ़ जाता है और इसलिए हर ईकॉमर्स कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुँच बनाना चाहती है और इसी मकसद से ईकॉमर्स कम्पनिया Affiliate Program चलाती है। 


ऐसे में ऐसे लोगों के सामने पैसे कमाने कि बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी होती है जो अपने ब्लॉग, यूट्यूब और सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिये अधिक से अधिक लोगो के संपर्क में होते है। ऐसे लोग Affiliate Program चलाने वाली कंपनियों के साथ जुड़ कर उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज का Affiliate Link अपनी वेबसाइट , यूट्यूब , ब्लॉग आदि पर अटैच्ड करते है।  और जब कोई विजिटर उनके ब्लॉग अथवा यूट्यूब पर आ कर उन प्रोडक्ट को खरीदते है तब ब्लॉग और यूट्यूब चैनल के मालिक को कमीशन दिया जाता है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे और कितना कमा सकते है

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना कोई ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, फेसबुक पेज आदि होनी चाहिए जिसके जरिये आप Affiliate Program चलाने वाली  कंपनी के साथ जुड़ कर उनके प्रोडक्ट के Affiliate Link को अपने ऑनलाइन सॉर्स ( ब्लॉग, यूट्यूब, वेबसाइट आदि ) के साथ अटैच्ड कर सकते हो। 

 

ध्यान रहे कि Affiliate Marketing के जरिये आपको कमीशन के रूप में पैसे मिलते है और ये कमीशन तभी मिलता है जब कोई Visitor आपके ब्लॉग पर आ कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है। इसलिए जितना अधिक ट्रैफिक आपके ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल पर होगा उतना अधिक आपकी कमाई होने के चांस होते है। 

 

अगर हम बात करें कि कितने पैसे Affiliate Marketing के जरिये कमा सकते है तो में बताना चाहूंगा कि कोई लिमिट नहीं है Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाने की। 

 

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये कितने पैसे आप कमा सकते है यह बात आपके ब्लॉग के niche अथवा ब्लॉग टॉपिक और उस ब्लॉग के ट्रैफिक पर निर्भर करता है। 

 

एक बार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने शुरू हो गए तो आप अच्छा पैसे कमा सकते हो।  बहुत से ब्लॉगर ऐसे है जो सिर्फ Affiliate Marketing के जरिये करोड़ों रूपये महीना कमा रहे है।

Affiliate Marketing कौन कर सकता है ?

आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है। और एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।  

 

इस काम को कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता यूँ ही नहीं मिल जाती है।  

 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, अथवा फेसबुक पेज जैसे कोई ऑनलाइन सॉर्स बनाना होगा।   और फिर इसकी ऑनलाइन मार्केटिंग करनी होगी, जिसके जरिये लोग आपके ब्लॉग आदि से जुड़ेंगे।  और उसके बाद आप किसी भी अच्छी Affiliate Program चलाने वाली कंपनी के साथ जुड़ कर Affiliate Marketing शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है। 

 

और ये सब करने के लिए बहुत अधिक मेहनत और पैसेन्स की आवश्यकता होती है।  और यदि आपके अंदर ये गुण है तो आप Affiliate Marketing आराम से कर सकते है।

Affiliate Marketing करने के फायदे ?

Affiliate Marketing के कई फायदे है जिसे हम नीचे दिए वाक्यों से समझने की कोशिश करेंगे 

 

पैसिव इनकम : जो व्यक्ति passive income चाहते है उनके लिए Affiliate Marketing बहुत अच्छा जरिया है पैसे कमाने का। Affiliate Marketing में आपको एक बार कड़ी मेहनत करनी होती है उसके बाद आपको Affiliate Marketing से रेगुलर इनकम होती रहती है। 

 

पार्ट टाइम में इनकम:  Affiliate Marketing पार्ट टाइम में इनकम करने का सबसे अच्छा तरीका है।  जब आप ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल बनाते हो तो आपको उस पर कंटेंट डालने के लिए 9 – 5 की जॉब नहीं करनी होगी।  आप इसे करने के लिए अपनी सहूलियत के हिसाब से काम करने के घंटे और समय का चयन कर सकते है। 

 

साइड इनकम ऑप्शन : यदि आप स्टूडेंट हैं या आप कहीं जॉब कर रहे है और साइड इनकम चाहते है तो Affiliate Marketing आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है साइड इनकम के लिए। 


अपनी मर्जी की जगह से काम करने की आजादी : यदि आप Affiliate Marketing से इनकम करना चाहते है तो यह जरूरी नहीं की आपको ऑफिस जा  कर ही काम करना होगा।  आप अपनी पसंद के जगह से यह काम शुरू कर सकते हो।  यदि आपको घूमना पसंद है तो आप चाहे तो ट्रैवल के दौरान भी इस काम को आराम से कर सकते है।

Leave a Comment