हिंदी योगी

top network marketing company in india

Top 5 Network Marketing Company In India | जानिए भारत के टॉप 5 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है ? और कौन सी MLM कंपनी आपके लिए बेस्ट है?

MLM कंपनी या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस बहुत तेजी से उभरती हुई इंडस्ट्री है। खासकर कोरोना काल में यह इंडस्ट्री और तेजी से बढ़ी है, जब बहुत सी कंपनियों ने कोरोना महामारी के कारण अपने बहुत से कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।  ऐसे समय में नेटवर्क मार्केटिंग ऐसे लोगों के लिए एक आशा की नई किरण साबित हुई है। 

 

अगर आप भी इस इंडस्ट्री में अपना करिअर बनाना चाहते है तो यह एक अच्छा समय है इस इंडस्ट्री के साथ जुड़ने का। 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे बेस्ट 5 नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस (Best 5 Network Marketing Business) के बारे में जिसके साथ जुड़ कर आप भी  बिज़नेस कर सकते है और एक बेहतरीन जिंदगी जी सकते है। 

 

👉 यह भी पढ़ें : घर से शुरू करें यह काम और कमाए हर महीने 25K – 30K

 

लेकिन उससे पहले आपको समझना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस क्या है? और किन लोगो के लिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस सही है

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक सोची समझी साइंटिफिक फिलोसोफी है किसी प्रोडक्ट को उसके फाइनल कंज्यूमर तक पहुंचाने की। नेटवर्क मार्केटिंग या MLM बिज़नेस में डिस्ट्रीब्यूटर्स सीधे मैन्युफैक्चरर से सामान खरीदते है और ग्राहक तक पहुंचाते है। 

 

लेकिन क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपके लिए सही है ?  इस सवाल का जवाब इस बात से समझिये कि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस  डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क पर डिपेंड करता है। इस बिज़नेस में जितना बड़ा आपका नेटवर्क होगा उतना अधिक फायदा आपको होगा।  

 

तो यदि आपको लोगों से मिलना, नए दोस्त बनाना, नए-नए लोगो से बातें करना अच्छा लगता है तो यह बिज़नेस आपके लिए है। थोड़ा सा अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर काम करने के बाद आप इस बिज़नेस में बहुत जल्द सफल हो सकते हैं।  

 

आज के समय में देश में लगभग 50 से अधिक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है। लेकिन कौन सी कंपनी बेहतर है नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आने से पहले यह बात जानना किसी के भी लिए बहुत आवश्यक है। 

 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बेस्ट 5 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (Best 5 Network Marketing Company)  के बारे में बताएंगे जिनके साथ जुड़ कर आप एक अच्छा लीडर बन सकते है और एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन जी सकते है ।

1. Amway India

Amway एक US बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसकी स्थापना Jay Van Andel और  Rich Davos द्वारा 1959 में अमेरिका के मिशिगन में की गयी थी।  

 

Amway India एमवे की सब्सिडियरी कंपनी है जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कम्पनियों में से एक है। यह कंपनी FMGC प्रोडक्ट का उत्पाद करती है। 

 

जो मुख्यतः 5 कैटेगरी वेलनेस , होम केयर , ब्यूटी केयर , पर्सनल केयर और नुट्रिशन के 140 से ज्यादा प्रोडक्ट में डील करती है। जिनमें न्यूट्रीलाइट सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट है। 

 

Amway India में मौजूदा समय में लगभग 650000 से ज्यादा एक्टिव डायरेक्ट सेलर है और 500 से अधिक फुल टाइम कर्मचारी है। 

 

Amway India में रजिस्ट्रेशन फ्री है।  रजिस्ट्रेशन के समय आपको Address Proof, ID Proof, Bank Detail की आवश्यकता होती है 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है 

https://www.amway.in/login/aboregister1

2. Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited

एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में एक जाना  माना ब्रांड है।  यह कंपनी अपनी प्रोडक्ट की गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।  

 

एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 2013 में चेन्नई में हुई थी । यह कंपनी मुख्य रूप से FMCG  और हेल्थ केयर सेगमेंट के लगभग 200 से अधिक प्रोडक्ट में डील करती है। 

 

एमआई लाइफस्टाइल 6 कैटेगरी के प्रोडक्ट को बेचती है जो कि इस प्रकार है : हेल्थ केयर , होम केयर , न्यूट्रिशन , होम केयर , बॉडी केयर , एग्रो केयर।  

कंपनी का हमेशा से प्रयास रहा है कि वह अपने ग्राहकों को उत्तम क्वालिटी के उत्पाद और सेवा प्रदान करें।

 

यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस से जुड़ने का विचार कर रहे है और आपको फिटनेस और हेल्थ केयर को ले कर थोड़ा सा भी इंटरेस्ट है तो आप एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ सकते है और इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन कर अपना एक इंडिपेंडेट बिज़नेस बिल्ड कर सकते है 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.milifestylemarketing.com/Registration.aspx पर जा सकते है

3. Modicare

मोदीकेयर भारत की प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है।  इसकी शुरुआत केवल एक सेंटर 7 प्रोडक्ट और 400 कंसलटेंट के साथ  30 मार्च 1996 में हुई थी जिसकी स्थापना समीर मोदी ने की थी। 

 

आज यह एक बहुत बड़ी ISO 9001:2015 सर्टिफाइड आर्गेनाइजेशन है जिसके साथ लाखों लोग जुड़े हुए है और अपने सपनो को साकार कर रहे है। मोदीकेयर भारत की कंपनी है जो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मॉडल पर आधारित है।  

 

मौजूदा समय में यह 12 केटेगरी पर्सनल केयर , वैलनेस , स्किन केयर ,कास्मेटिक , ज्वेलरी , फ़ूड  & बेवरेज, होम केयर , ऑटो  केयर , लांड्री  केयर , टेक्नोलॉजी , एक्सेसरीज और  एग्रीकल्चर  के  250 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं का उत्पाद करती है और डायरेक्ट सेलिंग के जरिये अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुँचाती है।  

 

यदि आप भी मोदी केयर कंसलटेंट बनना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते है और खुद को मोदी केयर के साथ रजिस्टर कर मोदी केयर कंसलटेंट बन सकते है ।  

https://www.modicare.com/becomeConsultant.aspx 

 

मोदी केयर से जुड़ते समय आपको कुछ डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है:-  

पैन कार्ड, बैंक डिटेल, एड्रेस प्रूफ, आई डी प्रूफ, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर

4. Herbalife

हर्बललाइफ एक ग्लोबल न्यूट्रिशन कंपनी है जो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मॉडल के तहत अपना प्रोडक्ट ग्राहकों को बेचती है ।  हर्बालाइफ की स्थापना 1980 में मार्क रेनॉल्ड्स ह्यूजेस ने की थी और इसका मुख्यालय जॉर्ज टाउन, केमैन आइलैंड्स में है।

 

हर्बल लाइफ का मुख्य उद्देश्य न्यूट्रिशन और वेट मैनेजमेंट सप्लीमेंट प्रोडक्ट के साथ लोगों के स्वास्थ्य में सुधार कर उनकी पर्सनल जिंदगी को बेहतर बनाना है। 

 

हर्बल लाइफ ने प्रोटीन शेक के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की थी जो अब  90 से अधिक देशों में लगभग 8000 कर्मचारी के साथ काम करता है।

5. Vestige

वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड बहुत तेजी से उभरती हुई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से एक वर्ल्ड क्लास हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट में डील करती है। वेस्टीज मार्केटिंग की शुरुआत 2004 में हुई थी। 

 

अगर वेस्टीज के प्रोडक्ट की बात करें तो यह लगभग 250 प्रोडक्ट्स के साथ  हेल्थ  केयर, पर्सनल  केयर , मेन ग्रूमिंग, कॉस्मेटिक , ओरल  केयर , होम  हाइजीन , एग्रीकल्चर , होम  एप्लायंसेज  और  आयुर्वेदिक  प्रोप्राइटरी  मेडिसिन केटेगरी में डील करती है। 

 

 वेस्टीज एक ISO 9001-2015 सर्टिफाइड कंपनी है जिसके दुनिया भर में  47 ऑफिस और 1500 से अधिक कलेक्शन सेंटर है। वेस्टीज अपने सदस्यों को अपनी शर्तों पर अपने जीवन का नेतृत्व करने के अवसर के साथ सशक्त बनाने में विश्वास करता है।

Leave a Comment