हिंदी योगी

Top 10 Richest Man In The World-2020

जानिए दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है और क्या काम करते है वो -Top 10 Richest Man In The World-2020

कोरोना वायरस की वजह से जहा दुनिया की अर्थव्यवस्था की वृद्धि में गिरावट आई है, लाखों लोग बेरोजगार हुए है वही दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सम्पति में इजाफ़ा हुआ है. 

 

जहाँ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर और  200 अरब डॉलर की सम्पति वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बने, वही मुकेश अम्बानी भारत के पहले व्यक्ति बने जो दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों  (Top 5 Richest Person) की सूचि में  है



आइये इस आर्टिकल में जानते है की दुनिया के दस सबसे अमीर व्यक्ति कौन है और वे क्या काम करते है

जेफ बेजोस

नेटवर्थ:-  205  बिलियन डॉलर  

जेफ बेजोस अमेजन के फाउंडर और सीईओ है. 56 साल के जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, और साथ ही वे  इतिहास के एकलौते व्यक्ति है जिनकी सम्पति 200 अरब डॉलर को पार कर चुकी है. जेफ बेजोस एक बिज़नेस मैन के साथ साथ एक निवेशक भी है. 

 

जेफ बेजोस का जन्म 12 जनवरी 1964 में न्यू मैक्सिको, U.S में हुआ था. उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिक इंजीनियर में स्नातक किया है. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कई जगह नौकरी भी की और फिर  जुलाई 1994 में नौकरी से रिजाइन दे कर अमेज़न की शुरुआत की.

#2 बिल गेट्स

बिल गेट्स

नेटवर्थ 117 अरब डॉलर (बिलियन डॉलर)

बिल गेट्स को कौन नहीं जानता। सबसे लम्बे समय तक (1995 -2008) विश्व के सबसे अमीर की लिस्ट में पहले नंबर पर बने रहने वाले पहले व्यक्ति है बिल गेट्स। 

 

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका के वाशिंगटन में हुआ था. बिल गेट्स एक सॉफ्टवेयर डेवलपर, इन्वेस्टर और एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन है, जिन्होंने अप्रैल 1975 में अपने स्कूल के मित्र पॉल एलन के साथ मिल कर टेक्नोलोजी कंपनी  माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की.

 

बिल गेट्स 13 सालों विश्व में सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में पहले पायदान पर थे और अब वो जेफ बेजोस के बाद विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है. 

बिल गेट एक चेरिटेबल संस्था भी चलाते है जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स नाम से जाना जाता है. यह विश्व की सबसे बड़ी निजी चेरिटेबल संस्थानों में से एक है जो स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में  सुधार करने का काम करती है.

#3 बर्नार्ड अरनॉल्ट

top 10 richest man in the world

नेटवर्थ 113.9  बिलियन डॉलर  

बर्नार्ड अरनॉल्ट लग्जरी गुड्स कंपनी LVHM के चैयरमेन और सीईओ है. बर्नार्ड 113.9 अरब डॉलर के साथ विश्व में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है.

 

बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म एक बिज़नेस परिवार में 5 मार्च 1949 में फ्रांस के रूबिक्स (Roubaix) में हुआ था. अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. 

 

ग्रेजुएशन के बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट अपने पिता की कंपनी में पिता के साथ ही काम करने लगे और फिर 1987 में वो लग्ज़री गुड्स कंपनी LVMH में आ गए  

 

इसके बाद उन्होंने कई और कंपनी जैसे  Boo.com, libertysurf, Zebank में भी निवेश किया।  बर्नार्ड फ्रांस के इकलौते व्यक्ति है जो टॉप 10 अमीर व्यक्ति की सूची (Top Ten Richest Person in The World) में आते है.

#4 मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग

नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर

मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सीईओ व संस्थापक है. उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में जून 2004 में फेसबुक की स्थापना की थी. आज मार्क 102 बिलियन डॉलर के साथ विश्व के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति है.

 

मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क में हुआ था. मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही प्रोग्रामिंग सीखने का बहुत शौक था. और उनके इसी शौक को पूरा करने के लिए उनके पिता एडवर्ड जकरबर्ग ने मार्क के लिए घर पर ही कंप्यूटर और कंप्यूटर के टीचर की व्यवस्था की. 

 

मार्क जुकरबर्ग अपने कॉलेज के दिनों में ही  “द फेसबुक”  नामक सोशल साइट का निर्माण कर लिया था,  जिसे बाद में फेसबुक नाम दिया गया. आज फेसबुक के पास 2.45 बिलियन एक्टिव यूजर है.

#5 एलोन मस्क

एलोन मस्क

नेटवर्थ 101 बिलियन डॉलर 

एलोन मस्क टॉप रिचेस्ट व्यक्ति की सूची में पांचवें स्थान पर आते है. वे एक इंजीनियर, इन्वेस्टर, एंटरप्रेन्योर और एक बिजनेसमैन है. 

 

कई बड़ी कंपनियों के फाउंडर और सीईओ है एलोन मस्क जिनमे से Tesla, Spacex प्रमुख है. इससे पहले एलोन मस्क  Zip2, Paypal, X.com , The Boring Company के फाउंडर रह चुके है.

 

एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. उन्होंने सन 1997 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी जब की 1995 में अपनी पहली कंपनी Zip2 की स्थापना की थी.

#6 मुकेश अम्बानी

मुकेश अम्बानी

नेटवर्थ  81.5 बिलियन डॉलर 

मुकेश अंबानी को कौन नहीं जनता। 2016 में फ्री 4G फ़ोन सेवा jio को शुरू करके, सबको चौका दिया था. उसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपनी इंटरनेट और कॉल सेवाएं सस्ती करनी पड़ी.  

 

मुकेश अंबानी  रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन है और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ अब विश्व के छठे सबसे अमीर व्यक्ति भी है.

 

रिलायंस इंडस्ट्री की शुरुआत 1966 में मुकेश अंबानी जी के पिता धीरजलाल हीराचंद अंबानी जी ने की थी. धीरजलाल हीराचंद अंबानी को धीरूभाई अंबानी के नाम से जाना जाता है,.

 

अब मुकेश अंबानी आयल एंड गैस और टेलीकॉम के अलावा ऑनलाइन रीटेल सेक्टर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके है.

#7 वॉरेन बफेट

वॉरेन बफेट

नेटवर्थ 79.2 बिलियन डॉलर

वॉरेन बफेट का पूरा नाम वॉरेन एडवर्ड बफेट है. वॉरेन एडवर्ड बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को हुआ  था। पिता एक शेयर ब्रोकर थे और इसलिए वॉरेन बफेट को छोटी उम्र से  ही शेयर मार्केट का ज्ञान होने लगा था. 

 

मात्र 11 साल की उम्र से ही शेयर में निवेश करने लगे थे वॉरेन बफेट। आज वे एक अमेरिकी निवेशक और बिजनेसमैन है जो बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ है. 

 

वॉरेन बफ़ेट को शेयर मार्केट का जादूगर कहा जाता है, वह सबसे सफ़ल निवेशक के साथ साथ सबसे बड़े दानी भी है. वह अपनी कमाई का ज़्यादातर हिस्सा चैरिटी के लिए दे देते है. 

 

मात्र 14  साल की उम्र में बफेट ने अपना आयकर विवरण (Income Tax) दायर किया था.आज वारेन बफेट 79.2 बिलियन डॉलर के साथ विश्व के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति है.

#8 स्टीव बामर

स्टीव बामर

नेटवर्थ 76.4 बिलियन

स्टीव बामर का जन्म 24 मार्च 1956 को U.S के Detroit में हुआ था. वह एक अमेरिकी बिज़नेस मैन और इन्वेस्टर है. स्टीव बामर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पूर्व सीईओ रह चुके है. उन्होंने 2000 से 20014 तक कंपनी का नेतृत्व किया।

 

वर्तमान में स्टीव बामर Los Angeles Clippers of the National Basketball Association (NBA) के मालिक है. और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में उनका 8वां स्थान है.

#9 लैरी पेज

लैरी पेज

नेटवर्थ 71.3 बिलियन डॉलर 

लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को मिशिगन में हुआ था. लैरी पेज दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति है. वह एक कंप्यूटर साइंटिस्ट, इन्वेस्टर और इंटरनेट एंटरप्रेन्योर है.

 

सन 1998 में लैरी पेज ने अपने कॉलेज के मित्र सर्गेई ब्रिन के साथ मिल कर गूगल की ख़ोज की थी.  गूगल पेज रैंक एल्गोरिथ्म  की खोज भी लैरी पेज ने ही की थी.

#10 सर्गेई ब्रिन

सर्गेई ब्रिन

नेटवर्थ 69.1 बिलियन  डॉलर

सर्गेई ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को मॉस्को में हुआ था, सर्गेई ब्रिन ने लैरी पेज के साथ मिल कर गूगल की स्थापना की थी और गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc के अध्यक्ष (president) भी रह चुके है. 

 

सर्गेई ब्रिन एक कंप्यूटर साइंटिस्ट, इन्वेस्टर और इंटरनेट एंटरप्रेन्योर है.सर्गेई ब्रिन  69.1 बिलियन  नेटवर्थ  के साथ दुनिया के दसवें सबसे अमीर व्यक्ति है.

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने 2020 में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगो की सूची (Top 10 Richest Man In The World 2020)  के बारे में बताया। दी गयी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार है.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सूची में अमीर लोगो के नाम समय अनुसार बदलते रहते है. इस आर्टिकल में दिए गए सभी इनफार्मेशन वर्तमान में प्रकाशित  दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची Bloomberg Billionaires Index के अनुसार है. अगर इस आर्टिकल में किसी प्रकार की त्रुटि रह गयी हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते है, हम उस त्रुटि को सुधारने की अवश्य कोशिश करेंगे।

 

धन्यवाद

Leave a Comment