हिंदी योगी

new business ideas in hindi

Small Business Ideas 2023: कम पैसे में शुरू करें ये बिज़नेस, कुछ ही महीनो में शुरू होगी लाखो की कमाई।

एक छोटा और लाभदायक बिज़नेस (Small Business Ideas in Hindi) शुरू करने के लिए एक अच्छे आइडियाज का होना बहुत जरुरी है।  भारत में हर साल हजारों की संख्या में बिज़नेस शुरू हो रहे है क्योकिं आज के समय में लोग दूसरों के लिए काम करने के बजाय खुद के लिए कुछ नया करना चाहते है ताकि देश की तर्रकी में अपना योगदान दे सके और दूसरो के लिए जॉब क्रिएट कर सके।

Small Business Ideas in Hindi: दोस्तों समय बदल रहा है। युवाओं का रुझान अब नौकरी के बजाय खुद का बिज़नेस और स्टार्टअप शुरू करने की और बढ़ रहा है। लेकिन कुछ तबका ऐसा है जो पैसे की कमी के कारण चाह कर भी अपना बिज़नेस शुरू करने में असक्षम है। क्योकि ज्यादातर लोगो का मानना है की बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत होती है , जो कि पूरी तरह सही नहीं है। 

किसी भी बिज़नेस कि शुरुआत करने के लिए आपको एक अच्छे आइडियाज और नॉलेज की आवश्यकता होती है फिर यदि आपके पास कम पैसे भी है तो भी एक छोटे और प्रॉफिटेबल बिज़नेस (New Business ideas in Hindi) कि शुरुआत की जा सकती है। 

यदि आप भी अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है और एक अच्छे बिज़नेस आइडियाज की तलाश में है तो आप बिलकुल ठीक जगह आये है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको 2023 के लिए नए स्माल बिज़नेस आइडियाज (New Business Ideas in Hindi) के बारे में बताएंगे जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते है जिससे आप कुछ महीनो में ही लाखो की कमाई कर सकते है।

Small Business Ideas in Hindi

घर में पार्टी हो, बर्थडे हो, त्यौहार हो या फिर शादी-ब्याह हो फूलो की आवश्यकता हर जगह होती है। ऐसे में बाजार में पूरे साल फूलो की डिमांड बनी रहती है। फूलों का बिज़नेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है।  कम लागत में स्माल बिज़नेस की तलाश में है तो यह बिज़नेस आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। 

इस बिज़नेस में दुकान की लोकेशन बहुत मायने रखती है। इसलिए बिज़नेस शुरू करते समय दुकान की लोकेशन का काश ध्यान रखे।

2. आइसक्रीम की दुकान खोले

गर्मी आने वाली है और इस मौसम आइसक्रीम की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में बच्चे, बूढ़े, जवान हर व्यक्ति को आइसक्रीम पसंद होती है।

इसके अलावा पार्टियों और शादी-व्याह में भी आइसक्रीम की काफी अच्छी डिमांड रहती है। और आपके लिए ये एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है कम लागत में काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस शुरू करने की।

आइसक्रीम के बिज़नेस में रिस्क और कम्पटीशन दोनों ही कम है और प्रॉफिट ज्यादा है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ी सी आइसक्रीम बनाने की नॉलेज की आवश्यकता है जो की आप किसी भी अनुभवी व्यक्ति से या फिर ऑनलाइन यूट्यूब से सीख सकते है और अपना खुद का एक बढ़िया बिज़नेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़ें: 6 Passive Income Ideas in हिंदी

3. आर्टिफीसियल और फैशनेबल ज्वेलरी स्टोर खोलें

प्राचीन काल से ही हमारे देश में गहनों (Jewelry) की काफी एहमियत है। महिलाओ को सजना सवरना बहुत अच्छा लगता है। और गहने पहनने के बाद हर उम्र की महिलाये काफी सुन्दर दिखती है।  इस कारण गहनों का चलन हमारे देश में पूरे साल रहता है। इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती। 

वैसे तो महिलाए कीमती धातु जैसे सोना, चाँदी, हीरे आदि से बने गहने अधिक पसंद करती है लेकिन इनकी कीमत इतनी अधिक होती है कि हर किसी के लिए ये गहने खरीदना मुमकिन नहीं हो पाता।  ऊपर से इन गहनों के खोने और चोरी होने के रिस्क भी अधिक रहता है इसलिए आर्टिफीसियल ज्वेलरी एक बेहतर ऑप्शन होता है महिलाओ के लिए। ऐसे में आर्टिफीसियल ज्वेलरी कि डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है खासकर शादी व्याह के मौको पर।   

तो यदि आप भी कम लागत में खुद का कोई बिज़नेस (Chota Business Idea)  करने की सोच रहे है तो आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस बिज़नेस में कम्पटीशन अधिक है।  इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको अच्छे से मार्किट रिसर्च कर लेना बेहतर होगा।

4. फलों की दुकान खोलें

फल हमारे दैनिक आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह हमारे शरीर में काफी महत्वपूर्ण पोषक तत्व जैसे  प्रोटीन, विटामिन,फाइबर,आदि की आपूर्ति के लिए आवश्यक हैं। आज लोग अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखते हैं, जिसके कारण बाजार में फलों की मांग बढ़ गई है।

यदि आप कम लागत में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो फलों का व्यवसाय एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि यह व्यवसाय बहुत कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और बदले में आपको अच्छी आमदनी दे सकता है।

इस बिज़नेस को कही से भी शुरू किया जा  सकता है। आप जहां रह रहें है उस एरिया में या फिर उस एरिया कि मंडी में भी आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

5. ट्रेवल एजेंसी शुरू करें

घूमना फिरना हर व्यक्ति का शौक होता है। इसके लिए व्यक्ति अनगिनत पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार रहता है। आप भी इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी खुद कि एक ट्रेवल एजेंसी खोल सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

इस बिज़नेस को अधिकतम 50 हजार रूपये की लागत में भी शुरू किया जा सकता है। ट्रेवल एजेंसी खोलने के लिए आपको ट्रवेल डेस्टिनेशन से सम्बन्धिक अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप अपने क्लाइंट को उनके सुखद यात्रा के लिए अच्छी जानकारी दे  सके। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप, इंटरनेट, और कुछ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। शुरुआत में आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद जैसे-जैसे आपके क्लाइंट बनते जाएंगे आपका मुनाफा भी बढ़ेगा।

6. बेकरी की दुकान खोलें

आप बेकरी का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है जिसमें लागत बहुत ही कम और मुनाफा बहुत अधिक होता है। इस बिज़नेस में कम्पटीशन भी बहुत कम होता है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको अपनी दुकान के लिए एक अच्छी जगह और एक बढ़िया कारीगर की आवश्यकता होगी।

Chota Business Idea

7. बिजनेस सेटअप कंसल्टिंग सर्विस

यदि आपको बिज़नेस करने का अच्छा ज्ञान है लेकिन पैसे की दिक्कत के कारण आप बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे है तो भी चिंता करने की आवश्यता नहीं है।  आपका बिज़नेस करने का ज्ञान ही आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है। आप उन लोगो को जो अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है उनके बिज़नेस खोलने में उनकी मदद कर सकते है जिसके लिए आप उनसे फीस चार्ज कर सकते है।  यह बिज़नेस आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है। 

यह भी पढ़ें: How To Start A Business In इंडिया 2023 (Step-By-Step Guide)

8. स्टेशनरी की दुकान खोले

स्माल बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas In Hindi) की तलाश करने वालो के लिए स्टेशनरी का बिज़नेस करना भी एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिज़नेस हो सकता है। स्टेशनरी के बिज़नेस में आप कई प्रकार के प्रोडक्ट जैसे बुक्स, लैमिनेशन, फोटो स्टेट, प्रिंटिंग आदि सेवाएं प्रदान कर सकते है। 

इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको लाखो रूपये की आवश्यकता नहीं है। कुछ हजार रूपये में इस बिज़नेस की शुरुआत हो  सकती है।  यदि आप अपनी स्टेशनरी की दुकान किसी कॉलेज या स्कूल वाली जगह पर खोलते है तो आप बहुत कम समय में अपनी स्टेशनरी के बिज़नेस को बड़ा कर सकते है।

9. चप्पल बनाने की दुकान।

चप्पल हर घर की जरुरत है जिसका उपयोग हर वर्ग के व्यक्ति, महिला, पुरुष, बच्चे सभी करते है।  कोई भी व्यक्ति छोटे स्तर पर चप्पल बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकता है। इस बिज़नेस को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से शुरू किया जा सकता है। चप्पल की बहुत सारी वैरायटी हो सकती है । चप्पल बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इसके लिए आपको चप्पल बनाने की मशीन, रबर की सीट, एक अच्छे कारीगर की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: How To Earn Money Online In 2023

10. टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस।

टी-शर्ट आज केवल अपने शरीर को ढकने का वस्त्र तक ही सिमित नहीं है बल्कि लोग टी-शर्ट पर छोटे-छोटे आर्टिकल के जरिये अपने शौक और व्यक्तित्व को भी दर्शाते है। बहुत सारी कंपनियां इन्ही टी-शर्ट के जरिये अपने प्रोडक्ट और ब्रांड का विज्ञापन भी करते है।

तो यदि आप भी इस काम रुचि रखते है तो  टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा व्यापार है जिसे बेहद कम निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है।

11. गिफ्ट की दुकान खोले

गिफ्ट की दुकान खोलना हमेशा से ही छोटे स्तर पर बिज़नेस (Chhota Business Idea) शुरू करने वालो के लिए बेहतर विकल्प रहा है।

Gift देने और लेने की परंपरा तो सदियों से चली आ रही है बस फर्क सिर्फ इतना है कि पहले गिफ्ट्स के तौर पर कपड़े या खाम में कुछ पैसे देने का ही रिवाज चलता था पर अब गिफ्ट्स के रूप में बहुत सारे चीजों का इस्तेमाल होता है जिसमें चॉक्लेट, ड्राई फ्रूटस, टेडीबेयर, फ्रूट्स, बुके, परफ्यूम , विंड चाइम, आर्टिफिशल ज्वेलरी, पेंटिंग आदि आइटम्स है इसलिए गिफ्ट्स शॉप बिजनेस काफी मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है। 

यदि आप भी कम लागत में खुद का कोई बिज़नेस करना चाहते है तो गिफ्ट की दुकान खोलना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 

गिफ्ट शॉप खोलने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जिससे आपको निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी।

  • सही जगह का चुनाव :आप दुकान ऐसी जगह लें जहां भीड़ भाड़ ज्यादा हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर आपके दुकान पर पड़े। इस बिजनेस के लिए आप मार्केट प्लेस, रोड साइड की जगह, स्कूल–कॉलेजों के पास की जगह देख सकते है।
  • नए और ट्रेंडिंग प्रोडक्ट रखे: गिफ्ट के बिज़नेस में ट्रेंड का आपको खाशा ध्यान रखें होगा। क्योकि ट्रेंड के हिसाब से गिफ्ट लेने और देने का रिवाज़ बदलता रहता है। 
  • सही दामों पर सामान बेचे : गिफ्ट एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से ही खरीदता है। इसलिए जिस एरिया में आपकी शॉप है उस एरिया के लोगो के हिसाब से ही गिफ्ट रखे और उस गिफ्ट की कीमत रखे।

New Business Ideas in Hindi

12. बुटीक खोले

यदि आपके पास फैशन से संबंधित सारी जानकारी है और सिलाई के काम में रुचि रखते है तो बुटीक का व्यापार करके आप एक बेहतर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप महिला है तो यह व्यवसाय आपके लिए बेहतर ऑप्शन है खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए।  और यदि आप पुरुष है तो भी यह बिज़नेस आपके लिए लाभकारी है।

13. जूस की दुकान खोले

लोग अपने स्वाथ्य को लेकर काफी ज्यादा जागरूक हो रहे है। खासकर कोरोना महामारी के बाद से लोगो को अपने स्वाथ्य की चिंता सताने लगी है।  ऐसे में लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए हर वो चीज अपना रहे है जिससे वे खुद को स्वस्थ रख सके। और फलो का जूस हमेशा से ही स्वस्थ के लिए काफी लाभदायक है। 

ऐसे में आप कोई छोटा बिज़नेस शुरू करने की तलाश में हैं तो जूस की दुकान खोलना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। जूस की दुकान खोलने के लिए आपको एक अच्छे लोकेशन पर दुकान, जूस निकालने की मशीन, फ्रिज, और फल खरीदने के लिए कुछ रूपये की आवश्यत होगी।

14. जिम सेंटर खोले

व्यस्त कार्य शेड्यूल, जंक फ़ूड का भारी मात्रा में उपयोग, नींद की कमी और अनियमित खान-पीन के कारण आज लोगो में अनेको प्रकार की गंभीर बीमारी होने का खतरा हर समय बना रहता है। ऐसे में इन समस्याओं को दूर करने का एकमात्र तरीका व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना है। और लोगो की इन्ही आवश्यकताओं को देखते हुए आप खुद का जिम का बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

एक बार की लागत और लम्बे समय तक कमाई देने वाला यह बिज़नेस उन लोगो के लिए काफी अच्छी अपॉर्चुनिटी है जो खुद का बिज़नेस करने की सोच रहे है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ बाते ध्यान में रखना बहुत महत्वपूर्ण है :

  • जिम के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना जिससे अधिक से अधिक लोग आपके साथ जुड़ सके। 
  • जिम के लिए उत्तम क्वालिटी के सामग्री का चुनाव करना। 
  • फंड की व्यवस्था करना।  यदि आपके पास खुद का पैसा नहीं है तो आप अपने रिश्तेदार, मित्र , या फिर बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • जरुरी लाइसेंस के लिए अप्लाई करना 
  • जिम ट्रेनर को नियुक्त करना

15. ऑनलाइन / मार्केटप्लेस पर सामान बेचना।

यदि आप कम लागत में अपना खुद का बिज़नेस (Small Business Ideas In Hindi) शुरू करने की सोच रहे है तो आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ना दुकान लेने की आवश्यकता है और ना ही अधिक स्टाफ रखने की आवश्यकता है।  इस बिज़नेस की शुरुआत आप अकेले ही घर से एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के साथ शुरू कर सकते है। 

 

ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे की आपको :

  • इंटरनेट पर काम करना आना चाहिए जिससे आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग ऑनलाइन कर सके। 
  • यदि आप मार्केटप्लेस जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, आजिओ आदि के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको GST सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी।  
  • जिन प्रोडक्ट को बेचना चाहते है उन प्रोडक्ट का सावधानी पूर्वक चुनाव बेहद जरुरी है। शुरुआत हमेशा छोटे प्रोडक्ट से करें। 
  • डिलीवरी पार्टनर का चुनाव करना जिससे कस्टमर के पास उनका आर्डर अच्छी कंडीशन में पहुंचे। 
  • प्रोडक्ट की अच्छी पैकेजिंग होनी अनिवार्य है। क्योकि कस्टमर अपने प्रोडक्ट से पहले प्रोडक्ट की पैकेजिंग देखता है। 

आशा करते है आपको Small Business Ideas in Hindi पर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी। 

कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले, बाजार पर शोध करना और टार्गेटेड ऑडियंस (ग्राहक) की जरूरतों को समझना महत्वपूर्ण है। काम शुरू करने से पहले एक उचित योजना विकसित करें और अपने व्यवसाय को सही दिशा में स्थापित करें। चीजों में जल्दबाजी किए बिना, सीखने और धैर्य के साथ बढ़ने के लिए अपना समय लगाए।

Leave a Comment