हिंदी योगी

rule for successful investing

शेयर मार्किट टिप्स: 7 Rules For Successful investing | How To Become A Successful Investor

अगर मैं आपसे पूछूं  कि एक सफल निवेशक बनने के लिए क्या-क्या करना होगा तो बहुत से लोगों का एक कॉमन सा जवाब होगा कि, सफल निवेशक बनने के लिए बहुत अधिक बढ़ा लिखा होना चाहिए , मार्किट में निवेश के लिए बहुत सारे पैसे होने चाहिए और निवेश का अच्छा एक्सपीरियन्स और मार्किट की अच्छी-खासी समझ होनी चाहिए।  

 

लेकिन में आपको बता दूँ कि एक सफल निवेशक बनने के लिए आपके अंदर ऐसी किसी भी क्वालिटी का होना अनिवार्य नहीं है। 

अगर कुछ बातों को ध्यान में रख कर मार्किट में निवेश करें तो आप भी एक सफल निवेशक बन सकते है। 

   

अगर आप भी एक सफल निवेशक बनना चाहते है, तो इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको बताऊंगा 7 ऐसे सिम्पल स्टेप्स  जिसके माध्यम से आप भी एक अच्छे और सफल निवेशक बन सकते है।

तो चलिए शुरू करते है

How to become a successful investor.

1.)जल्द निवेश शुरू करें : वारेन बफेट ने मात्र 11 साल कि उम्र में निवेश करना शुरू कर दिया था।  और आज वे दुनिया के सबसे सफल निवेशक और सबसे अमीर व्यक्ति है। 

 

वे खुद कहते है कि सफल निवेशक बनने के लिए व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू कर देना चाहिए क्योकिं निवेश से पैसा बनाने के लिए समय कि आवश्यकता होती है और जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करते है उतना अधिक आपको समय मिल जाता है जिससे कम्पाउंडिंग का पूरा-पूरा फायदा आपको मिलता है।

2.) निवेश करने से पहले लक्ष्य निर्धारित करें: बिना लक्ष्य के किसी भी निवेश को आप लम्बे समय तक जारी नहीं रख सकते।  इसलिए किसी भी निवेश से पहले एक लक्ष्य निर्धारित करें कि आप किस लिए निवेश करना चाहते है ।  

 

इससे आपको निवेश के लिए एक दिशा मिलेगी और आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ता पूर्वक निवेश को जारी रख पाने में सक्षम रहेंगे।  

 

हर व्यक्ति के निवेश का मकसद अलग हो सकता है।  किसी को घर खरीदने के लिए निवेश कि आवश्यकता हो सकती है तो किसी को अपने रिटायरमेंट के लिए , किसी को अपने बच्चों कि पढाई के लिए तो किसी को बच्चों की  शादी के लिए।

3.) लम्बे समय तक निवेश जारी रखें : शेयर मार्किट में पैसा हमेशा लम्बे समय में ही बनते है। बहुत से लोग बस यही सोच कर शेयर बाजार में पैसा लगाते है कि आज उनका पैसा मार्किट में लगे और मात्र कुछ महीनों में पैसा दो गुना , तीन गुना हो जाए।  और जब ऐसा नहीं हो पाता तो शेयर मार्किट को लेकर उनके मन में नेगेटिविटी पैदा हो जाती है और  फिर दोबारा वे शेयर मार्किट में नहीं आते। 

 

शेयर बाजार में आप जितने लम्बे समय तक पैसे रखते हो , उतना ज्यादा मुनाफ़ा आपको मिलता है। इसलिए जब भी शेयर मार्किट में पैसे लगाए , यह मान कर चले कि कम से कम 3-5 साल तक आपको शेयर बाजार में बने रहना है। 

 

4.) निवेश के लिए कभी उधार न ले : अधिकतर देखा जाता है कि लोग उधार के पैसे शेयर बाजार में निवेश के तौर पर लगा देते है जो कि उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन जाती है।  

 

शेयर बाजार बहुत जोखिम भरा होता है ,यहां आपके निवेश पर किसी प्रकार के रिटर्न कि कोई गारंटी नहीं होती ,ऐसे में अगर आप ब्याज पर पैसे ले कर शेयर बाजार में निवेश करते है तो यह आपके लिए बहुत घाटे का सौदा हो सकता है। 

 

इसलिए नए निवेशकों को हमेशा यही सलाह दी जाती है कि आप उसी पैसे को शेयर बाजार में लगाए जो अतिरिक्त हो और जिसके डूब जाने से भी आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़े, साथ ही जब भी निवेश करें , लम्बे समय का नज़रिया ले कर चलें।

 

इस प्रकार से आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो निश्चित ही आप लम्बे समय तक शेयर बाजार में बने रहेंगे और अच्छा मुनाफा भी कमाएंगे।

5.) अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएंनिवेश की दुनिया में एक कहावत है कि “Do not keep all your eggs in the same basket . इस कहानी का अर्थ है कि अगर आपने सभी अंडे एक ही टोकरी में रखी तो टोकरी को किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर उन सभी अड्डों को नुकसान हो सकता है जो उस टोकरी में रखी है।  

 

यह कहावत निवेश कि दृष्टि से यह संकेत देती है कि अगर अपने किसी एक शेयर में सभी पैसे लगाए तो उस शेयर के डूबने से आपके सारे पैसे डूब सकते है , इसलिए आपको 4-6 अलग-अलग शेयरों में अपने पैसे लगाने चाहिए जिससे अगर आपके द्वारा चयन किये गए 6 शेयर में से किसी एक या दो शेयर बेकार भी निकल जाते है तो बाकी 4 शेयर में लगे पैसे सुरक्षित रहेंगे. और यही शेयर्स आपके बाकी डूबे हुए पैसे को रिकवर करने में न केवल मदद करेंगे बल्कि कई गुना मुनाफ़ा भी दे कर जाएंगे। 

 

6.) एक आपातकालीन कोष (Emergency Fund) बनाएँ : आपातकालीन कोष/इमरजेंसी फंड वह फंड है जिसे हम भविष्य में ऐसे खर्चों को पूरा करने के लिए रखते है जिसकी अपेक्षा किसी ने नहीं की थी और अचानक से हमारी जिंदगी में आ जाती है। 

 

जैसे अचानक से नौकरी छूट जाना, परिवार के किसी सदस्य की तबियत ख़राब हो जाना या एक्सीडेंट हो जाना।  

 

ऐसे में अगर हमने किसी प्रकार की कोई आपातकालीन फंड नहीं बनाई होती है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमें घर की सभी सेविंग या किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए किये गए निवेश को ख़त्म करना पड़ता है या फिर किसी से ब्याज पर खर्ज लेना पड़ता है।  

 

भविष्य में किसी आपातकालीन स्तिथि में भी हमारा निवेश सुरक्षित रहे और हमें किसी से कर्ज भी न लेना पड़े इसके लिए  हम इमरजेंसी फंड बनाते है। 

 

एक्सपर्ट की माने तो हमें कम से कम 3-6 महीनों के लिए इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए। और उन पैसों को हमें ऐसी जगह रखनी चाहिए जहाँ किसी प्रकार का जोखिम न हो और तुरंत पैसे भी मिल जाए , जैसे सेविंग अकाउंट , फिक्स्ड डिपाजिट , लिक्विड म्यूच्यूअल फंड। 

 

👉 यह भी पढ़ें : BEST INVESTMENT PLANS IN INDIA: पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम जिनमे निवेश कर आप बैंक के F.D. और R.D. से अधिक मुनाफा कमा सकते है

 

7.) स्टॉक टिप्स से दूर रहें: नए निवेशक अक्सर यह गलती करते है कि वे निवेश के लिए दूसरों से टिप्स लेना शुरू कर देते है, और फिर अपने सारे पैसे गवां देते है।  

देखिये निवेश के कुछ नियम होते है और उन नियमों से परे जा कर आप शेयर बाजार में मुनाफ़ा नहीं कमा सकते।

 

शेयर बाजार में निवेश से पहले यह देखना बहुत जरूरी है की आपमें  रिस्क लेने की क्षमता कितनी है , आप कितने समय तक अपने पैसे को शेयर बाजार में बिना किसी डाउट के रख सकते है , किस शेयर में आपने पैसा लगाया है , कहीं ऐसा तो नहीं की जिस शेयर्स में आपने पैसा लगाया है वह पैनी स्टॉक है या ऐसी कंपनी है जो कई सालो से घाटे में चल रही है।  

 

अगर आप शेयर बाजार में नए है तो जरूरी है की आप खुद शेयर बाजार में निवेश के बारे में पढ़े और सीखें और यदि आपके पास पढ़ने, सीखने का समय नहीं है तो आप किसी एक्सपर्ट के जरिये शेयर बाजार में निवेश करें।

Leave a Comment