हिंदी योगी

atal pension yojana

पीएम अटल पेंशन योजना क्या है ? 5 महत्वपूर्ण बिंदु में जानिए APY का पूरा लाभ

अटल पेंशन योजना (APY ) एक प्रकार की पेंशन स्कीम है जिसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015 -2016 में हुई थी ।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के गरीब लोगों को बीमारी, दुर्घटना आदि से सुरक्षा और रिटायरमेंट के बाद उन्हें मासिक तौर पर पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है। 

 

इस योजना की शुरुआत खासकर ऐसे लोगों के लिए की गयी थी जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है जैसे रिक्शा चालक , पेंटर , कूरियर बॉय , आदि। 

 

APY एक सरकारी योजना है जिसे Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) द्वारा रेगुलेट किया जाता है।  

 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम अटल पेंशन योजना के सभी मुख्य बिंदु के बारे में जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही जानेंगे की आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते है।

अटल पेंशन योजना क्या है ?

अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद APY में उनके योगदान के अनुसार 1000 से 5000 तक का मासिक पेंशन देने का प्रावधान है। 

सरकारी स्कीम होने के कारण यह बेहद सुरक्षित है।  इसमें लाभार्थी को कम से कम 20 साल तक निवेश करना अनिवार्य होता है।

कौन APY में खाता खुलवा सकता है ?

भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है APY में खाता खुलवा सकता है और पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकता है। APY में खाता खुलवाने के लिए आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए।

कहाँ से खुलवाएं APY में खाता?

किसी भी अधिकृत बैंक के ब्रांच में जा कर खाता खुलवा सकते है। आप पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की आधिकारिक वेबसाइट से APY खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड जिसका आपके मोबाइल से अटैच्ड होना अनिवार्य है के साथ खाता खुलवा सकते है।

कितना प्रीमियम देना होगा

APY में आपको रिटायरमेंट के बाद अर्थात 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू होता है।  पेंशन हर महीने 1000, 2000, 3000,4000, और 5000 के रेंज में मिलती है । 

 

APY में खाता खोलते समय आपकी आयु क्या है  और कितनी राशि आपको पेंशन के रूप में चाहिए इन्हीं के आधार पर आपका प्रीमियम कैलकुलेट होता है।

 

उदाहरण के लिए यदि आपको 3000 रुपये पेंशन चाहिए और खाता खुलवाते समय आपकी उम्र 30 वर्ष है तो 347 रुपये हर महीने की प्रीमियम आपको APY में जमा करना होगा। 

 

प्रीमियम हर महीने, तिमाही या छमाही पर आपके द्वारा चयनित विकल्प के अनुसार आपके खाते से ऑटोमेटिक तय तारीख पर काट लिए जाते है

टैक्स बेनिफिट क्या है ?

अटल पेंशन योजना के तहत एक व्यक्ति द्वारा किये गए योगदान आयकर धारा 80ccd के तहत छूट के लिए योग्य है। APY में निवेश पर टैक्स पेयर को 50000 तक टैक्स छूट का प्रावधान है । 

Leave a Comment