हिंदी योगी

how to earn money online in hindi

6 Passive Income Ideas in Hindi: 2022 में पैसिव इनकम कैसे शुरू करें।

Learn How to create passive income source with these 6 passive income ideas in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट Passive Income Ideas in हिंदी (पैसिव इनकम आइडियाज) में। 

आज हर कोई अपनी फिक्स इनकम के साथ साइड इनकम के स्रोत के बारे में जानने को इच्छुक है। हर कोई चाहता है कि इस महंगाई के दौर में नौकरी के अलावा भी कोई ऐसा स्रोत हो जहां से वो पैसे कमा सके। और सबसे अच्छी बात है की ऐसा करना आसान भी है लेकिन लोगो को इस बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारण वे ऐसा करने से पीछे रह जाते है। 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे हम मात्र कुछ महीनों की मेहनत से जिंदगी भर कमाई कर सकते है। ऐसा करने के लिए आपको अपनी नौकरी छोड़ने कि आवश्यकता नहीं है।  आप नौकरी के साथ भी पार्ट टाइम में काम करके पैसिव इनकम का स्रोत तैयार कर सकते है। 

तो चलिए शुरू करते है: 6 Passive Income Ideas in Hindi

passive income in hindi

जब Online Earning से पैसिव इनकम बनाने कि बात आती है तो यूट्यूब चेंनेल से कमाई करने का तरीका सबसे कारगर साबित होता है। 

बिना किसी निवेश के आप अपने स्मार्ट फ़ोन से अच्छे अच्छे वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते है।  जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो करेगा आपके चैनल पर ट्रैफिक बढ़ेगा। एक समय ऐसा आएगा जब आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके अच्छा  पैसा घर बैठे  कमा कमाओगे। 

एक समय के बाद आप अपने चैनल पर वीडियो डालना बंद भी कर दोगे तो भी आपके चैनल पर गूगल एड के माध्यम से  इनकम आती रहेगी।

डिविडेंड स्टॉक में निवेश

यदि आपको शेयर मार्किट में निवेश कैसे करें कि जानकारी है तो आपके पास पैसिव इनकम कमाने का सबसे आसान और सबसे बढ़िया तरीका है कि आप हाई डिविडेंड यील्ड वाले अच्छे स्टॉक में निवेश करें। डिविडेंड एक प्रकार का प्रॉफिट होता है जिसे कंपनियां अपने निवेशकों में भी बांटती है। 

यह भी पढ़ें : How To Start A Business In India (Step-By-Step Guide) | खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें और किन बातों का रखे ध्यान?

हमारे भारत देश में ज्यादातर लोगो को शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण वे इस कमाई से दूर है। अमेरिका जैसे विकसित देश में 90 % लोग शेयर मार्किट में निवेश करते है और डिविडेंड उनके लिए एक रेगुलर इनकम के सोर्स में से एक होता है। 

यदि आप पैसिव इनकम कि तलाश में है तो डिविडेंड वाले अच्छे स्टॉक में निवेश करना आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है।

म्यूच्यूअल फंड में निवेश

passive income in hindi

यदि आपको शेयर बाजार के बारे में अधिक समझ नहीं है या फिर आप शेयर बाजार के उतार चढ़ाव के जोखिम से दूर रह कर पैसिव इनकम कि तलाश कर रहे है तो म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है। 

म्युचुअल फंड निवेश भी बाजार जोखिम के अधीन है, लेकिन म्यूच्यूअल फंड में निवेश किसी भी व्यक्ति के लिए शेयर बाजार में निवेश कि अपेक्षा कम रिस्की होता है क्योकिं म्यूच्यूअल फंड में आपके पैसे को एक्सपर्ट के द्वारा कंट्रोल किया जाता है।  अगर कोई निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करता है तो जोखिम कम हो जाता है इसके आलावा म्यूचुअल फंड रिटर्न भी अधिकतम हो जाता है। 

तो पैसिव इनकम के लिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

e-book लिखें

यदि आपको लिखने का शौक है तो आप ई बुक लिख कर उसे ऑनलाइन पब्लिस करवा सकते है। ई बुक लिखने में एक बार की मेहनत है।  बुक पब्लिस होने के बाद यदि आपकी लिखी बुक लोगो को पसंद आती है तो आप जिंदगी भर उस बुक से पैसे कमा सकते है। 

पूरी दुनिया आज Digitization की और बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। सस्ते इंटरनेट और स्मार्ट फ़ोन की वजह से देहातों में भी Digitization का काफी तेजी से विकास हो रहा है। सभी चीजें ऑनलाइन देखी और पढ़ी जा रही है। जो किताबें हमें हार्डकॉपी के रूप में पढ़ने को मिला करती थी आज वे भी डिजिटल फॉर्म में हो चुकी है। 

ई बुक से आप काफी अच्छा इनकम कमा सकते है। यह आपको लाइफ टाइम पैसिव इनकम के तौर पर आपके बिना कुछ किये कमा कर देती रहेगी।

Blogging करें

passive income in hindi

Blogging आज एक इंडस्ट्री बन चुकी है।  ब्लॉगिंग से लोग आज घर बैठे लाखो में कमा रहे है। ब्लॉगिंग में एक छोटी सी निवेश आपको लाइफ टाइम इनकम दे सकती है। 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको केवल  Domain Name और hosting में एक छोटी सी रकम निवेश करनी होती है। उसके बाद आप खुद का कंटेंट लिख कर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।  


ब्लॉग्गिंग से दो तरह से पैसे कमाया जा सकता है। एक तो अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर google adsense के जरिये पैसे कमा सकते है और दूसरा एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आप अच्छा कमाई कर सकते है।

ऑनलाइन एजुकेशन कोर्स बना कर बेचे

passive income in hindi

यदि आपको किसी चीज का अच्छा ज्ञान है तो आप अपने इस ज्ञान को दूसरों में बाँट कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।  

मान लीजिये आपको Excel बहुत अच्छे से आती है तो आप Excel E Learning का एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हो और इसे ऑनलाइन बेच सकते हो। 

आपको केवल एक बार कोर्स को डेवेलप करते टाइम मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद जैसे जैसे आपका यह कोर्स ऑनलाइन बिकेगा वैसे वैसे आपकी earning होगी। 

इसी प्रकार से आप हर उस चीज का ऑनलाइन कोर्स बना सकते हो जिसकी आज लोगो को जरुरत है और लोग सीखना चाहते है।  

यदि आपको लगता है की आपको ऐसा कुछ नहीं आता जिसका आप कोर्स बना कर बेच सकते हो तो यूट्यूब पर फ्री में किसी भी स्किल को सीख कर दूसरों को सीखा सकते हो ओर पैसे कमा सकते हो। 

अब आप सोचोगे जब यूट्यूब से फ्री में सीखा जा सकता है तो मुझे पैसे दे कर लोग मुझसे क्यों सीखेंगे।  तो में इतना कहूंगा साहेब की इस देश में पानी भी बिकता है बेचने वाला होना चाहिए।

आशा करता हूँ आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट 6 Passive Income Ideas in Hindi पसंद आई होगी।  यदि यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें। 

यदि आपको इस पोस्ट को ले कर कोई प्रश्न अथवा कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर लिखे हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने और आपके सुझाव पर अमल करने का प्रयत्न करेंगे। 

धन्यावद

passive income in hindi, how to earn money online in hindi,how to make money online,  passive income sources in hindi, passive income ideas in hindi 2022, passive income online in hindi, smart passive income ideas in hindi, passive income business in hindi, online income source in hindi, how to earn online in hindi, how to earn money online in hindi, how to earn money online for students,

Leave a Comment