हिंदी योगी

best online tutor jobs

Best Online Tutor Jobs For Students: यहां कर सकते है आप Part Time Online Teacher के लिए अप्लाई

online tutor jobs, online tuition jobs, online teaching jobs from home, online tutoring jobs for students

हर किसी ने जीवन मे एक बार टीचर बनने का जरूर सोचा होता है। भले ही आगे जाके लोग कोई और दिशा चुने लेकिन एक बार इस विकल्प पर भी विचार अवश्य किया जाता है। कुछ लोग टीचर बन जाते हैं तो कुछ इसे बोरिंग जॉब मान कर छोड़ देते हैं। 

 

लेकिन टीचर जॉब एक बहुत बेहतर जॉब साबित हो सकती है यदि इस ओर गहराई से ध्यान दिया जाए इसके लिए न तो हमे किसी खर्च की जरूरत है और न ही किसी न ही किसी खास डिग्री की। 

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग हिंदियोगी में। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात कर रहे है  online tutor jobs की, जो कि घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान और सबसे अच्छा जरिया है। 

 

यदि आप स्टूडेंट है और अपने लिए पार्ट टाइम में कुछ पैसे कमाने की सोच रहे है , या आप हाउस वाइफ है और आप भी अपना घर चलाने में अपना योगदान देना चाहते है या आप कोई कर्मचारी है और एक साइड इनकम करना चाहते है, या फिर भविष्य में टीचिंग को ही आप अपना करियर बनाना चाहते हो तो online tutor jobs in hindi आप सभी के लिए बहुत ही लाभप्रद जॉब हो सकती है।

 

पहले हमे टीचर बनने के लिए नजाने कितने पापड़ बेलने पड़ते थे लेकिन आज हमे ऐसा कुछ करने की जरूरत नही है। यहाँ तक की घर से निकलने तक की जरूरत नही है। 

 

हम ऑनलाइन टीचिंग एप या वेबसाइट के जरिये घर बैठे बैठे ही लोगो को पढ़ा सकते हैं। ये न सिर्फ टीचरस् के लिए बल्कि स्टूडेंट्स के लिए भी लाभदायक है। 

 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की Online Tuition Jobs in Hindi क्या है?, इस जॉब के क्या फायदे है और भारत में ऐसे कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ हम Online Teaching Jobs from Home के लिए अप्लाई कर सकते है?

 

तो चलिए शुरू करते है : Online Tuition Jobs in Hindi

किसी भी तकनीकी संसाधन जैसे फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर के मध्यम से एक जगह बैठ कर किसी भी दूसरी जगह बैठे व्यक्ति को पढ़ाना या सिखाना Online Tutor या Online Teaching कहलाता है। 

 

इसके लिए आपके पास भारी भरकम डिग्री या एक्सपीरिएंस होने की जरूरत नही है। कोई भी व्यक्ति जो किसी विशेष विषय मे अच्छी जानकारी रखता हो वह एक Online Tutor बन सकता है।

Online Tutor Jobs के फायदे:-

1.समय की बचत:- Online Teaching Job From Home की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमे समय की कोई निर्धारितता नही होती। टीचर अपने समय अनुसार बच्चो को पढ़ा सकते है।  

 

यदि आप कहीं नौकरी कर रहे है तो आपको रोजाना ऑफिस जाना पड़ता है और वो भी समय पर। और वहां आपको एक फिक्स टाइम तक काम करना ही पड़ता है। लेकिन Online Teaching Job में ऐसा नहीं है।  आप अपने सहूलियत के हिसाब से कोई भी समय सेलेक्ट कर सकते है और अपने स्टूडेंट्स को कोचिंग दे सकते है। 

 

2.स्थान चुनने की स्वतंत्रता:- यह भी इस जॉब की एक बहुत अच्छी खासियत है की आपको पढ़ाने के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होती। नही बच्चों को कहीं से आना होगा। आप online किसी भी स्थान से, किसी भी स्थान के बच्चे को पढ़ा सकते हैं। 

 

3.यातायात की नही है आवश्यकता :- आपको यातायात के लिए अपना समय,पैसा इत्यादि खर्च नही करना पड़ेगा। न ही बच्चों को ये सब करने की जरूरत है। आप घर बैठे पढ़ने ,पढ़ाने का काम कर सकते हैं।

Online teaching jobs के तरीके

online teacher jobs

1.Online Tutors

2.College-level online teaching faculty

3.Instructional Designers

4.Course Developers

5.School-level online teaching faculty

6.Online English teachers

Online Teacher बन आप कितना कमा सकते हैं:-

जब हम किसी भी प्रोफेशन में जाते है तो सबसे पहला जो हमारे मन में सवाल उठता है वो है पैसे की, तनख्वाह की। तो में बताना चाहूंगा की online tuition jobs in hindi में कोई एक रकम निर्धारित नहीं है कि आप इस प्रोफेशन से कितना कमा सकते हो।

 

यह आपके द्वारा दिए जाने वाले समय, आपकी जानकारी और आपके द्वारा पढ़ाए जाने वाले बच्चो कि संख्या पर भी निर्भर होता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस तरह के विषय पढ़ा रहे हैं। कुछ बातें और आपकी कमाई निर्धारित कर सकते हैं जैसे:

1.अनुभव

2.विषय

3.विषय की जानकारी

4.योग्यता

 

यदि औसत आय की गणना की जाए तो online teaching jobs from home जॉब मे का 10,000 से 1,00,000 तक की आय प्राप्त की जा सकती है।

हम कैसे ऑनलाइन् टीचिंग जॉब ढूंढ सकते हैं और अप्लाई कर सकते है।

आज के समय मे वैसे तो यह कोई मुश्किल काम नही है। कई टीचर खुद अपनी वेबसाइट बना कर पढ़ा सकते हैं। फिर भी कुछ वेबसाइट , एप्स हैं जो टीचर और स्टूडेंट के बीच एक धागे की तरह काम करती है। और उन दोनो को एक प्लेटफोर्म देती है जहाँ वो अपनी जरूरत के हिसाब से काम कर सकें। 

 

कुछ एप्स और कुछ वेबसाइट के नाम हम यहां दे सकते हैं जो लिंक की तरह काम करते हैं:_

 

1.Vedantu:- यह पढाई के लिए जानी जाने वाली एके विख्यात वेबसाइट है। यह कोई एक सब्जेक्ट नही बल्कि मैथ्स, फ़िज़िक्स, साईंस, केमिस्ट्री आदि जैसे मुश्किल विषय के टीचर्स को काम देती है। 

 

2.Tutorvista:- यह भी सबसे विख्यात online tutor app मे से एक है जो टीचर्स को पढ़ाने का मौका देती है। खास बात यह है की यह न केवल भारत बल्कि भारत के बाहर के लोगो को भी पढ़ाने का मौका देती है। 

 

3.Tutor.com:- इस वेबसाइट की खास बात यह है की यह स्टुडेंट और टीचर के बीच एक कनेक्शन बनती है। इसमे टीचर अपने पढ़ाने के टाइम खुद निर्धारित कर सकते हैं। 

 

4.Chegg:- यह उन टीचर के लिए बहुत बेहतरीन वेबसाइट है जो कैमरा फेस नही कर सकते। इसमें आप मैथ्स, साईंस का कोई भी प्रश्न उठा कर उसका उत्तर दे सकते हैं। जिस के बदले आपको पैसे मिल जाते हैं। 

 

5.TutorMe:- इस वेबसाइट के लिए आपको एक्सपीरिएंस की जरूरत पड़ सकती है। वेबसाइट पर पढ़ाने के लिए आपको रजिस्ट्रशन फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको किसी खास सब्जेक्ट को चुनना होगा जैसे, इतिहास, सामाजिक विज्ञान इंगलिश,मैथ्स आदि। 

 

6.VIP kids:- यह चाइना की कम्पनी है जो छोटे बच्चों को इंग्लिश सिखाने के लिए टीचर्स हायर करती हैं।यह एक जानी मानी कम्पनी है जो इंग्लिश सिखाने के लिए जानी जाती है। इस पर कम से कम 5,00,000 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। 

 

7.Magic Ears :- यह VIPkids की तरह ही है जो टीचर्स को अच्छी खासी सैलरी देती है। इसमे भी चाइना के 5 से 12 साल के बच्चों को इंग्लिश पढ़ाई जाती है। इसके लिए आपको बेचलर डिग्री और एक्सपीरिएंस की जरूरत होगी। 

 

8.Qkids :- यह इंग्लिश पढ़ाने वाली एक टॉप वेबसाइट है।जो पूरी दुनिया में काम करती हैं ।जिसमे चाइना के 4 से 12 साल के बच्चों को पढ़ाया जाता है । एक सेशन मे 4 बच्चे होते हैं जो लगभग तीस मिनट का होता है।

 

 

Online Tutor Teaching के फायदे भी हैं तो नुकसान भी हैं। कई बार आपको पता भी नही होगा की जिस बच्चे को पढ़ा रहें हैं वो पढ़ रहा भी है या नही जो थोड़ा आपको बिचलित कर सकता है।

आपको एक बहुत ही अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। क्योंकि कई बार बफरिंग, कनेक्शन कम होने आदि की वजह से आपको पढ़ाने मे रुकावट या दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है।


लेकिन Online Tutoring Jobs for Students बहुत ही बढ़िया प्रोफेशन है यदि आप इसे पार्ट टाइम में करना चाहते है, साइड इनकम के लिए करना चाहते है या फिर आप भविष्य में इसे अपना करियर बनाना चाहते है।

आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट online tutor jobs in Hindi अवश्य पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें और यदि इस पोस्ट को ले कर आपके मन में कोई प्रश्न या किसी भी प्रकार का सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखे। हम आपके प्रश्नो का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयत्न करेंगे और आपके सुझाव पर अमल करेंगे।  

 

धन्यवाद

Leave a Comment