online part time jobs for students in hindi, online jobs for students to earn money at home in hindi
इस महंगाई के दौर में हर व्यक्ति चाहे वह कर्मचारी हो, विद्यार्थी हो या कोई छोटा मोटा बिज़नेस करने वाला व्यक्ति हो हर कोई चाहता है कि उसका कोई साइड इनकम का सोर्स भी हो ताकि उसे पैसे की दिक्कत का सामना न करना पड़े और अपने मासिक खर्चे को पूरा कर सके।
इसलिए हर रोज हजारों कि संख्या में लोग online part time jobs for students in hindi के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है।
यदि आप भी एक स्टूडेंट है और online part time jobs for students के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल ठीक जगह आये है। यहां मै आपको top 7 online jobs for student in hindi के बारे में बताऊंगा। जहा से आप रोजाना 4 -5 घंटे काम कर महीने के 15 से 25 हजार तक कमा सकते हैं। ना केवल कमा सकते हो बल्कि भविष्य में इसे अपना करियर भी बना सकते हो।
तो आइये शुरू करते है Online part time job ideas in hindi
1.Online Tutor Job
Contents
यदि आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन जॉब फॉर स्टूडेंट (online tutor jobs in hindi) के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो teaching की जॉब आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है।
हमारे भारत देश में एजुकेशन इंडस्ट्री हमेशा ही डिमांड में रहती है और इसमें इनकम भी काफी अच्छी है।
ऑनलाइन टीचिंग आज कल काफी ट्रेंड में है। कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन टीचर की डिमांड भी काफी बढ़ गयी है। यदि आपने टीचिंग लाइन में जाने का मन बना लिया है तो इंडिया में कुछ ऐसे ऑनलाइन टीचिंग वेबसाइट है जहां आप एक छोटा सा एग्जाम दे कर खुद का रजिस्ट्रेशन कर टीचिंग की जॉब शुरू कर सकते है और घर बैठे पार्ट टाइम में महीने के 15K से 20K तक आसानी से कमा सकते है।
Vedantu, Tutor.com, Chegg, TutorME भारत के कुछ फेमस वेबसाइट है जहाँ से आप अपनी टीचिंग करिअर की शुरुआत कर सकते है।
2.Freelancing Job
यदि आपके पास कोई ख़ास स्किल है जैसे Coding, Graphic Designing, Accounting, Social Media Marketing आदि तो आप इसका उपयोग कर घर बैठे ऑनलाइन काम कर अच्छा पैसा कमा सकते हो।
आप फ्रीलांसर के रूप में अपनी सेवाएं दूसरी कंपनी या किसी individual client को दे सकते हो।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक प्रोफाइल फ्रीलांसिंग साइट पर पब्लिश करना होगा, जिसमें आपको आपने बारे में, अपनी स्किल के बारे में , प्रोजेक्ट की डिलीवरी टाइम, अपनी फीस आदि चीजे दर्ज करनी होती है।
जिसके बाद क्लाइंट आपकी प्रोफाइल पर जाएंगे और आपकी प्रोफाइल को देख अपनी जरूरत के हिसाब से आपको अप्रोच करेंगे और अपनी requirement बताएंगे। डील फाइनल होने के बाद आपको तह समय पर प्रोजेक्ट की डिलीवरी करनी होती है जिसके बदले में आपको आपकी फीस फ्रीलांसिंग कंपनी द्वारा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Upwork, Fiverr, Freelancer कुछ ऐसी फ्रीलांसिंग साइट है जहा आप खुद को रजिस्टर कर अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते है और ऑनलाइन काम शुरू कर सकते है।
Online part time job ideas in hindi

3.Content Writing Work
यदि आपको लिखने में रुचि है तो आप एक कंटेंट राइटर के रूप में खुद को विकसित कर सकते है।
डिजिटल युग में कंटेंट किंग है। हर ब्लॉगर को,हर वेबसाइट ओनर को कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है। जिसके लिए वे लोग अच्छा खासा पैसा भी देने के लिए तैयार रहते है।
कंटेंट कई प्रकार के टॉपिक पर हो सकते है। अब आपको देखना है की आपको किस फील्ड में ज्यादा रुचि है और किस फील्ड के टॉपिक पर आप अच्छा लिख सकते हो।
उदाहरण के लिए आप फाइनेंस से सम्बंधित के टॉपिक पर अपनी पकड़ बना सकते है , खेल में आपकी दिलचस्पी है तो खेल से सम्बंधित टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते है.
इसी प्रकार जिस भी टॉपिक पर आपकी दिलचस्पी है आप उस फील्ड में अपनी पकड़ अच्छी बना सकते है और अपने क्लाइंट के लिए कंटेंट लिख सकते है।
4.Social Media Marketing Jobs
आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ही पॉपुलर और सबकी जरुरत है। सोशल मीडिया के बिना आज जिंदगी अधूरी सी लगती है। लेकिन क्या आप जानते है सोशल मीडिया की ताकत कितनी बड़ी है।
आज सोशल मीडिया न केवल चैट अथवा विडिओ कॉल के लिए उपयोग में आता है बल्कि इससे बहुत से लोग अच्छा पैसा भी कमा रहे है।
जी हां! सही सुना आपने , सोशल मीडिया का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से सोशल मीडिया मार्केटिंग का काम शुरू कर सकता है और पैसा कमा सकता है।
अब आप ये सोच रहे होंगे की अब ये सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या चीज है। तो मै आपको बता दूँ सोशल मीडिया मार्केटिंग एक प्रकार से ई-मार्केटिंग का पार्ट है जिसमे सोशल मीडिया के जरिये किसी वस्तुं अथवा सेवाओं को प्रमोट किया जाता है। जिसके बदले कंपनी कुछ फिक्स राशि या कमिशन के रूप में आपको पेमेंट अदा करती है।
5.Data Entry Job
यदि आप ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे है लेकिन आपके पास किसी प्रकार की कोई ख़ास स्किल नहीं है , लेकिन आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है तो DATA Entry का काम आपके लिए सबसे उत्तम है।
इस काम को करने के लिए आपको कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए जिसमें Internet, Excel और Word फाइल पर काम करना आना चाहिए और आपकी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 word per minute होनी चाहिए।
आज बहुत सारी कंपनियां अपने backend का काम outsource कर देती है और किसी individual व्यक्ति या किसी कंपनी को दे देती है। जिसके बदले में ये कम्पनिया अच्छा पेमेंट भी करती है।
तो यदि आप ऑनलाइन जॉब तलाश रहे है तो Data Entry का काम आपके लिए बढ़िया है। इसमें आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसा काम दिया जा सकता है। और महीने के 15k या फिर उससे भी ज्यादा तक कमाया जा सकता है। सैलरी अलग अलग काम में अलग हो सकती है।
Online Jobs for Students in hindi

6.Sell Photos Online
यदि आप पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है और आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप बड़े आराम से ये जॉब हासिल कर सकते है यहाँ तक की आप इसमें अपना करियर भी बना सकते है।
Digitalization की दुनिया में फोटोग्राफी की बहुत डिमांड है। यहाँ आप बहुत बढ़िया पैसा कमा सकते है और साथ में घूम भी सकते है।
आज ऑनलाइन भी बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जहा आप अपने द्वारा लिए गए फोटो को बेच सकते हो और अर्निंग कर सकते हो।
Adobe Stock, Shutterstock, Etsy, istock आदि इंडिया में कुछ ऑनलाइन साइट है जहाँ आप अपनी फोटो को बेच सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको इन साइट पर Sign Up (Registration) करना होगा उसके बाद अपने द्वारा ली गयी अच्छी-अच्छी फोटो को इन पर अपलोड करना होगा और उसके साथ उनके Prices डालने होंगे।
अब यदि किसी को आपकी इमेज पसंद आती है तो वह उस इमेज को पेमेंट करके खरीद लेगा। अब इस पेमेंट में से वेबसाइट कंपनी द्वारा कुछ पर्सेंट राशि कमीशन के रूप में काट कर बाकी राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
7.Network Marketing
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह एक उभरती हुई और तेजी से बढ़ती हुई इंडस्ट्री है। यदि आप ऑनलाइन पार्ट टाइम वर्क करना चाहते है तो नेटवर्क मार्केटिंग जॉब भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे MLM (Multi Level Marketing), Chain Marketing आदि। नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति किसी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ता है और उसके प्रोडक्ट को प्रोमोट करता है तथा दूसरे व्यक्ति को उस कंपनी के साथ जुड़ने और उस कंपनी के प्रोडक्ट को consume करने की सलाह देता है।
यह इंडस्ट्री बीच में बहुत बदनाम हो चुकी थी जिसके चलते लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस से दूर भागते थे लेकिन अब भारत सरकार द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को मान्यता दे दी गयी है और इसके लिए नई पालिसी भी लॉच कर दिया है।
इस इंडस्ट्री ने बीते कुछ सालो में बहुत ग्रोथ किया है। अब लोग इस इंडस्ट्री में काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे है। ना केवल स्टूडेंट बल्कि हाउस वाइफ, बिजनेसमैन, डॉक्टर आदि लोग इस बिज़नेस से जुड़ कर अच्छा काम कर रहे है और पैसा कमा रहे है।
यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपके लिए नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ काम करना मानो सोने पर सुहागा जैसे है। क्योकि यहाँ आप पैसा तो कमाएंगे ही साथ ही साथ आपको यहाँ ट्रेनिंग के माध्यम से आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी होती है। जो आगे चल कर आपके जीवन में बहुत काम आने वाले है।
Benefit of Online Jobs
आज के समय में लगभग हर कोई ऑनलाइन काम करना चाहता है और पैसा कामना चाहता है। ऊपर हमने Online Jobs Idea in Hindi के बारे में जाना। अब बात करते है की ऑनलाइन काम करने के क्या क्या फायदे है?
टाइम की फ्लेक्सिब्लिटी : यदि आप कही नौकरी करने जाते है तो आपको वहां दिन में कम से कम 9 घंटे देने ही होते है। और ऑफिस भी टाइम पर पहुंचना होता है, यदि आप टाइम पर ऑफिस नहीं पहुंचे तो बॉस से डांट पर सकती है या आपकी हाफ डे की सैलरी कट सकती है।
लेकिन ऑनलाइन में ऐसा नहीं है। आप यहाँ अपने सुविधा के अनुसार कोई भी टाइम सेलेक्ट कर सकते है और काम कर सकते है।
प्लेस फ्रीडम : यदि आप नौकरी कर रहे है या फिर आपका कोई छोटा मोटा बिज़नेस है तो आपको हर रोज अपने दफ्तर जाना ही होगा। लेकिन ऑनलाइन काम में आप इस झंझट से बच जाते है। आप अपनी पसंद की जगह से अपना काम कर सकते है। यदि आप किसी Tour पर है तो वहां से भी आप अपना काम पूरा कर सकते है।
कम खर्च : यदि आप कोई offline बिज़नेस करते है तो ऑफिस सेटअप cost आपको bear करना पड़ता है जो की बहुत ज्यादा होती है। लेकिन ऑनलाइन काम में आपको किसी प्रकार का ऑफिस सेटअप cost नहीं लगता। मात्र एक लैपटॉप और इंटनेट के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन काम शुरू कर सकते है।
यदि आप offline नौकरी भी करने जाते है तो आपको आने जाने का किराया भी देना पड़ता है , लेकिन ऑनलाइन काम आप अपने घर बैठे बैठे भी कर सकते है। जिससे आपका आने जाने का किराया भी बच जाता है।
आशा करता हूँ कि यह ब्लॉग पोस्ट Online Jobs for students in hindi आपको जरूर पसंद आयी होगी और आपको आईडिया लग गया होगा कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन जॉब (online Jobs) कर सकते है।
यदि इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई प्रश्न अथवा कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखना ना भूलें। हम आपके कमेंट को अवश्य पढ़ेंगे और उसका उचित उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
यदि आपको हमारी यह पोस्ट Online Jobs for students in hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स आईडिया फॉर स्टूडेंट (best online Jobs ideas for student) के बारे में पता चले और उनकी हेल्प हो।
धन्यवाद