हिंदी योगी

national saving certificate scheme

National Saving Certificate (NSC): छोटी अवधि में यह स्कीम दे सकती है आपको FD से भी अधिक ब्याज, जानिए और क्या है फायदे।

NSC: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जिसे NSC के नाम से भी जाना जाता है , भारत सरकार की शॉर्ट टर्म सेविंग स्कीम है।  वह व्यक्ति जो अपने कैपिटल पर रिस्क लेने की क्षमता नहीं रखते ,या फिर जो लोग

रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट स्कीम कि तलाश कर रहे है  ऐसे लोग NSC में निवेश कर सकते है और एक फिक्स्ड और गारंटीड रिटर्न पा सकते है। 

 

कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस (डाक घर ) में जा कर NSC में निवेश कर सकता है। NSC में कोई भी व्यक्ति मात्र 1000 रुपये से सिंगल अकाउंट, जॉइंट अकाउंट  (3 मेंबर तक) , अपने बच्चो के लिए ( यदि बच्चा नाबालिग है ) यदि बच्चा 10 साल से ऊपर है तो वह खुद के नाम से भी खाता खुलवा सकता है। 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC ) PPF, SSY, KVP कि तरह पोस्ट ऑफिस की शार्ट टर्म सेविंग स्कीम है।  NSC की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की होती है। यह निवेश के लिहाज से अन्य पोस्ट ऑफिस स्कीमों की तरह सबसे सुरक्षित विकल्प है।  

 

मात्र 1000 रुपये से कोई भी व्यक्ति NSC में खाता खुलवा सकता है और उसके बाद 100 के मल्टीपल में निवेश जारी रख सकता है।

 

इसमें  निवेश की ऊपरी सीमा कुछ नहीं है। आप जितना चाहे निवेश कर सकते है।  लेकिन सालाना 1.5 लाख तक के निवेश पर ही आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत टैक्स में छूट मिलती है। 


NSC में आपको एक फिक्स्ड ब्याज मिलता है। ध्यान रहे NSC भारत सरकार की बचत योजना है और हर तिमाही में पोस्ट ऑफिस के सभी सेविंग स्कीम की ब्याज दर भारत सरकार द्वारा रिवाइज की जाती है।  मौजूदा समय में NSC पर ब्याज दर 6.8 % सालाना है

किन लोगो को नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करनी चाहिए?

आज कल निवेश के बहुत से विकल्प उपलब्ध है।  लेकिन निवेश के कुछ प्रोडक्ट बाजार के जोखिम के अधीन होते है।  

 

इस प्रकार के निवेश में पोस्ट ऑफिस स्कीम के मुकाबले लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न तो मिलता है लेकिन किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं होती और इस प्रकार के निवेश में हमेशा जोखिम बना रहता है।


इसलिए जिन लोगों को रिस्क फ्री निवेश की तलाश है और चाहते है की उन्हें एक फिक्स्ड रिटर्न मिले, ऐसे लोगों के लिए NSC निवेश के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प है। 

NSC की विशेषताएं क्या है।

सेफ इन्वेस्टमेंट : NSC भारत सरकार की बचत योजना होने के कारण यह रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है।  इसमें बाजार के उतार चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।  

 

फिक्स्ड रिटर्न : NSC में आपको एक फिक्स्ड ब्याज दर मिलता है। मौजूदा समय (मार्च 2021 ) में NSC पर ब्याज दर 6.8 % है 

 

टैक्स बेनिफिट : इस स्कीम में सालाना 1.5 लाख तक के निवेश पर आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट मिलता है। 

 

निवेश की सीमा : मात्र 1000 रुपये से आप खाता खुलवा सकते है उसके बाद 100 के मल्टीपल में निवेश कर सकते है।  NSC में निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है।

 

  👉 यह भी पढ़ें : सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम | वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा फायदे वाली स्कीम

 

मैच्योरिटी पीरियड : जैसा कि हम पहले ही जान चुके है कि NSC एक शॉर्ट टर्म सेविंग स्कीम है।  इसकी मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की होती है। 

 

कहाँ से खाता खुलवाए : किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा कर आप NSC में खाता खुलवा सकते है।  यदि भविष्य में आपका निवास स्थान बदलता है तो आप आसानी से एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में अपना NSC खाता ट्रांसफर भी करवा सकते है।

 

लोन फैसिलिटी : NSC सर्टिफिकेट के अगेंस्ट आप रजिस्टर्ड बैंक से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

Leave a Comment