हिंदी योगी

money making apps

Top 6 Money Earning Apps In India | आज ही डाउनलोड करें ये App, हर महीने होगी 25K तक की कमाई

money earning apps in hindi, earning apps, online earning apps,  money making app

आज के समय में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता। पैसा कमाना आज हर व्यक्ति के जीवन का मकसद बन चुका है। पैसे कमाने के लिए व्यक्ति अपने परिवार को छोड़ कर देश-विदेश तक चला जाता है।  

 

लेकिन कैसा हो यदि आप अपने परिवार के साथ रह कर महीने के 20K से 25K महीना कमा पाओ वो भी अपने स्मार्ट फ़ोन से। 

 

यक़ीन नहीं हुआ न ? लेकिन ये सच है। 

 

कई लोगो को मेरी बात पर यक़ीन नहीं होगा, लेकिन मैं आपको बता दूँ  मैंने खुद इनमें से कई ऐप के साथ काम किया है। और आज अपने अनुभव से हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आप लोगो को 6 ऐसे मोबाइल ऐप

(money earning apps) के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे आराम से महीने के 25000 तक कमा सकते हो। 

 

आज ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेरो रास्ते खुल चुके है। जिनमे से एक है Money Earning Apps,मतलब ऐसे ऐप जिनके माध्यम से हम घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

 

आज लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। और हर व्यक्ति अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने की कोशिश में रहता है।  लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण वह इस अवसर से वंचित रह जाता है और अपना ज्यादातर वक्त मोबाइल फ़ोन पर एंटरटेनमेंट वाली चीजों को देखने में बिता देता है। 

 

यदि आप भी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है और इंटरनेट पर Online Earning Apps के बारे में सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। 

 

आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Best Earning Apps in Hindi के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप आराम से पैसे कमा सकते है।  ना केवल आप कमा सकते है बल्कि घर के अन्य सदस्यों को भी आप इन ऐप्प के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता सकते है और पैसे कमा सकते है। 

 

तो चलिए शुरू करते है :Money Making Apps in hindi

#1.Meesho App

आपने Reselling App के बारे में अवश्य ही सुना होगा। Reselling App उस ऐप को कहते है जिसमें आपको उस ऐप पर लिस्टेड प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच प्रमोट करना होता है। और जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आप उस प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ कर उस प्रोडक्ट को उसी ऐप पर जा कर आर्डर कर देते हो।

 

प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद 7 से 10 दिन के अंदर मार्जिन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है। 

 

Meesho भी उन्ही ऐप में से एक है।  Meesho भारत का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद Reselling App है।  

 

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इनके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के अलावा अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट के जरिये भी बेच सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। 

 

तो यदि आप Online Money Making App के बारे में सर्च कर रहे है तो meesho Ap आपके लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप साबित हो सकता है। 

 

meesho App को यहां से डाउनलोड करें।

#2.Roz Dhan App

Roz Dhan App : रोज़ धन ऐप मनी एअर्निंग ऐप (Money Earning Apps) में से एक है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 4 की रेटिंग है और 1 करोड़ से अधिक लोगो ने इसे डाउनलोड कर रखा है।  अगर इसके रिव्यु की बात करें तो वो भी 2 लाख है जो की बहुत ही अच्छी संख्या मानी जाती है। 

 

Roz Dhan App डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी या फिर फेसबुक अकाउंट से रजिस्टर कर लें।  रजिस्टर करते ही आपके अकाउंट में 25 रूपये add हो जाते है। 

 

उसके बाद आप इस ऐप में लोग इन हो जाते है जहां आपको कई सारे Task दिखाई देते है। यह Task बहुत आसानी से आप पूरा कर सकते है जैसे Read FAQ, First Invite, Watch Video Tutorial आदि। 

 

आपको इन्ही Task को कम्पलीट करना होता है।  हर टास्क के आगे उसके रिवॉर्ड राशि दी गयी है। 

 

जैसे जैसे आप टास्क पूरा करते जाएंगे आपके Roz Dhan App अकाउंट में रूपये add होते जाएंगे जिसे आप बाद में paytm के जरिये अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।

#3.PhonePe App

Earning App In Hindi: दोस्तों PhonePe ऐप एक पेमेंट वॉलेट ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल हम में से हर व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट के लिए करता है। लेकिन शायद ही हर किसी को पता हो कि इस ऐप से हम रोजाना पैसा भी कमा सकते है जिसका उपयोग हम किसी को पेमेंट करने में या किसी प्रकार के बिल का भुकतान करने आदि में कर सकते है। 

 

तो आइये जानते है कि PhonePe ऐप से हम पैसे कैसे कमा सकते है :-

 

सबसे पहले आपको फ़ोन PhonePe ऐप यहाँ से डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। ध्यान रहे इसमें वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। अब आपको अपना बैंक डिटेल PhonePe ऐप में भरना होगा। 

 

इस प्रकार इस ऐप पर आपकी रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया समाप्त हो जाती है। 

 

अब यहाँ आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है :

 

जैसे कि बिल के भुकतान करने पर कैश बैक कि प्राप्ति होती है। Refer & Earn के जरिये आप ढेरों पैसे कमा सकते है जिसमें आपको इस ऐप का लिंक दूसरो के साथ साझा करना होता है और जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक के जरिये इस  ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको उसके बदले पैसे दिए जाएंगे जो कि 100 रूपये से 150 रूपये तक हो सकती है। 


इस प्रकार आप रोजाना PhonPe App से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

money earning apps in hindi

#4.Paytm

Paytm App भी PhonePe की तरह एक e-Wallet App है। यह भारत की सबसे बड़ी डिजिटल वॉलेट ऐप है। हाल में ही Paytm ने देश की सबसे बड़ी IPO लाने की घोषणा की है जिसे SEBI के द्वारा मंजूरी भी मिल गयी है। 

 

यदि आप best earning app के बारे में सर्च कर रहे है तो Paytm App भी पैसा कमाने का अच्छा जरिया हो सकता है।  

 

अब बात आती है कि Paytm से पैसे कैसे कमाए ? तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि Paytm App से आप हर तरह के बिल का भुकतान कर सकते हो जैसे बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, गैस बिल, पानी का बिल, यहाँ तक कि मेट्रो कार्ड का रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज आदि Paytm से कर सकते हो जिसके बदले में कम्पनी आपको कैशबैक ऑफर देती है। 

 

इसके अलावा यदि आप किसी थर्ड पार्टी को Paytm UPI के जरिये पेमेंट करते है तो भी आपको कैशबैक मिलता है। 

 

Paytm इतना सुविधा आपको देता है तो आप जरूर इस ऐप का लिंक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करेंगे ताकि वो भी इस सुविधा और ऑफर का लुफ्त उठा सके। और इस काम के लिए भी Paytm आपको कैशबैक देता है। 

 

इन कैशबैक का उपयोग आप किसी भी प्रकार के बिल का पेमेंट या Paytm से प्रोडक्ट खरीदते वक्त कर सकते है।

online earning apps in Hindi

#5.Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards  टॉप मनी मेकिंग ऐप  (Top Money Making App) में से एक है। Google Opinion Rewards गूगल द्वारा Developed एक सर्वे ऐप है जिसकी गूगल प्ले स्टोर पर 50 M से ज्यादा डाउनलोड है। इस App की रेटिंग की बात करें तो इसकी 4.2 स्टार की रेटिंग है और 2 M से ज्यादा रिव्यु है। 

 

Google Opinion Rewards से आप घर बैठे ऑनलाइन रिवॉर्ड कमा सकते है और इस रिवॉर्ड के द्वारा आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ भी परचेस कर सकते है। 

 

अब बात करते है की Google Opinion Rewards से कमाई कैसे होगी?

 

सबसे पहले आपको Google Opinion Rewards App अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।  उसके बाद अपने जीमेल आई डी से इस ऐप पर खुद को रजिस्टर कर लेना है। इसके बाद रिवॉर्ड कमाने के लिए आपको ऐप पर दिए गए सर्वे को पूरा करना होता है। जब आपके पास पर्याप्त रिवॉर्ड हो जाए तो आप  इस रिवॉर्ड का इस्तेमाल करते हुए प्ले स्टोर से शॉपिंग कर सकते है।

#6.Dream11

दोस्तों क्रिकेट की लोकप्रियता भारत में कितनी है यह मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप भी क्रिकेट में रुचि रखते है तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।  इसके लिए आपको सबसे पहले Dream11 वेबसाइट पर जा कर Dream11 ऐप डाउनलोड कर लेना होगा। 

 

Dream11 क्रिकेट से सम्बंधित एक गेमिंग ऐप है, जहाँ पर आपको दुनियां में होने वाले रियल मैच कि लिस्ट दी हुई होती है। जिस भी मैच में आपको इंटरेस्ट है उस मैच को आपने सेलेक्ट कर लेना है ,उसके बाद उस मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में से 11 खिलाडी सेलेक्ट कर अपनी एक Virtual टीम बनानी होती है जिसके बदले में आपने Dream11 को ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है। 

 

यह टीम आपको रियल मैच के शुरू होने से एक घंटे पहले बनानी होती है।  मैच शुरू होने के बाद आपके द्वारा चुने गए टीम कि परफॉरमेंस के हिसाब से आपको रिवॉर्ड दिए जाते है और यही रिवॉर्ड आपकी इनकम होती है।  

 

यदि आपकी टीम अच्छी परफॉर्म करती है तो आपको रिवॉर्ड दिए जाते है और यदि टीम की परफॉरमेंस अच्छी नहीं होती तो आपको रिवॉर्ड भी कम मिलते है। 

 

इसके अलावा Dream11 App के लिंक को किसी दूसरे व्यक्ति को refer करते हो और वह व्यक्ति आपके दिए लिंक पर जा कर Dream11 App में अपना अकाउंट बनता है तो भी आपको रिवॉर्ड मिलते है।

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट (money earning apps in hindi) पसंद आयी होगी।  यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना न भूले।  हम आपके कमेंट को पढ़ेंगे और जल्द से जल्द उस प्रश्न का जवाब देने का प्रयत्न करेंगे। 

 

यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूलें। हो सकता है उन्हें भी इस पोस्ट की आवश्यकता हो। 

 

धन्यवाद

online money earning app, money making apps, best money earning app, top 10 money earning apps, best earning app, paytm earning app, best earning app in hindi,

Leave a Comment