हिंदी योगी

How to success in modicare business in hindi

How To Success In Modicare business in Hindi | मोदीकेयर बिज़नेस में सफलता कैसे हासिल करें।

Modicare business is in tred and Know how you could be success in Modicare business in effective way.

How To Success In Modicare business in Hindi: मोदीकेयर एक नेटवर्क मार्केटिंग अथवा डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। नेटवर्क मार्केटिंग जिसे MLM बिज़नेस के नाम से भी जाना जाता है,के बारे में आप सभी भली भांति जानते होंगे।

 

मौजूदा समय में कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगो ने अपनी नौकरियां गवाई है।  बहुत सारे लोगो के बिज़नेस ठप हो गए। कई लोगो के रोजी रोटी के स्रोत समाप्त हो गए।  ऐसे में मोदी केयर बिज़नेस उन लोगो के लिए एक वरदान है जिन्होंने इस बीमारी के प्रकोप के कारण अपनी आजीविका खोयी है

। 

 

आज हर व्यक्ति मोदी केयर के साथ जुड़ कर खूब मेहनत करना चाहता है और खूब पैसा कामना चाहता है।  लेकिन बहुत से लोग इस बिज़नेस में सफलता हासिल करने से चूक रहे है । उन्हें समझ नहीं आता कि ऐसा क्या करें जिससे उनकी revenue में वृद्धि हो ताकि उनका प्रॉफिट बढे और ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़ें। 

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट How to success In Modicare business in Hindi में। इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे कि मोदी केयर बिज़नेस को कैसे बढ़ाये और कैसे इस बिज़नेस में सफल होए (how to succeed in modicare in hindi)। 


तो बिना देरी किये आइये शुरू करते है:How to success In Modicare business in Hindi

How to success in modicare business in hindi

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक नए जमाने का बिज़नेस है। इस बिज़नेस की सबसे बड़ी खासियत है कि इस बिज़नेस को कोई भी इंसान चाहे स्त्री हो या पुरुष, डिग्री होल्डर हो या मात्र प्राइमरी स्कूल पास हो कोई भी कर सकता है और अपनी मेहनत और लगन से खूब पैसा कमा सकता है और अमीर बन सकता है। 

 

इस इंडस्ट्री ने बहुत ही कम समय में कई लोगो को लखपति और करोड़पति बनाया है। इस बिज़नेस में आने वाला हर शख्स अपनी आखों में एक ही सपना लिए आता है कि वह बहुत सारा पैसा कमाए, अपने परिवार को एक सुरक्षित जिंदगी दे और अपनी और अपनी परिवार कि हर वित्तीय सम्बंधित ख्वाहिसे पूरी कर सके।  



और इस इंडस्ट्री कि सबसे अच्छी बात है कि इस बिज़नेस के जरिये ये सभी बाते संभव हो सकता है बल्कि इससे भी अच्छी बातों का होना संभव है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में बहुत पैसा है। यदि आपने इस बिज़नेस को ठीक से ईमानदारी के साथ किया तो यह आपकी जिंदगी बदल सकती है। आप इतना पैसा कमाओगे जितना आप सोच भी नहीं सकते।  

 

यह भी पढ़ें: Top 5 Network Marketing Company In India | जानिए भारत के टॉप 5 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है ? और कौन सी MLM कंपनी आपके लिए बेस्ट है?

 

ऐसा नहीं है कि इस बिज़नेस में आप रातों रात अमीर बन जाओगे। मै आपको कोई स्कीम या कोई लोटरी नहीं बेच रहा हूँ जिससे आप रातों रात अमीर बन जाओगे। 

 

मोदी केयर बिज़नेस एक सोची समझी फुल प्रूफ एक बिज़नेस प्लान है। मोदीकेयर बिज़नेस में सफलता हासिल करने और इसके जरिये अमीर बनने के लिए आपको मेहनत तो करनी होगी।


और इतना में जरूर कहता हूँ कि यदि आपने इस बिज़नेस को मेहनत और ईमानदारी से 3 -4 साल भी कर लिया तो आप भविष्य में एक नई उचाई को छूने में सफल होगे और आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

How to success in modicare business in hindi

मोदी केयर बिज़नेस के बारे में (About modicare business in hindi)

मोदी केयर एक नेटवर्क मार्केटिंग अथवा MLM आधारित कंपनी है।  मोदीकेयर नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये अपने प्रोडक्ट को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के जरिये डायरेक्ट कंज्यूमर तक पहुँचती है। 

 

Modicare भारत की सबसे पहली MLM कंपनी है जिसकी स्थापना 30 मार्च 1996 में समीर मोदी जी के द्वारा की गयी थी। समीर मोदी देश के जाने माने उद्योगपति श्री के के मोदी के पुत्र है।

 

मोदीकेयर 12 केटेगरी पर्सनल केयर , वैलनेस , स्किन केयर ,कास्मेटिक , ज्वेलरी , फ़ूड  & बेवरेज, होम केयर , ऑटो  केयर , लांड्री  केयर , टेक्नोलॉजी , एक्सेसरीज और  एग्रीकल्चर  के  250 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं का उत्पाद करती है और डायरेक्ट सेलिंग के जरिये अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुँचाती है। 


मोदी केयर बिज़नेस में बारे में और भी डिटेल में जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है।

मोदी केयर बिज़नेस में सफल कैसे होए (How to success in modicare business in hindi):

1. मोदी केयर बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी रखे

यह बहुत महत्वपूर्ण बात है कि जिस काम को आप कर रहे हो उसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी होना चाहिए।  आधी-अधूरी जानकारी आपके बिज़नेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है।  इसलिए मोदीकेयर बिज़नेस में सफल होना है तो मोदीकेयर क्या है ? यह कैसे काम करता है ? मोदी केयर का बिज़नेस प्लान क्या है ? मोदी केयर बिज़नेस का revenue model क्या है? आदि सभी बाते आपको जान लेना चाहिए। 

 

जितनी अधिक जानकारी आपको इस बिज़नेस के बारे में होगी, आपका इस कंपनी के प्रति, आपके टीम के प्रति आपका विश्वास बढ़ेगा और आप  खुद भी इस कंपनी के बारे में दूसरों को आत्मविश्वास के साथ अच्छे से बता पाओगे।

How to success in modicare business in hindi

2. यक़ीन रखें खुद पर और अपने Upline पर

modicare

जब तक आपको अपनी कंपनी, अपने बिज़नेस पार्टनर और अपनी टीम पर विश्वास नहीं होगा आप किसी भी बिज़नेस में सक्सेस नहीं हो सकते।  इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आपको मोदी केयर कंपनी पर, उसके बिज़नेस मॉडल पर , और अपनी टीम पर यक़ीन हो ताकि आप बिना किसी संदेह के अपने काम को अंजाम दे सको। 

 

यह भी पढ़ें: Free Online Jobs for Students: Online Part Time Job for Student | घर बैठे पार्ट टाइम काम करने के 10 तरीके, हो सकती है 15K से 25K तक की कमाई।

3. प्लान दिखाने जब भी जाये पूरी तैयारी के साथ जाए

मोदी केयर डायरेक्ट सेलिंग अथवा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस पर आधारित कंपनी है। इस बिज़नेस में आपको अपनी टीम बनानी होती है जिससे आपका बिज़नेस और प्रॉफिट दोनों बढ़ता है। 

 

टीम बनाना और उस टीम के साथ मिल कर काम करना कोई आसान बात नहीं होती।  इसके लिए आपके पास लोगो को कन्विन्स (Convince) करने की स्किल के साथ साथ अपने टीम को मैनेज करने कि स्किल भी होनी जरुरी है। 

 

इसलिए जरूरी है कि जब भी आप नए लोगो को मोदी केयर बिज़नेस प्लान दिखने जाए तो पूरी तैयारी के साथ जाए।  

 

जिस भी व्यक्ति से मिलने जा रहे हो वह आपका परिचित भी हो सकता है और अजनबी भी।  लेकिन किसी  भी व्यक्ति से मिलने से पहले आपको अपने ड्रेस जैसे जूते, कपड़े, कोट, पेंट, शेविंग, टूल किट, लैपटॉप आदि चेक कर लेना है।  


इंग्लिश में एक कहावत है कि Your first impression is your last impression , इसलिए कोई भी व्यक्ति आपके साथ बिज़नेस तभी करेगा जब उसे आप पर यक़ीन होगा। और किसी भी व्यक्ति को खुद पर यक़ीन दिलाने के लिए आपका पहला impression बहुत मायने रखता है।

4. फॉलो अप करें

how to success in modicare business

जब भी आप किसी व्यक्ति को प्लान दिखने जाते हो तो यह जरूरी नहीं की वह व्यक्ति आपके एक ही विजिट में आपके साथ जुड़ जाएगा।  हो सकता है को उस समय उस व्यक्ति के पास आपसे बात करने का समय नहीं हो और वह व्यक्ति आपको किसी दूसरे मिलने को बुलाये। यह भी हो सकता है कि जिस व्यक्ति से आप मिलने वाले थे वह उस वक्त घर पर ही ना हो और उसने आपको फ़ोन पर ही किसी ओर दिन मिलने के लिए बुलाया हो।  

 

तो ऐसे में यह ध्यान देने योग्य बात है कि आप उस व्यक्ति द्वारा दिए गए दिन और समय पर उनसे मुलाक़ात करें। और बीच बीच में उनसे कुशल मंगल जानने के बहाने फ़ोन के माध्यम से बात चीत करते रहे ताकि वे आपके टच में रहे और उन्हें आप पर यक़ीन हो सके और भविष्य में आपके साथ बिज़नेस करने के लिए तैयार भी हो जाये।

How to success in modicare business in hindi

5. ऑनलाइन मार्केटिंग करें

आज कल ऑनलाइन का जमाना है, सोशल मीडिया का जमाना है।  व्यक्ति अपने दिन का सबसे ज्यादा समय इंटरनेट पर ही बिताता है। यदि आप मोदी केयर बिज़नेस में सफलता हासिल करना चाहिए हो तो आपको इंटरनेट पर अपनी रीच बढ़ानी होगी। 

 

आप सोशल मीडिया के जरिये अपनी मौजूदगी नए लोगो तक बढ़ा सकते है, ब्लॉग लिख सकते है और उसके माध्यम से अपनी मौजूदगी बढ़ा सकते है और अपनी टीम को ग्रो कर सकते हो।  

 

जब आप ऑनलाइन ये सब काम करना शुरू कर देंगे तो आपको कई ओर फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे उदाहरण के लिए जैसे लोगो से मिलने जाने के लिए पहले आपको पेट्रोल, किराये आदि के खर्च देने होते थे लेकिन ऑनलाइन मीटिंग के कारण आपके ये सभी खर्च बचेंगे। मीटिंग के लिए आपको रूम बुक नहीं करना होगा उसके भी खर्चे बचेंगे इस प्रकार आपकी प्रॉफिट में बृद्धि होगी। साथ ही आपके काफी सारे टाइम जो ट्रैफिक में बर्बाद होते थे अब उस टाइम को आप अपने बिज़नेस में लगा सकते हो और अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते हो।

6. सभी सेमिनार और मीटिंग अटेंड करें

how to success in modicare buinsess

How to success in modicare business in hindi में सबसे महत्वपूर्ण बात जो याद रखने वाली है वो है सभी मीटिंग अटेंड करें.  

यदि आपको किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस  में सफलता हासिल करनी है तो आपको उस कंपनी अथवा आपके Upline द्वारा आयोजित होने वाली सभी सेमिनार और मीटिंग में जाना जरूरी है।  यह बात याद रखें जो भी चीजें नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए जरूरी है वह सभी बातें इन्ही मीटिंग और सेमिनार में बताए जाते है। 

यह भी पढ़ें: Amway क्या है ? जानिए दुनियाँ की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में।

इसलिए जो भी सेमीअर और ट्रेनिंग मोदी  केयर और उनके टीम द्वारा आयोजित होती है आप तो जाए ही, कोशिश करें आपके सभी टीम मेंबर भी उस ट्रेनिंग और सेमिनार में उपस्थित हो।

7. अपनी टीम को मजबूत करें और उन्हें मोटिवेटेड रखे

किसी भी बिज़नेस में आप तभी सफल हो सकते है जब आपकी टीम मजबूत हो।  आज जितनी भी बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां है उनकी सफलता के पीछे केवल एक व्यक्ति का योगदान नहीं है बल्कि उनके साथ काम कर रहे एक बड़ी और प्रभाशाली टीम का भी सहयोग है। 

 

इसलिए आपकी टीम जितनी मजबूत होगी उतना बड़ा आपका बिज़नेस होगा और उतनी ऊँचीं आपकी सफलता होगी। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफल होने के लिए आपको अपनी टीम को लगातार मोटीवेट करना होगा और ट्रेनिंग के माध्यम से उनके स्किल को डेवेलोप करना होगा।

How to success in modicare business in hindi

आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट “how to succeed in modicare in Hindi-मोदीकेयर बिज़नेस में सफलता कैसे हासिल करें” अवश्य पसंद आयी होगी।  यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें। 

इस पोस्ट को लेकर यदि आपके मन में कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखे। हम आपके प्रश्न का जल्द से जल्द जवाब देने और आपके सुझाव पर अमल करने का प्रयत्न करेंगे। 

धन्यवाद

How to success in modicare business in hindi, how to succeed in modicare in hindi, how to get success in modicare in hindi, how to success in network marketing in hindi, how to get success in modicare business in hindi, how to get success in network marketing business in hindi, 

Leave a Comment