हिंदी योगी

how to success in life in hindi

How To Become Successful In Life in Hindi | Top 9 Tips To Success In Life-जीवन में सफल होने के लिए ये 9 टिप्स अपनाये, सफलता आपके कदम चूमेगी।

दुनियां में हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है। चाहे वो किसी भी शहर का हो, किसी भी धर्म का हो या किसी भी जात का हो।  हर कोई अपने जीवन में सफल होना चाहता है। लेकिन सवाल ये है की क्या हर कोई अपने जीवन में सफल हो पाता है ? यदि नहीं तो क्यों नहीं और यदि हां तो कैसे ? 

 

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हिंदियोगी के ब्लॉग पोस्ट How To Success In life In Hindi में जहाँ हम जानेंगे कि हम अपनी जिंदगी में किस प्रकार कामयाबी हासिल कर सकते है और एक सफल (Successful) व्यक्ति बन सकते है। 

 

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यूँ होता है कि कोई व्यक्ति अपने जीवन में बहुत कामयाब होता है और कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफल नहीं हो पाता है और पूरी जिंदगी कामयाबी के लिए स्ट्रगल करते रहता है। 

 

कहते है कामयाबी रातो रात नहीं मिलती।  इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। लेकिन यह कहना भी ठीक नहीं होगा कि कामयाबी केवल कड़ी मेहनत से ही मिलती है।  यदि कामयाबी केवल मेहनत से मिलती तो हर रिक्शा चालक और हर मजदूर भाई अपनी जिंदगी में कामयाब होता। 

 

जिंदगी में सफल होने के लिए मेहनत के आलावा और भी बहुत सी बाते है जो हमें अपनी आदतों में डालना चाहिए। 

 

यदि हमारे जीवन में कोई हमारा ठीक से मार्गदर्शन करने वाला मिल जाए तो कामयाबी की राह और भी सरल हो जाती है। 

 

जरूरी नहीं कि मार्गदर्शन करने वाला व्यक्ति हमारे साथ या समीप ही हो।  हम किसी भी कामयाब व्यक्ति कि बातो को सुन कर अथवा पढ़ कर भी उनका मार्गदर्शन ले सकते है। और जीवन में सफल हो सकते है। 


इस ब्लॉग पोस्ट How To Success In life In Hindi में हम कामयाब लोगो कि कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में जानेंगे जिसको follow कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में आसानी से कामयाबी हासिल कर सकता है और एक कामयाब व्यक्ति बन सकता है।

जिंदगी में सफल होने के लिए सबसे पहला स्टेप है अपना एक गोल निर्धारित करना । 

 

आपको यह बात भली भांति मालूम होना चाहिए कि आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं।  क्योकिं जब तक आपको खुद मालूम नहीं होगा की आपको बनना क्या है तब तक आप सफल नहीं हो सकते।    

 

आइये इस बात को एक उदाहरण के तौर पर समझते है।  

 

मान लीजिये कि आप सड़क पर चल रहे हो लेकिन आपको मालूम नहीं है कि आपको जाना कहाँ है।  तो जरा सोचिये आपका क्या होने वाला है।  

 

आप पूरे दिन बस चलते जाओगे लेकिन किसी मंजिल तक नहीं पहुँच पाओगे क्योकि आपको खुद नहीं मालूम है कि आपको जाना कहाँ है , आपको खुद नहीं मालूम कि आपका मंजिल क्या है। 

 

और वहीँ दूसरी और यदि आपको मालूम हो कि आपको जाना कहाँ है तो आप वहां तक पहुंचने के लिए कुछ भी करोगे लेकिन अपने मंजिल तक पहुंच ही जाओगे। 

 

ठीक इसी प्रकार आपको अपनी जिंदगी में कामयाब होने के लिए यह सुनिश्चित करना ही होगा कि आपको अपनी लाइफ में क्या अचीव करना है। 


आप डॉक्टर बनना चाहते हो ,बिजनेसमैन बनना चाहते हो, एक्टर, डांसर, यूट्यूबर, राइटर, इंजीनियर ,पॉलिटिशियन जो भी बनना चाहते हो यह आपको जल्द से जल्द सुनिश्चित कर लेना चाहिए।

2.Focus On Your Goal

किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए उस कार्य के प्रति आपका केंद्रित (Focused) होना बहुत जरुरी है।

 

किसी भी कार्य में सफलता तभी हासिल होती है जब आप उस काम को पूरे श्रद्धा और लगन के साथ करें।

How To Success In Life In Hindi

यदि आपने ठान लिया है कि आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है तो आपको अपने विषय पर पूरा ध्यान होना चाहिए।  ऐसा नहीं हो सकता कि आप चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ साथ आप इंजीनियर कि भी पढाई कर रहे हो यह सोच कर कि किसी न किसी में तो सफल हो ही जाऊँगा। 

 

आपको पूरी लगन के साथ अपने फील्ड कि तैयारी करनी होगी तभी सफलता आपके समक्ष होगी।

3.Read Books

जितने भी सफल व्यक्ति हुए है उनमें सबसे कॉमन बात यही रही है कि वे पढ़ते बहुत है। 

 

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स , एलोन मस्क, वारेन बफेट जैसे लोगो ने अपने इंटरव्यू में इस बात का कई बार जिक्र किया है कि वे सफल है क्योकि वे पढ़ते बहुत है और इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी उन्होंने किताबें पढ़ना नहीं छोड़ा है। 

 

आज भी वे लोग अपने दिन का 70-80 प्रतिशत समय पढ़ने में बिताते है। 

 

व्यक्ति को हमेशा सीखते रहना चाहिए। बॉलीवुड के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी कहते है “सीखना बंद तो जीतना बंद “। 

यह भी पढ़ें: Motivational Story In Hindi-Elon Musk

किताबें पढ़ते रहने से हम Up-to-date रहते है और हम किसी भी फील्ड में आसानी से कामयाब होने में सक्षम रहते है। 


जरूरी नहीं की आप वही बुक पढ़े जिस क्लास की आप पढाई कर रहे है।  आप नावेल पढ़ सकते है, सफल व्यक्तियों कि बायोग्राफी, मोटिवेशनल स्टोरी , GK  आदि पढ़ सकते है , कोई नई भाषा सीख सकते है।

4.Increase Your Network

दोस्तों कामयाबी कभी भी अकेले नहीं मिलती।  किसी भी व्यक्ति के कामयाबी के पीछे जाने-अनजाने में काफी लोगो का सपोर्ट रहता है। वो कहने की बात होती है कि मैंने खुद के दम पर आज ये मुकाम हासिल की है।  

 

जिंदगी कि राह पर हमें कब किसकी जरुरत पर जाए कोई नहीं जनता।  इसलिए आप अच्छे लोगो के साथ संपर्क बना कर रखे। 

 

किसी भी सक्सेसफुल बिजनेसमैन के पीछे उनके स्टाफ, उनके फैक्ट्री अथवा ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी आदि लोगो का भी साथ रहता है।  और तभी वह बिजनेसमैन आज बिजनेसमैन है। 

 

अपने जीवन में कामयाब होने के लिए हमारे आस पास के माहौल का भी बहुत प्रभाव रहता है। 

 

यदि आप गलत लोगो के साथ हो तो अच्छा व्यक्ति नहीं बन सकते।  और यदि आप कामयाब लोगो के साथ हो तो इस बात की सम्भावना अधिक है की आप भी कामयाब हो सकते हो। 

 

इसलिए अपना एक नेटवर्क बनाओ, अच्छे लोगो का नेटवर्क। और अपने मकशद को पूरा करने पर फोकस करो। कामयाबी जरूर मिलेगी।

5.Learn New Skill

आज के दौर में, हर फील्ड में प्रतिस्पर्धा (Competition) बहुत ज्यादा है और इसलिए आज कामयाब होने के लिए आपको खुद को Up To Date रखना होगा।  

 

इसके लिए आप अपने खाली टाइम का उपयोग करते हुए आप कोई नई स्किल सीख सकते हैं। 

 

जिस चीज में आपको इंटरेस्ट है वो कार्य कर सकते हो। 

 

जैसे यदि आपकी हॉबी है सिंगिंग तो आप पार्ट टाइम में सिंगिंग की क्लास ले सकते हो। 

 

यदि आपकी हॉबी है पेंटिंग आप पेंटिंग कर सकते हो।  आपको लोगो से मिलना अच्छा लगता है आप अपना नेटवर्क बढ़ा सकते हो जो आगे चल कर कहीं न कहीं उपयोग में आ सकती है। 

 

सबसे अच्छी बात तो ये है की आज डिजिटल के दौर में ये सब आप घर बैठे ऑनलाइन सीख सकते हो। 


इससे (नई स्किल सीखने से) आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, आप खुद को दूसरो से अलग महसूस करोगे, इतना ही नहीं, नई स्किल आपके लिए पैसे कमाने के और भी दरवाजे खोलेंगे जिससे आप अपनी इनकम और भी बढ़ा सकते हो ।

6.Learn Money Management

दोस्तों भले ही आप महीने के लाखो कमाते हो, लेकिन आपको अपने पैसे को मैनेज करना नहीं आता तो आप बहुत जल्द गरीबी की लिस्ट में शामिल हो जाओगे और लाखो रूपये महीने की इनकम के बावजूद आपको पैसे की तंगी का सामना करना पर सकता है। 

 

इसलिए मनी मैनेजमेंट का बेसिक ज्ञान होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पैसे को कमाने की कला का होना। 

 

मनी मैनेजमेंट या पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट के बेसिक ज्ञान के लिए आप ब्लॉग अथवा यूट्यूब देख सकते है। और इंवेटमेंट तथा पैसे बचाने के नए तरीको के बारें में सीख सकते है। 

 

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे सोर्सेज है जहां से आप फ्री में पर्सनल फाइनेंस को मैनेज करने के बारे में सीख सकते हो। 

 

इससे न केवल आप अपने बेफिजूल खर्च रोक पाओगे बल्कि अपने पैसे से और भी पैसे कमाने के तरीके भी सीख पाओगे।

7.Time Management

यह तो सभी जानते है की एक बार जो समय बीत गया दोबारा लौट कर नहीं आता।  समय बहुत ही अनमोल है। इसलिए यदि आपको अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो समय का उपयोग बहुत ध्यान से और ठीक ढंग से करना होगा ।

 

कहते है पैसा गवां दिया तो दोबारा कमाया जा सकता है लेकिन समय गवा दिया तो दोबारा उसे हासिल नहीं किया जा सकता।  

 

इसलिए यदि आप सफलता हासिल करना चाहते है तो आज से ही आप अपने दिनचर्या का सारा कार्य अपनी एक डायरी में नोट करें और हर कार्य को पूरा करने के लिए एक समय सीमा तय करें। 

 

यह टाइम टेबल daily basis, Monthly  Basis और Yearly basis पर हो सकता है। 

 

यहां तक की आप अपने Goal को भी एक चार्ट पर लिख कर अपने रूम के गेट पर या अलमारी पर चिपका सकते है ।  

 

यक़ीन मानिये ऐसा करने से आपके काम करने की गति और गुणवत्ता पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ जाएगी और आप सभी काम आसानी से कर पाओगे।

8.Never Give Up

दोस्तों कामयाबी आसानी से नहीं मिलती। जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए बहुत कुछ खोना भी पड़ता है।  

 

अपनी मंजिल के इस राह में कदम कदम पर बहुत सी दिक्कते भी आएंगी।

 

 साथ देने वाले कम और टांग खींचने वाले अधिक मिलेंगे। आपकी हिम्मत तोड़ने की भी कोशिश की जाएगी, न केवल दूसरों के द्वारा बल्कि अपनों के द्वारा भी।  

 

तरह तरह के दलीलें दी जाएंगी।  आपसे कहा जाएगा कि कुछ नहीं रखा इस काम में, तू ये नहीं कर सकता, ये बेकार की चीजें है, तू बर्बाद हो जाएगा, ये काम तेरे लिए नहीं है। 

 

ऐसे में आपको हिम्मत रखनी होगी।  खुद को मजबूत रखना होगा और अपने कार्य और उदेश्य के प्रति विश्वास रखना होगा कि आप जो कर रहे है वो ठीक कर रहे है।  किसी भी हालत में आपको हिम्मत नहीं हारना है  और अपने मंजिल कि और बढ़ते रहना होगा तभी आपको कामयाबी हासिल होगी।

9.Visit New Places

घूमना किसे पसंद नहीं होता।

 

यदि आपको भी  घूमने में रूची है और लोगो से मिलाना अच्छा लगता है तो नई – नई जगह पर जाये।  नए नए लोगो से मिले ,उनसे बातें करें। 

 

इससे न केवल आपका मनोरंजन होगा बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, नई नई चीजें सीखने को मिलेगी, इंटरनेशनल लेवल पर आपका  बौद्धिक विकास होगा, दुनिया को करीब से जानने का मौका मिलेगा और जिंदगी जीने में मजा आ जाएगा। 

 

ऐसा करने से न केवल आप कामयाब होंगे बल्कि अपनी कामयाबी से कई गुना आगे पहुंच सकते हो।

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि किस प्रकार हम अपने जीवन में कामयाब हो सकते है (How To Success in Life In Hindi)।  यदि ये चीजे हम अपनी आदतों में डाल लें तो यक़ीन मानिये आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। 

 

आशा करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।  आपको यदि यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों अथवा परिवार मै शेयर करना न भूलें।  यदि इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें कमेंट मै जरूर लिखें।

Leave a Comment