हिंदी योगी

How to start a business in india in hindi

How To Start A Business In India (Step-By-Step Guide) | खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें और किन बातों का रखे ध्यान?

How to start a business in hindi:

दोस्तों किसी को भी दूसरों के लिए काम करना अच्छा नहीं लगता लेकिन मजबूरी में इंसान थक हार कर नौकरी करने को मजबूर हो जाता है। 

 

अब सवाल उठता है कि नौकरी नहीं तो क्या ?

 

इस सवाल पर बहुत से लोगो का जवाब होगा खुद का काम शुरू करना। मतलब खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना। और यही सबसे अच्छा ऑप्शन है। 

 

लेकिन अभी भी बहुत से लोगो के मन में यही सवाल गूँज रहा होगा कि बिज़नेस करना कोई बच्चो का खेल थोड़े न है।  लेकिन वो भी गलत नहीं है।  लेकिन सच ये भी है कि आज के समय में अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना इतना कठिन भी नहीं है। 

 

नमस्कार दोस्तों हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट How to start a business in india in hindi में आपका स्वागत है। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें, बिज़नेस शुरू करने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट कि आवश्यकता होती है, और बिज़नेस शुरू करने के लिए किन-किन बातो का ध्यान रखना होता है। 

 

आज के समय में बिज़नेस शुरू करना उतना भी कठिन नहीं है जितना लोग सोचते है। पहले के मुकाबले आज के समय में बिज़नेस शुरू करना काफी आसान और सहूलियत भरा हो चूका  है। 

 

बिज़नेस शुरू करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और बहुत ही काम समय में ये सभी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध  भी हो जाता है जिसके कारण आपको अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने में ज्यादा देर भी नहीं लगता। 


तो आइये Step-By-Step समझते है कि बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to start a business in hindi) :-

बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आप ये देखो कि आपको किस प्रकार का बिज़नेस शुरू करना है। आपको किस प्रकार के बिज़नेस कि अच्छी समझ है और किस प्रकार के बिज़नेस में आपको इंटरेस्ट है। 

 

यदि आप समझ नहीं पा रहे हो कि किस प्रकार का बिज़नेस आपको करना चाहिए तो आप मार्किट को थोड़ा रिसर्च करों।  

 

अपने लोकल एरिया के मार्किट में जाओ और समझने कि कोशिश करों कि किन-किन चीजों कि डिमांड ज्यादा है। ऐसे प्रोडक्ट कि एक लिस्ट तैयार करो, इससे आपको आईडिया लग जाएगा कि किस प्रकार का बिज़नेस आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है।

Step 2: Research & Planning

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में रिसर्च और प्लानिंग करना बहुत आवश्यक है।  

 

जब आप किसी प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च करोगे तभी आपको मालूम हो पाएगा कि आपने अपने बिज़नेस के लिए सही प्रोडक्ट या सर्विस का चयन किया है  या नहीं। 

आपको देखना होगा की जिस प्रोडक्ट में आप डील करने वाले है

How to start a business with low investment in hindi

  • उसकी मार्केट में कितनी डिमांड है।  आपके प्रोडक्ट का सोर्स कहाँ है  
  • प्रोडक्ट Manufacturer अथवा Wholesaler से आपके यहाँ तक आने में कितना समय लगता है,
  • कितनी लागत लगती है, 
  • आपका कम्पटीशन कौन है, 
  • आप किस प्रकार से अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बना सकते है ताकि आप अपने competitor को मात दे सको और उससे आगे निकलने में सफल हो सको 
  • पैकेजिंग कैसी होगी आपके प्रोडक्ट की, 
  • आपका कस्टमर कौन है , किस शहर का है, किस वर्ग का है।  
  • आपके प्रोडक्ट की प्राइस क्या रहने वाली है।

इन सभी चीजों की प्लानिंग आपको एक पेपर पर करनी होगी। 

 

यदि इस तरह से पूरी तैयारी के साथ आप मार्केट में प्रवेश करते हो तो सम्भावना है की आप अपने मकसद में कामयाब होंगे।

Step 3: Find Supplier

How to start small business in hindi

जब आपको इस बात का पता चल गया कि आपको किस प्रोडक्ट में डील करना है तो अब तीसरा step होता है कि आप उस प्रोडक्ट के Supplier, Manufacturer अथवा Wholesaler का पता लगाए। 

 

इसके लिए आप Online B2B Marketplace  जैसे Indiamart, Tradeindia , Udaan आदि का सहारा ले सकते है। 

 

यहाँ आपको आपके प्रोडक्ट के Manufacturer, Supplier अथवा Wholesaler के बारे में पता चल जाएगा, जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट कि कीमत के बारे में पता लगा सकते है जिससे आपको खुद के प्रोडक्ट पर कितना प्रॉफिट होने वाला है  इस बात का मोटा-मोटा आईडिया लग जाता है।

Step 4: Find Good and Easy Business Name

अब जब आपने इतनी मेहनत कर लिया है और पता लगा लिया है कि आपका प्रोडक्ट क्या रहने वाला है  और आपके प्रोडक्ट का Supplier कहाँ है तो अब आपके मन में बिज़नेस शुरू करने कि लालसा और बढ़ गयी होगी। 

 

अब आप बिज़नेस शुरू करने के लिए अपने अगले स्टेप्स के लिए भी तैयार है। तो अब आपका तीसरा स्टेप है अपने बिज़नेस के लिए एक नाम का चयन करना है। जो कि Unique हो और याद रखने में आसान हो। 

 

यदि आपको अपने बिज़नेस के लिए कोई नाम समझ नहीं आ रहा है तो आप ऐसा कोई नाम choose कर सकते है जो आपके द्वारा प्रदान कि जाने वाली वस्तु अथवा सेवा कि और संकेत करता हो। उदाहरण के लिए : Pizza Hut। अब इसके नाम से ही मालूम होता है कि यह जरूर एक पिज़्ज़ा बेचने या पिज़्ज़ा बनाने वाली कंपनी होगी। 

 

या फिर आप अपने बिज़नेस के नाम के लिए ऑनलाइन भी search कर सकते हो , वहां भी आपको काफी अच्छे आइडियाज मिल जाएंगे।

Step 5: Check Availability of Domain Name for Your Business

पांचवें steps में आपको चेक करना है कि आपके बिज़नेस के लिए डोमेन नाम available है या नहीं। 

 

जैसा कि हम सभी जानते है कि मिशन डिजिटल इंडिया का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। सभी बिजनेसमैन खुद को ऑनलाइन ले कर आ रहे है और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान कर रहे है।  इसलिए यदि आपको भी अपने बिज़नेस को तेजी से grow करना है तो आपको ऑनलाइन आना होगा। 


आज कल .com और .in वाले domain Rs.199 /pa आसानी से मिल जाते है। अपने कंपनी के लिए डोमेन नाम की availability यहां चेक कर सकते है।

 how to start a small business in india in hindi

Steps 6: Place For Offices & Store

how to start a small business in hindi

How to start a business in hindi में अब अगला स्टेप है अपने ऑफिस, दुकान अथवा गोदाम के लिए स्पेस देखना। यह बात आपके बिज़नेस के type पर डिपेंड करता है की आपको किस प्रकार के स्पेस की आवश्यकता है। 

 

यदि आप किसी प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू करना चाहते है तो आपको गोदाम और ऑफिस दोनों की आवश्यकता होगी , यदि आप किसी प्रकार का सर्विस प्रदान करना चाहते है तो ऑफिस के लिए स्पेस देखना होगा। 

 

अपने बिज़नेस के लिए स्पेस देखते समय यह बात ध्यान रखना की स्पेस ज्यादा महंगा ना हो क्योकिं आपका बिज़नेस शुरुआती दौर में है इसलिए अपना बिज़नेस सेटअप का cost कम से कम ही रखना ताकि बचे हुए पैसे को किसी अन्य जरुरी कार्य में लगा सको। 

 

मेरा तो यह भी कहना है की ऑफिस या गोदाम भी तभी देखे जब अधिक आवश्यक हो नहीं तो आप शुरुआत में अपने घर को भी ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका काफी पैसा बच जाएगा।

Step 7: Get GST Certificate #

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स के बाद अब बारी आती है GST certificate लेने की। 

 

कुछ साल पहले GST सर्टिफिकेट के स्थान पर TIN नंबर लेना होता था जिसे लेने के लिए आपको sale tax ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे।  लेकिन अब GST certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।  

 

यदि GST के लिए प्रदान की गयी सभी दस्ताबेज सही रही तो GST certificate आपको  7-10 दिन के अंदर मिल जाती है। 

 

यदि आपके पास GST नंबर है तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ऐमज़ॉन,फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि के माध्यम से अपना प्रोडक्ट दुनियाभर के ग्राहक को बेच सकते हो। 

 

आप GST सर्टिफिकेट के लिए किसी CA से भी संपर्क कर सकते है।

Step 8: Trademark and Brand Registered

 यदि आप अपना खुद का एक ब्रांड बनाना चाहते है। तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपना ब्रांड यानी ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड करवाना होगा।  ट्रेडमार्क लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की यह आपकी खुद की प्रॉपर्टी होती है जिसे कोई भी आपके permission के बिना कही यूज़ नहीं कर सकता। 

 

उदहारण के लिए एप्पल ब्रांड को ही ले लीजिये।  जब तक इस कंपनी की लिखित में आपके पास permission नहीं होगी आप इनके ब्रांड के प्रोडक्ट को resell नहीं कर सकते। 

 

ट्रेडमार्क बनवाने के लिए भी आपको कही आने जाने की आवश्यकता नहीं है।  आप इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Step 9: Financial Planning

how to start small business in hindi

यह स्टेप आपको बड़े ही सावधानी पूर्वक और बड़े ही ध्यान से करना है। इसमें आपको अपने सभी खर्चो का आंकलन करना है ताकि आपको मालूम हो सके कि बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कितने पैसे कि आवश्यकता है और कहाँ कहाँ कितने रूपये निवेश करना है। 

इसे आप एक पेपर अथवा डायरी में नोट कर सकते है।

Step 10: Hire Employees:

How to start a business in india in hindi

अब आपने अपना 80 % काम पूरा कर लिया है। अगले स्टेप में आपको आपने स्टाफ का चयन करना है। किसी भी प्रकार के बिज़नेस में आपको स्टाफ कि आवश्यकता होगी ही क्योकि हर काम आप खुद नहीं कर सकते।  

 

आपको अपने बिज़नेस के लिए अकाउंटेंट, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि स्टाफ कि आवश्यकता पड़ सकती है। 

 

स्टाफ का चयन करते वक्त भी आपको खासा ध्यान रखना होता है।  यदि आपकी टीम अच्छी नहीं होगी तो आपका बिज़नेस सफल नहीं हो सकता।  एक स्टार्टअप अथवा किसी बिज़नेस के सफल होने के पीछे उनके स्टाफ कि अहम् भूमिका होती है। स्टाफ किसी बिज़नेस के ऑक्सीज़न कि तरह काम करता है। इसलिए अच्छे स्टाफ का चयन करना बहुत आवश्यक है।

Step 11: Promotion of Products

अब आपने अपना बिज़नेस सेटअप कर लिया है।  अब आपको अपने कस्टमर तक पहुंचना है और अपने प्रोडक्ट्स अथवा सर्विसेज को अपने कस्टमर्स तक पहुंचना है। 

 

इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और प्रमोशन करना होगा।  इसके लिए आप सबसे सस्ता और सबसे प्रभावित रास्ता चुन सकते है जो कि है सोशल मीडिया। 

 

आज सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है और किसी भी नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग अथवा प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया सबसे अच्छा जरिया है।

आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह पोस्ट How to start a business in india in hindi जरूर पसंद आयी होगी।  इस पोस्ट को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न अथवा कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना ना भूलें। आपके द्वारा पूछे गए सवाल का हम जल्द से जल्द जवाब देने की और आपके द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करने कि पूरी कोशिश करेंगे। 

यदि यह पोस्ट आपको पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारों में शेयर अवश्य करें। 

धन्यवाद

How to start a business in hindi, How to start a business with low investment in hindi, how to start a small business in india in hindi

Leave a Comment