हिंदी योगी

how to link pan with aadhar in hindi

How To Link Pan With Aadhar| अपने पैन कार्ड को इस प्रकार घर बैठे करें आधार से लिंक।

how to link pan with aadhar in hindi, how to link aadhar to pan in hindi, how to link pan card with aadhar card in hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट How To Link Pan With Aadhar in Hindi में। 

दोस्तों भारत सरकार के Guideline के अनुसार भारत के सभी नागरिको को अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है

यदि आपने भी अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा किस प्रकार आप घर बैठे अपने पैन को अपने आधार से लिंक कर सकते है (How To Link Pan With Aadhar in Hindi)। 

इसके अलावा हम यह भी जानेंगे की हम किस प्रकार ऑनलाइन चेक कर सकते है कि हमारा पैन हमारे आधार से लिंक है या नहीं (

how to check pan card link with aadhar card) और हमारा पैन कार्ड एक्टिव है या इनएक्टिव (check pan card status)। 

तो चलिए शुरू करते है How To Link Pan With Aadhar in Hindi

Step-1

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर विजिट करना होगा।  

Step-2

उसके बाद आपको पेज के लेफ्ट हैंड साइड पर Quick Link हेड के नीचे “लिंक आधार” (Link aadhaar) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

यह भी पढ़ें: पीएम अटल पेंशन योजना क्या है ? 5 महत्वपूर्ण बिंदु में जानिए APY का पूरा लाभ

Step-3

Link Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा।

How To Link Pan With Aadhar in Hindi

इसमें आपसे आपका पैन नंबर, आधार नंबर, नाम और मोबाइल नम्बर पूछा जाएगा।  आपको इसी क्रम में सभी डिटेल ठीक ठीक डाल देना होगा।  

ध्यान रहे कि आपके दोनों डॉक्युमेंट (पैन कार्ड और आधार कार्ड) पर आपका नाम मैच करते हो, यदि दोनों कार्ड पर नाम अलग हुए तो आपका पैन आधार से लिंक नहीं हो पाएगा।  

यह भी ध्यान रखे कि आपको मोबाइल नंबर वही डालना है जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो। 

Step-4

यदि आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि के स्थान पर केवल साल दर्ज है तो आपको इस ऑप्शन I have only year of birth in Aadhaar card को टिक करना होगा।  

Step-5

अब आपको I agree to validate my Aadhaar details वाले ऑप्शन पर टिक करने के बाद लिंक आधार (Link Aadhar) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने your pan is Link to your Aadhaar number का मैसेज डिसप्ले हो जाएगा। इसका मतलब है आपका पैन आपके आधार से सफलतापूर्वक लिंक हो चूका है।

ऐसे चेक करे आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं

यदि आपको यह चेक करना है कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं, तो सबसे पहले आप e-Filing’ Portal https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/verifyYourPAN लिंक पर जाए।  


अब आपके सामने Verify Your PAN का एक पेज खुलेगा जिसमें आपको 4 कॉलम दिए होंगे।

how to link pan with aadhaar

इस कॉलम में आपसे आपका पैन  नंबर, नाम, DOB, और मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा।  डिटेल भरने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक मैसेज  बॉक्स खुल का आएगा जिसमें आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं यह बात बताई गयी होगी। 

कैसे चेक करें आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं

यदि आपको यह याद नहीं है कि आपका पैन आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो फ़िक्र करने कि आवश्यकता नहीं है।  इस बात का पता भी आप घर बैठे लगा सकते है। 

इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिंक https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status पर जाना होगा। 

अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमें दो कॉलम होंगे।

Link Aadhaar Status

पैन कि जगह आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और आधार कि जगह आपको अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको  View Link Aadhaar Status पर क्लिक कर चेक करना होगा कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं।

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। यदि आपको इस ब्लॉग पोस्ट How To Link Pan With Aadhar को लेकर आपके मन में कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना ना भूलें। हम आपके प्रश्न का जवाब जल्द से जल्द देने और आपके सुझाव पर अमल करने कि कोशिश करेंगे। 

यदि आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों में शेयर करें। 

धन्यवाद

how to link pan with aadhar in hindi, how to link aadhar to pan in hindi, how to link pan card with aadhar card in hindi, how to check if my aadhaar and pan are linked in hindi, how to link aadhaar with pan in hindi, how to link aadhaar with pan card in hindi, how to link aadhaar with pan card online step by step in hindi, how to link pan to aadhar in hindi, how to link aadhaar with pan card online in hindi,

Leave a Comment