BankSathi: How To Earn Money Online Using BankSathi App | जानिए कैसे घर बैठे ऑनलाइन काम करके बैंक साथी ऐप से कर सकते है लाखो तक की कमाई।

earn online

Do you want to earn up to lakh per month? If Yes, This blog is for you. no matter you are working and non-working, if you have a dream to earn online without any investment then you can earn lots of money with BankSathi App.

अगर आप स्टूडेंट है, हाउसवाइफ है, रिटायर्ड व्यक्ति है, या फिर आप कहीं नौकरी कर रहे है और किसी प्रकार की साइड इनकम कि तलाश में है  जिसके जरिये आप महीने के 25K से 50K तक कमा सके तो दोस्तों ये ब्लॉग आपके लिए है। 

क्योकि मैं आज इस ब्लॉग में आपको एक ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके जरिये आप अपनी पसंदीदा जगह से अपने कंफर्ट जोन में ऑनलाइन काम कर महीने कि अच्छी कमाई कर सकते है। 

और इस ऐप कि सबसे खास बात ये है दोस्तों कि यहाँ पैसे कमाने के लिए अपने एक रूपये नहीं खर्च करने है। 

जी हां दोस्तों, इस मोबाइल ऐप का नाम है बैंक साथी (BankSathi), जिसके जरिये आप घर बैठे महीने के 50,000 तक कि कमाई आराम से कर सकते है। 

इस ब्लॉग में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बताऊंगा कि बैंक साथी (BankSathi App) ऐप क्या है? और किस प्रकार आप इस अप्लीकेशन कि मदद से अपनी कमाई कि शुरुआत कर सकते है और अपनी कमाई बढ़ा सकते है। 

तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते है और जानते है कि बैंक साथी ऐप  से पैसे कैसे कमाए (How to earn money using BankSathi App in Hindi)?

.बैंकसाथी एक फिनटेक (FinTech) कंपनी है जहाँ आप इनके ऐप (BankSathi App) का इस्तेमाल करके इनके फाइनेंसियल प्रोडक्ट को बेच कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। 

इस कंपनी कि सबसे बड़ी खासियत है कि इससे जुड़ने के लिए आपको ना कोई रजिस्ट्रेशन फीस देना है ना कोई जोइनिंग फीस देना है। बैंकसाथी ऐप आपको बिना किसी निवेश के लाखो रूपये महीने का कमाने का मौका देती है।

बैंक साथी ऐप पर रजिस्टर कैसे करें ?

बैंक साथी ऐप पर खुद को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जा कर BankSathi App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।

“बैंकसाथी ऐप पर रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस ऊपर के वीडियो में देखे।”

उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप में login हो जाना है।  उसके बाद KYC वेरिफिकेशन के लिए यहाँ आपसे आपका आधार नंबर डालने के लिए बोला जाएगा, इसमें अपने अपना आधार नंबर एंटर कर लेना है। 

यह भी पढ़ें : 6 Passive Income Ideas in Hindi: 2022 में पैसिव इनकम कैसे शुरू करें।

अब यहाँ आपको आपका अधूरा सोशल कार्ड दिखेगा, यह सोशल कार्ड आपकी identity है कि आप  एक बैंकसाथी एडवाइजर है। , इसे पूरा करने के लिए यहाँ आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी, उसके बाद थोड़ा नीचे आ कर यहाँ आपको अपना नाम और एरिया का पिन कोड डाल देना है। 

उसके बाद अगर आपके पास Referral Code है तो उसे आपने यहाँ एंटर कर लेना (मेरा रेफरल कोड डालने के लिए इस कोड (Referral Code: 110091286) को एंटर करें, उसके बाद आपको  यहां अपना ईमेल ID दर्ज कर लेना है। 

उसके बाद आपसे आपका पूरा पता डालने को कहा जाएगा, पूरा पता डालने के बाद आपको next के बटन पर क्लिक कर लेना है।  उसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा (Congratulations,You Are Now A  BankSathi Advisor)

अब आपका बैंक साथी ऐप पर रेजिट्रेशन करने का प्रोसेस कम्पलीट हो चुका है और अब आप BankSathi एडवाइजर बन चुके हो।

बैंक साथी एडवाइजर बनने के लिए किन डॉक्युमेंट कि आवश्यकता होगी ?

बैंकसाथी एडवाइजर बनने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक फोटोग्राफ और एक कैंसल चेक की आवश्यकता होती है।

बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

बैंकसाथी ऐप एक FinTech कंपनी है। आप यहाँ दो तरह से पैसे कमा सकते है। पहला आप इस ऐप पर उपलब्ध प्रोडक्ट को बेच कर और दूसरा इस ऐप को दूसरे व्यक्ति को रेफर कर के। 

बात करते है पहली कमाई के बारे में।  यहां आपको कई सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट मिल जाते है जैसे :बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन। बैंकसाथी ऐप पर उपलब्ध इन्ही प्रोडक्ट को बेचने से आपकी कमाई होती है। 

आज के समय में हर किसी को बैंक खाते की, क्रेडिट कार्ड की, पर्सनल लोन की, डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती ही होती है। अपने ऐसे लोगो को अप्रोच करना है उन्हें ये प्रोडक्ट बेचना है, जिसके बदले में आपको पेमेंट किया जाता है। 

अब बात आती है कि हम लोगो को ये प्रोडक्ट बेचे कैसे।  तो दोस्तों आज सोशल मीडिया का जमाना है।  बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने क्लाइंट को अप्रोच करने के लिए आज के समय में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है। आप भी अपने क्लाइंट को इन्ही सोशल मीडिया के जरिये अप्रोच कर सकते है और अपने प्रोडक्ट कि डिटेल भेज सकते है। और उन्हें प्रोडक्ट लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है। 

यह भी पढ़ें : Affiliate Marketing क्या है ? कैसे शुरू करें Affiliate Marketing?

जितनी ज्यादा आप यहाँ मेहनत करते है उतनी ज्यादा आपकी यहाँ से कमाई होती है। आप यहाँ से महीने के लाखो रूपये कमा सकते है। 

अब बात आती है कि आप Refer करके पैसे कैसे कमा सकते है।  तो जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति, अपने दोस्त या अपने फैमिली मेंबर को इस ऐप को अपने रेफरल लिंक के माध्यम से लोग इन कराते हो और उनके जरिये भविष्य में जो भी कमाई होती है उस कमाई का 10% आपके अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है। 

यह कमीशन लाइफ टाइम  मिलती है। जैसे जैसे सामने वाला व्यक्ति कमाई करेगा वैसे वैसे उनकी कमाई का 10 % मिलता रहेगा। तो देखा जाए तो यदि आप अच्छे से यहां काम करते है तो आप एक समय के बाद लाखो से ऊपर कि कमाई कर सकते है।

बैंक साथी एडवाइजर कौन बन सकता है?

हर वो व्यक्ति जो ऑनलाइन पैसे कमाने कि इक्छा रखता हो इस ऐप के माधयम से पैसे कमा सकता है।  यदि आप स्टूडेंट है ,हाउसवाइफ है ,रिटायर्ड व्यक्ति हो , खुद का कोई बिज़नेस है , या आप किसी फाइनेंस बैकग्राउंड से हो तो बैंकसाथी ऐप आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है पैसे कमाने का। 

इस काम को आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हो।

बैंकसाथी ऐप (BankSathi) से जुड़ने के फायदे क्या है ?

वैसे तो आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी कई तरीके उपलब्ध है लेकिन बैंकसाथी के साथ जुड़ कर काम करने के अपने अलग ही फायदे है।  

Zero Investment : बैंकसाथी ऐप के साथ जुड़ कर पैसे कमाने के लिए आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता। आप फ्री में इस ऐप पर रजिस्टर कर अपनी कमाई शुरू कर सकते है। 

Time Flexibility : आज के समय में हर व्यक्ति टाइम कि आज़ादी चाहता है, जो कि नौकरी में बिलकुल संभव नई हो पाता लेकिन यहाँ आप अपने कम्फर्ट जोन में काम कर सकते है। दिन में जब भी आपको टाइम मिले आप ये काम कर सकते है। 

Timely Payout : जब भी हम कही काम करते है तो हमें इस बात कि सबसे ज्यादा उम्मीद रहती है कि हमारी पेमेंट समय से मिल जाए। और BankSathi आपको अपने Payment Cycle के अंदर आपकी कमाई आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है। 

Unlimited Earning : दोस्तों BankSathi के साथ जुड़ कर जब आप काम करते है तो यहाँ आपकी कमाई कि कोई सीमा नहीं होती। यहां आप जितनी मेहनत  करते है उतनी आपकी कमाई होती है। अगर आप अच्छे से इस काम को करते है तो आप लाखो कि कमाई हर महीने कर सकते है।

बैंकसाथी ऐप डाउनलोड कहाँ से करे ?

बैंकसाथी ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

यह भी पढ़ें :How to make money from home in 2021 | जानिये घर बैठे पैसे कैसे कमाने के 9 तरीके।

आशा करता हूँ हमारी यह ब्लॉग पोस्ट How To Earn Money Online Using BankSathi App आपको अवश्य पसंद आयी होगी।  यदि ब्लॉग पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें ताकि उन्हें भी इस ऐप कि जानकारी मिले और वे भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सके। 

इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर यदि आपके मन में कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखे, हम आपके प्रश्न का जवाब जल्द से जल्द देने और आपके सुझाव पर अमल करने का प्रत्न करेंगे। 

धन्यवाद। 

Banksathi ap se paise kaise kamaye, how to earn using bank sathi app, work from home job ideas in hindi,best money earning app in hindi, best money making app, how to make money online in hindi, best earning app without investment in hindi, best apps to make money in hindi, real money earning app in hindi, free money earning app in hindi, top money earning apps 2022 in hindi, best online earning app in hindi, apps that make you money in hindi,

apps that make you money in hindiBanksathi ap se paise kaise kamayebest apps to make money in hindibest earning app without investment in hindibest money earning app in hindibest money making appbest online earning app in hindifree money earning app in hindihow to earn using bank sathi apphow to make money online in hindireal money earning app in hinditop money earning apps 2022 in hindiwork from home job ideas in hindi
Chandu Kumar: नमस्ते, आदाब, ससरियाकाल,दोस्तों ,मै Chandu Kumar (writer, founder of hindiyogi.in) आपका तहे दिल से apke apne blog “hindiyogi.in” पर स्वागत करता हूँ और hindiyogi.in पर आने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ
Leave a Comment
Related Post