हिंदी योगी

how to earn money online as a student in india in hindi

how to earn money online in india for students: जानिए कैसे पढाई के साथ पैसे भी कमा सकते है वो भी घर बैठे ऑनलाइन

how to earn money online as a student in india in hindi

how to earn money online as a student in india in hindi: इस महंगाई के दौर में पढाई लिखाई कितनी महंगी हो गयी है, ये बात किसी को बताने कि जरुरत नहीं है। ऐसे में प्राइवेट नौकरी करने वाले या छोटे मोठे बिज़नेस करने वाले परेंट्स के लिए अपने बच्चो को अच्छी एजुकेशन दे पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन यह बात भी सच है कि महंगाई के मारे हम पढाई को दरकिनार भी नहीं कर सकते। 

 

तो ऐसे में हमारे पास एक ही ऑप्शन बचता है कि हम अपने परेंट्स कि हेल्प करे पैसे कमाने में और अपनी पढाई का खर्च उठाने में। 

 

अब सवाल उठता है कि हम पढाई के साथ साथ पैसे कैसे कमा सकते है (how to earn money while studying in hindi)। 

 

तो मै यहाँ आपको बताना चाहूंगा कि आज इंटरनेट का युग है और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है (earn money online as a student in india in hindi)। जी हाँ , आज हजारो लाखो कि संख्या में स्टूडेंट ऑनलाइन काम कर घर बैठे  पैसे earn कर रहे है और अपनी पढाई के साथ साथ अपने घर के खर्च में भी मदद कर रहे है। 

 

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हिंदियोगी के इस पोस्ट how to earn money online as a student in india in hindi में। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे कि अपनी पढाई के साथ साथ घर बैठ ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है। और अपने पॉकेट मनी का खर्च , अपनी पढाई का खर्च  कैसे उठा सकते है। ताकि आपके पेरेंट्स कि वित्तीय रूप से थोड़ी सहायता हो सके और आप अपनी पढाई सुचारू रूप से जारी रख सके। 

 

तो आइये शुरू करते है how to earn money online as a student in india in hindi

5 Best Way To Earn Money Online While Studying:

how to earn money online as a student in india in hindi

यह बात नई नहीं है की स्टूडेंट अपने खर्चे को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम में छोटे बचो को ट्यूशन या होम ट्यूशन दिया करते थे। और एक स्टूडेंट के लिए इससे अच्छा और इससे सुविधाजनक काम दूसरा कोई हो ही नहीं सकता।  .

 

पार्ट टाइम में अपने से छोटे क्लास के बच्चो को पढ़ा कर पैसे कमाने का तरीका सदियों से चलता आ रहा है। आज भी स्टूडेंट बड़े स्तर पर यही काम करते है बस तरीका बदल गया है।  पहले इस काम को ऑफलाइन किया जाता था और आज यह सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। 

 

यह digitization युग है , सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है।  ऐसे में बच्चो की पढाई भी डिजिटल होती जा रही है। 

 

यह भी पढ़े: How To Start A Business In India (Step-By-Step Guide) | खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें और किन बातों का रखे ध्यान?

 

यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन बच्चो को पढ़ा सकते है और मोटा पैसा कमा सकते है।

2.Digital Marketing

आज के समय डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत ही पॉपुलर और डिमांडिंग इंडस्ट्री है।  सोशल मीडिया का ज़माना है।  आज बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए कराती है जिसके लिए उन्हें डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Digital Marketing Executive) की आवश्यकता होती है। 

 

Digital Marketing Executive का काम होता है कंपनी के प्रोडक्ट अथवा सर्विसेज को डिजिटली (सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि का इस्तेमाल करते हुए) प्रमोट करना जिससे कंपनी की सेल और रेवेन्यू में वृद्धि हो। 


तो यदि आप how to earn money online as a student in india in hindi सर्च कर रहे है तो आप डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बन सकते है।  यह काम आप घर बैठे भी कर सकते है। बस आपको ऐसे लोगो तथा कंपनियों को अप्रोच करना होगा जिनको इस चीज की requirement है। फ्रीलांसिंग के जरिये भी आप डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्लाइंट ढूंढ सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

3. Sell photographs online

earn online in hindi

यदि आपको फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है तो आप इस स्किल को मोनेटाइज कर सकते है और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो। जैसे जैसे इंटरनेट और सोशल मीडिया का विस्तार हो रहा है, वैसे वैसे अच्छे फोटोग्राफर की डिमांड बढ़ रही है। 

 

आज हर उस शख्स को अच्छे अच्छे फोटो की आवश्यकता होती है जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। किसी को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पिक्चर चाहिए तो किसी को अपने ब्लॉग के लिए, किसी को वेडिंग शूट के लिए फोटोग्राफर चाहिए तो किसी को नए यूट्यूब चैनल के लिए। 

 

ऐसे में आप उन लोगो तक अच्छी इमेज पहुंचाने का एक जरिया बन सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। 

 

यह भी पढ़े:How To Earn Money From Facebook, Facebook Page से कैसे पैसे कमाए ? 5 Proven Way to Earn Money With Facebook 


सबसे ख़ुशी की बात तो यह है की आपको इस काम को शुरू करने के लिए ना तो किसी महंगे कैमरे की आवश्यक है और ना ही किसी असिस्टेंस की। आपका एक स्मार्टफोन ही काफी है इस काम को शुरू करने के लिए।  जैसे जैस आपके पास काम और पैसा आना शुरू हो जाये आप अच्छा DSLR कैमरा खरीद अपने काम को एक नई ऊँचाई पर लें जा सकते है।

4. Content Writer

यदि आपको लिखने का शौक है तो आप कंटेंट राइटर बन आप घर बैठे ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते है (Earn online money from home)। आज के समय में कंटेंट राइटर की अच्छी डिमांड है। 

 

हर ईकॉमर्स कंपनी को अपने प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन के लिए , सेलिब्रिटीज को अपने सोशल मीडिया पेज के लिए, ब्लॉगर को अपने ब्लॉग साइट और वेबसाइट के मालिक को एक अच्छे कंटेंट राइटर की आवश्यकता हमेशा ही रहती है। 

 

एक स्टूडेंट के रूप में कंटेंट राइटर बन आप महीने के 10 से 15 हज़ार आसानी से कमा सकते है। कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त करने के लिए आपको ब्लॉगर और ईकॉमर्स कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा। आप अपना प्रोफाइल फ्रीलांसिंग साइट Freelancer, Truelancer, Fiverr, आदि पर भी पब्लिश कर सकते है जहाँ जरुरत मंद लोग या कंपनी आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे और आपको आपके काम के लिए अच्छा पैसा भी ऑफर करते है।

5. Start Youtube Channel

earn online in hindi

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर लोग लाखों में कमाई कर रहे है।  ऐसे में आप भी एक स्टूडेंट के रूप में काफी अच्छी और डिमांडिंग वीडियो बना कर यूट्यूब पर डाल सकते है। 

 

आप एजुकेशनल वीडियो बना सकते है , कॉमेडी वीडियो बना सकते है , टेक वीडियो बना सकते है।  और जब आपके चैनल पर ट्रैफिक आनी शुरू हो जाए तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर Google AdSense के जरिये काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।  Google AdSense के अलावा भी और भी कई तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये, किसी कंपनी के प्रोडक्ट का स्पॉन्सरशिप लें कर आदि तरीके से आप पैसे कमा सकते है। 

 

यह भी पढ़ें: How to make money from home in 2021 | जानिये घर बैठे पैसे कैसे कमाने के 9 तरीके

आशा करता हूँ आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट how to earn money online as a student in india in hindi अवश्य पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह Information पसंद आई हो तो इसे सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों तथा अपने रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें। 

इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर यदि आपके मन में कोई प्रश्न अथवा कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना ना भूलें। हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने और आपके सुझाव पर अमल करने का प्रयत्न करेंगे। 

धन्यवाद 

Leave a Comment