हिंदी योगी

how to earn from youtube

How To Earn Money From Youtube In 2022: यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Step By Step Guide) हिंदी में।

How to earn from youtube in hindi, how to earn money from youtube in hindi, how to make money on youtube in hindi

How to earn money from youtube in hindi: क्या आप 9 से 5 की नौकरी करते करते थक चुके है, क्या आप एक स्टूडेंट है और पॉकेट मनी के लिए पार्ट टाइम में पैसा कमाना चाहते है, या फिर आप एक हाउस वाइफ है और आप भी घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे है।  तो फ़िक्र मत कीजिये, यूट्यूब आप सभी के लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सुनहरा अवसर ले कर आया है। जहां से आप ना केवल पैसे कमा सकते है बल्कि अपनी एक अलग पहचान बना सकते है और एक सेलिब्रिटी बन सकते है। 

 

क्या आप जानना चाहते है कि आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है (How To Earn Money From Youtube in Hindi)।  यदि हां तो बने रहिये हमारे ब्लॉग हिंदीयोगी के साथ जहां हम आपको हिंदी में बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है (How To Earn Money From Youtube In Hindi)

दोस्तों इंटरनेट के जरिये आज कई तरीके से लोग पैसे कमा रहे है, ना केवल पैसे कमा रहे है बल्कि एक अच्छी जिंदगी जी रहे है। यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यदि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपने अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड नहीं किया होगा और उसका इस्तेमाल नहीं किया होगा।  

 

हर वो व्यक्ति जो एक अच्छी इनकम चाहता है आज यूट्यूब पर अपना हुनर दूसरों को दिखा कर पैसा कमा रहा है। यूट्यूब पर आपको हर प्रकार के व्यक्ति जैसे डॉक्टर, टीचर, कॉमेडियन, पेंटर, आदि मिल जाएंगे जो अपना ज्ञान दूसरो को दे रहे है और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा रहे है। 

 

यदि आपके पास भी किसी प्रकार का कोई हुनर है जो किसी दूसरो के काम आ सकता है उसे यूट्यूब के जरिये उन लोगो तक पंहुचा कर आप भी महीने के लाखों कमा सकते है। 



आज यूट्यूब पर हर व्यक्ति अपने दिन का सबसे अधिक समय व्यतीत करता है। दुनिया भर में यूट्यूब पर 2 बिलियन से अधिक यूजर है जिसमें केवल भारत के ही 225 मिलियन यूजर है और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। 

 

इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि यूट्यूब पैसे कमाने का कितना असरदार तरीका है।

यदि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है और जानना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from youtube in Hindi) तो हम आपको यहाँ यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में  स्टेप बाई स्टेप बताएंगे। 


तो चलिए शुरू करते है how to earn money from youtube in hindi

यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाने की सोच रहे है तो यूट्यूब पर सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा। यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल आई डी की आवश्यकता होगी।

Step 2: अपना यूट्यूब चैनल को एक यूनिक नाम दें।

how to earn money from youtube in hindi में दूसरा स्टेप है अपने यूट्यूब अकाउंट के जरिये अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करना और उस चैनल को एक यूनिक नाम देना। 

 

इसके लिए आपको यूट्यूब में ऊपर की और राइट हैंड साइड में दिए गए ड्रॉप डाउन ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहाँ आपको आपके अकाउंट से सम्बंधित कई प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे। यही पर आपको Your Channel का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप अपने चैनल को एक नाम दे सकते है साथ ही आप डिस्क्रिप्शन को भी मॉडिफाई कर सकते है जो आपके चैनल के ग्रोथ में काफी मदद करता है और नए ऑडियंस तक आपके रीच को बढ़ता है।

Step 3: अब विडिओ रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें।

how to earn from youtube

how to make money on youtube in hindi में तीसरा स्टेप आता है अपने रिकार्डेड विडिओ को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने की। 

 

शुरू शुरू में यूट्यूब चैनल पर अपने विडिओ को अपलोड करना थोड़ा झंझट भरा हो सकता है क्योकि आपको आपके विडिओ में कई प्रकार के एडिटिंग करनी पर सकती है जिससे आपके विडिओ की क्वालिटी अच्छी हो ताकि अधिक से अधिक लोग आपके विडिओ को लिखे करे और दूसरो को भी शेयर करें।  धीरे धीरे अभ्यास होने पर यह काम आपके लिए आसान होता चला जाता है। 

 

विडिओ को अपलोड करते समय विडिओ के डिस्क्रिप्शन और टैग पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है। यही वो चीज है जो आपके विडिओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाएगा और  भविष्य में होने वाली आपकी इनकम को बढ़ाएगा।

Step 4: अपने यूट्यूब चैनल की मार्केटिंग करें।

how to make money on youtube in hindi में अब बारी आती है अपने काम की मार्केटिंग करने की। जब तक लोगो को आपके चैनल के बारे में यह पता नहीं चलता की आपका चैनल किस टॉपिक पर है तब तक आपके चैनल पर ट्रैफिक नहीं बढ़ेगी।  

 

अपने चैनल की मार्केटिंग के लिए आप वेबसाइट या ब्लॉग की सहायता ले सकते है इसके अलावा और भी बहुत से सोशल साइट्स हैं जिनपर अपने वीडियोज शेयर किये जा सकता है।

Step 5: मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए अप्लाई करें।

यूट्यूब से कमाई के लिए आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करवाना होता है। 

 

इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आपके चैनल के सभी वीडियो पर एड आने शुरू हो जाएंगे जिसके बदले यूट्यूब आपको हर महीने एक तय तारिक को पेमेंट अदा करता है जो सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होता है। 

  1. अपने यूट्यूब अकाउंट में sign-in करें 
  2. यूट्यूब स्टूडियो पर जाये 
  3. लेफ्ट मेनू में Content.को सेलेक्ट करें 
  4. सभी वीडियो पर टिक करें 
  5. वीडियो लिस्ट के ऊपर Edit dropdown पर क्लिक करें 
  6. अब मोनेटाइज पर क्लिक करें फिर अपडेट पर क्लिक करें

Step 6: पेमेंट को लेकर यूट्यूब की क्या पालिसी है?

ऐसा नहीं है कि आपके चैनल का monetization होने के तुरंत बाद से आपको पेमेंट मिलना शुरू हो जाएगा।  पेमेंट के लिए यूट्यूब कि और से एक पालिसी है जो इस प्रकार है। 

 

पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर अपलोड कम से कम 4 हजार घंटे तक प्ले होने चाहिए. साथ ही आपके 1 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। 

 

यूट्यूब से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब के पास जाता है. बाकि बचा 55 फीसदी आपके पास आएगा। यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे विज्ञापनों के जरिए होती है. जैसे-जैसे वीडियो पर व्यूज बढ़ते जाएंगे, वैसे आपकी इनकम में इजाफा होता जाएगा।

आशा करता हूँ आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (How to earn Money from youtube in Hindi) अवश्य पसंद आई होगी।  यदि आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो इसे आपने दोस्तों एवं आपने परिवार में शेयर करना ना भूलें। 

 

इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न अथवा कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना ना भूलें। हम आपके प्रश्न का जवाब  जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। 

 

धन्यवाद

How to earn from youtube in hindi, how to earn money from youtube in hindi, how to make money on youtube in hindi, how to get money from youtube in hindi, Earn money online in hindi, how to earn money online in hindi, how to start youtube earning

Leave a Comment