हिंदी योगी

how to make Money from Meesho App in hindi

How To Earn Money From Meesho App: Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

how to make Money from Meesho App in hindi

how to earn money from meesho in hindi: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हिंदीयोगी के इस ब्लॉग पोस्ट How To Earn Money From Meesho App in Hindi में। 

 

आज के समय में पैसे कमाने के ढेरों ऐप (Money Earning App) मौजूद है। उन्ही में से एक है मीशो एप (Meesho App)। 

 

हाल फिलहाल एक सर्वे में गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले ऐप की सूजी जारी हुई है जिसमें मीशो एप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले ऐप में नंबर एक स्थान पर है। 

 

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की मीशो ऐप कितना मशहूर और लोकप्रिय ऐप है।

 

यदि आप फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने (How To Earn Money Online In Hindi) के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल ठीक जगह हो। 

 

मीशो ऐप आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इस App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना अकाउंट बना कर अपनी कमाई की शुरुआत कर सकते है।

 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको मीशो से पैसे कैसे कमाए (How to earn Money from Meesho In Hindi) इस टॉपिक से सम्बंधित सभी बातों का डिटेल में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जिससे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन इनकम की शुरुआत कर सकते हो। 


तो आइये शुरू करते है:  मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए।

How To Earn Money Online In Hindi

ऑनलाइन शॉपिंग आज के समय में आम बात हो चुकी है। अब हर व्यक्ति अपना पैसा और टाइम बचाने के लिए खाने के सामान से ले कर पहनने के सामान तक सभी प्रकार की चीजें ऑनलाइन आर्डर कर के ही मंगवाते है। 

 

और इसी अवसर को देखते हुए दुनियां भर में कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट खुल चुकी है। उन्ही में से एक है मीशो ऐप।  

 

मीशो ऐप एक Reselling App है जहां बहुत सारे Manufacturer, Wholesaler, Supplier अपने-अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते है। और हमारे जैसे आम लोग (जिसे ऑनलाइन पैसे कमाने की तलाश रहती है) reseller के रूप में मीशो ऐप पर लिस्टेड प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों शेयर करते है। 

 

उसके बाद अगर किसी मित्र या रिस्तेदार को हमारे द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट पसंद आता है तो हम मीशो ऐप के जरिये उस  प्रोडक्ट में अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़ कर अपने मित्र या रिश्तेदार को भिजवा देते है। और जब प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो मीशो के द्वारा हमारे द्वारा कमाए गए मार्जिन हमारे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। और यही हमारी कमाई होती है।

मीशो ऐप कहाँ से डाउनलोड करें ?(how to download Meesho App)

इस महंगाई के समय में हर व्यक्ति चाहे वह विद्यार्थी हो, हाउसवाइफ हो, या फिर कर्मचारी हो हर कोई एक्स्ट्रा इनकम या साइड इनकम के लिए ऑनलाइन काम सर्च करता है। और ऐसे सभी व्यक्ति के लिए मीशो ऐप एक वरदान है। 

 

मीशो ऐप एक भारतीय ऐप है और भारत की नंबर वन Reselling App है। अगर आप भी घर बैठे मीशो ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको मीशो ऐप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।  


मीशो ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

मीशो ऐप पर रजिस्टर कैसे करें ? (how to register on Meesho App)

यदि आप भी इंटरनेट पर मीशो से पैसे कैसे कमाए? (how to earn Money from Meesho App in Hindi) के बारे में सर्च कर रहे हो तो मै आपको बताना चाहूंगा की इस ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मीशो ऐप पर Reseller बनना होगा। 

 

मीशो ऐप पर Reseller बनने के लिए सबसे पहले मीशो ऐप (Meesho App) को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करें।  उसके बाद Install पर क्लिक कर मीशो ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें। 

 

मीशो ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपसे Gender सेलेक्ट करने के लिए पुछा जाएगा। आप Male या Female में से एक ऑप्शन पर क्लिक करें। 

 

अब आपको ऐप के नीचे राइट हैंड साइड पर Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। अब यहां आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा।  अब OTP डालने के बाद आपकी sign up (रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

 

अब जिस बैंक अकाउंट में आप अपना प्रॉफिट मार्जिन चाहते है उस बैंक अकाउंट का डिटेल आपसे पूछा जाएगा। 

 

बैंक अकाउंट की डिटेल डालने के लिए दोबारा से अकाउंट वाले ऑप्शन पर जाए। उसके बाद My Bank Details पर क्लिक करें और सभी पूछे गए डिटेल को भरे। 

 

अब आपने Meesho App पर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है।

how to earn money from meesho in hindi

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए ? (how to earn Money from Meesho App)

आपने मीशो ऐप डाउनलोड कर लिया, खुद को Reseller के रूप में रजिस्टर कर लिया अब बारी आती है कि मीशो ऐप से पैसे कमाने की (how to earn Money from Meesho App in hindi)।  

 

जैसा कि हम पहले ही जान चुके है कि मीशो एक Reseller App है और किसी भी Reseller ऐप से पैसे उस ऐप पर लिस्टेड प्रोडक्ट को बेच कर ही कमाया जाता है।  

 

मीशो ऐप पर हर केटेगरी के प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे।  इस ऐप पर Wholesaler, Manufacturer, Supplier अपने-अपने प्रोडक्ट को होलसेल रेट पर लिस्ट करते है। और Reseller को मीशो पर खुद को रजिस्टर कर इन्ही प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया जैसे Facebook (वर्तमान में Meta), WhatsApp, Instagram आदि  के जरिये दूसरे लोगो में शेयर करना होता है और उन्हें प्रोडक्ट लेने के लिए प्रोत्साहित करना होता है।  

 

इस प्रकार प्रोडक्ट शेयर करने के बाद यदि आपका प्रोडक्ट किसी व्यक्ति को पसंद आता है तो वो आपसे contact करता है और प्रोडक्ट का आर्डर देता है। 

 

अब आपके पास जिस प्रोडक्ट का आर्डर आया है उसे मीशो ऐप पर जा कर अपने कस्टमर के लिए उस प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ कर प्रोडक्ट को आर्डर करना होता है।  

 

अब हमें (Reseller को) कुछ नहीं करना है। बाकी काम अब मीशो और supplier का है। 

 

आर्डर करने के बाद आपके कस्टमर की सभी डिटेल मीशो पर लिस्टेड supplier के पास जाता है। वह सप्लायर प्रोडक्ट को पैक करता है और फिर मीशो के कूरियर पार्टनर द्वारा आपके कस्टमर तक उनके आर्डर को पहुंचाया जाता है। 

 

कहने का मतलब है कि आर्डर मिलने पर हम यानी Reseller मीशो ऐप के जरिये सप्लायर से प्रोडक्ट खरीदते है और मीशो के कूरियर पार्टनर द्वारा सामान को अपने कस्टमर तक पहुंचाते है जहां meesho Reseller और Supplier के बीच मध्यस्थता का काम करता है। 

 

आर्डर की सफलतापूर्वक डिलीवर होने के बाद 5 -7 दिन के अंदर आपका मार्जिन अमाउंट आपके रजिस्टर्ड खाते में आ जाता है।

how to earn money from meesho in hindi

मीशो ऐप किस देश का ऐप है और मीशो ऐप का मालिक कौन है ? (Who is the owner of Meesho App)

दोस्तों मीशो ऐप आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय और प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली Reselling App है। बहुत से लोगो को लगता होगा कि Meesho भी बाकि बड़ी-बड़ी ईकॉमर्स कंपनियों की तरह एक विदेशी ऐप है। लेकिन मैं आपको बता दूँ कि Meesho एक स्वदेशी Reselling App है जिनके फाउंडर है Vidit Aatrey। 

 

Meesho App की शुरुआत दिसंबर 2015 में IIT दिल्ली से ग्रेजुएट दो दोस्तों (विदित आत्रे और संजीव बरनवाल) ने की थी।

मीशो ऐप फ्रॉड तो नहीं है?

आज के समय में मीशो ऐप उन लोगो के लिए एक वरदान है जो घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम में साइड इनकम करने के बारे में सोच रहे है। 

 

गूगल पर आज लाखो की तादात में how to earn Money from Meesho App In Hindi को सर्च किया जाता है। 

 

हाल फिलहाल में एक सर्वे के मुताबिक मीशो ऐप प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन चुकी है। 

 

मौजूदा समय में इस ऐप के कुल 10 करोड़ से ज्यादा इनस्टॉल (Install) है और अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो वो 4.3 है जिसे बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है। और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है की यह एक स्वदेशी ऐप है। 

 

अब आप इस बात से खुद अंदाजा लगा सकते है की यह ऐप फ्रॉड नहीं है।  इस ऐप पर आप यक़ीन कर सकते हो और करोड़ो लोगो की तरह इस ऐप को डाउनलोड करके आप भी पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

मीशो हेल्प लाइन नंबर.

जब आप मीशो पर नए Reseller होते हो तो आपको कदम कदम पर एक्सपर्ट की आवश्यकता का एहसास होता है।  ऐसे में आपको फ़िक्र करने की आवश्यकता नहीं है।  आपके सभी प्रश्नो को हल करने के लिए मीशो ने ऐप पर ही कस्टमर केयर नंबर भी पब्लिश किया हुआ है। जो इस प्रकार है :

Meesho/Customer service  080 6179 9600

आशा करता हूँ आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट Meesho App से पैसे कैसे कमाए? (How To Earn Money From Meesho App In Hindi) अवश्य पसंद आयी होगी। 

 

इस पोस्ट को लेकर आपके मन में यदि कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना न भूलें। 

 

आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो हिंदियोगी को subscribe करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवम अपने रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे उन्हें भी Meesho App से पैसे कैसे कमाए? के बारे में पता चले और वो भी ऑनलाइन पैसा कमा सके। 

 

धन्यवाद!

Leave a Comment