हिंदी योगी

how to earn money from home

How to make money from home in 2021 | जानिये घर बैठे पैसे कैसे कमाने के 9 तरीके

How to make money from home: यदि आप घर से अपना कोई काम शुरू करना चाहते है और घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में How to make money from home के 9 ऐसे तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे काम कर आराम से 30000 से 1 लाख तक महीना कमा सकते है।  

 

यदि आप एक स्टूडेंट है, या फिर आप कहीं जॉब कर रहे है और घर बैठे पार्ट टाइम काम कर के कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते है तो यह ब्लॉग आपके लिए भी है। 

 

दोस्तों कोरोना महामारी ने हमें एक बात तो सीखा दिया है कि हमें कभी भी आय के एक ही स्रोत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।  

हमें एक से अधिक आय के स्रोत बना कर चलना चाहिए ताकि किसी कारनवश एक जगह से इनकम बंद हो जाए तो भी दूसरी जगह से इनकम आती रहे और कोरोना महामारी जैसी स्थिति में जहाँ रातों रात लाखो लोग बेरोजगार हो गए और आमदनी ख़त्म हो गयी ऐसी स्तिथि में भी हमारी इनकम आती रहे। 

 

hindiyogi.in के इस ब्लॉग पोस्ट में हम How to make money from home के 9 ऐसे तरीके जानेंगे जिसे आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते है और यह पोस्ट आपको एक्स्ट्रा इनकम के स्रोत के आईडिया भी देता है। 

 

तो आइए बिना देरी के शुरू करते है और जानते है घर बैठे पैसे कैसे कमाए। How to make money from home :-

Start Blogging

भारत में ब्लॉगिंग बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है और बहुत से लोग ब्लॉगर बन कर आज लाखो रूपये महीना कमा रहे है। 

 

ब्लॉगिंग से कई तरीके से इनकम किया जा सकता है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग , गूगल ऐडसेंस, अपना कोई कोर्स बेच कर या अपने ब्लॉगिंग साइट पर ईबुक या अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर आप अच्छा खासा कमा सकते है और एक अच्छी लाइफ स्टाइल जी सकते हो। 

 

लेकिन ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होगी जो आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने में बहुत मदद करेगी। 

 

जिस प्रकार सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता उसी प्रकार ब्लॉगिंग से आप रातों रात सफल नहीं हो सकते। एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको एक अच्छे और Unique Niche (Topic) की आवश्यकता होती है। 

 

यदि आपका ब्लॉग किसी ऐसे टॉपिक पर है जो लोगों की जरूरतों को पूरा करता है और लोग जिस चीज को पढ़ना पसंद करते है  तो आपके ब्लॉग पर बहुत जल्द ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। 

 

एक बार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो गया और कमाई होनी शुरू हो गयी तो आप इस ब्लॉग से कई प्रकार से पैसे कमा सकते है जिनमें से सबसे प्रसिद्ध तरीका है गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग। 

Sell Product online

डिजिटल इंडिया का सपना लिए भारत सरकार ऑनलाइन गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे रही है। अब बात चाहे ऑनलाइन सामान बेचने या खरीदने की हो या वस्तु और सेवाएं खरीदते वक्त पेमेंट करने की, सब कुछ ऑनलाइन के माध्यम से बहुत आसानी से हो जाता है।  

 

आज हर बिजनेसमैन ,दुकानदार, रेस्टोरेंट खुद को ऑनलाइन ले कर आ रहे है और अपना सामान बेच रहे है यहाँ तक की एक आम इंसान भी ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे सामान बेच रहे है और लाखो कमा रहे है। 

 

यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ईकॉमर्स बिज़नेस शुरू करना आपके लिए सबसे लाभप्रद होगा। 

 

आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। आप चाहे तो खुद का ईकॉमर्स वेबसाइट भी लांच कर सकते है और खुद के साइट पर अपना प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकते हो और लाखों कमा सकते हो।

Start Freelancing

फ्रीलांसिंग घर से काम करके पैसे कमाने का बहुत ही प्रॉफिटेबल और अच्छा तरीका है। फ्रीलांसिंग बिज़नेस आपको समय की आजादी , काम करने के लिए जगह का चयन करने की आजादी , अपने पसंद का काम का चयन करने की आजादी, यहाँ तक कि अपने काम के बदले में फीस चार्ज करने की आजादी भी फ्रीलांसिंग बिज़नेस आपको देता है। 

 

👉यह भी पढ़ें : पार्ट टाइम वर्क, घर से काम करें और कमाई 20K – 25K

 

यदि आप किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट है जैसे की आपको एकाउंटिंग की अच्छी नॉलेज है , आपको वेब डिजाइनिंग आती है , आप कंटेंट राइटिंग में एक्सपर्ट है या फिर आपको विडिओ एडिटिंग अच्छी आती है , आप जिस भी चीज में एक्सपर्ट है उस चीज की सर्विस आप लोगो को दे सकते है और पैसे कमा सकते है।

 

फ्रीलांसिंग का काम शुरू करने के लिए आप भारत के टॉप फ्रीलांसिंग साइट जैसे  Fiverr, Upwork, Truelancer, freelancer.com, Guru आदि  पर खुद को रजिस्टर कर सकते है और अपना एक अच्छा सा प्रोफेशनल पोर्टफोलियो बना इन साइट पर डाल सकते है। उसके बाद  कंपनियां , आर्गेनाईजेशन, ब्लॉगर, यूटूबर अपने प्रोजेक्ट के लिए खुद आपसे कांटेक्ट करेगी। 

 

फ्रीलांसिंग का काम शुरू करने से पहले एक बात का ध्यान जरूर रखे।  फ्रीलांसिंग में कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आपको भी खुद के ऊपर काम करना होगा और दूसरे फ्रीलांसर की तुलना में अपने काम की क्वालिटी और स्पीड को बढ़ाना होगा तभी लोग आपको अपना प्रोजेक्ट देंगे। 

 

एक बार मार्केट में आपकी गुडविल बन गयी तो आपके पास काम की कमी नहीं होगी। आप लाखो रूपये महीना घर बैठे कमा सकते है। 

Invest in share market

यदि आपको शेयर मार्किट का ज्ञान है , कंपनी और उनके प्रोडक्ट के बारे में अच्छी नॉलेज रखते है तो घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है शेयर बाजार में निवेश करना।  

 

बहुत से लोग शेयर बाजार से दूर रहने की सलाह देते है क्योंकि उन्हें खुद शेयर बाजार की नॉलेज नहीं होती या फिर वे ऐसे लोग होते है जिन्होंने बिना किसी ज्ञान के या किसी के कहने पर शेयर बाजार में पैसे लगाया और पैसे गवा बैठे। 

 

लेकिन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक वारेन बुफेट ने  शेयर मार्किट में निवेश से ही सबसे अमीर व्यक्ति का ख़िताब अपने नाम किया है।  

 

भारत की बात करें तो ऐसे बहुत से धुरंदर है जिन्होंने शेयर मार्किट में निवेश से ही आज हजारों करोड़ो की दौलत बनाई है जिनमे से सबसे पहला नाम आता है राकेश झुनझुनवाला का  जिन्हे भारत का वारेन बुफे भी कहा जाता है , उसके बाद राधा किशन दमानी , पोरिंजू वेलियाथ , विजय केडिया, रामदेव अग्रवाल जैसे लोग है  जिन्होंने शेयर बाजार में अपना अलग मुकाम हासिल किया है।

 

शेयर बाजार में एंट्री करने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत आवश्यक है की शेयर बाजार में निवेश कैसे करें। यदि आपको शेयर बाजार का बिलकुल भी ज्ञान नहीं है तो आप पहले शेयर बाजार के बारे में पढ़े और समझे और फिर शेयर बाजार में निवेश करें। यदि आप इस स्ट्रैटजी के साथ मार्किट में एंटर करते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Start online coaching class

यदि आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं और आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो आपके लिए घर से कमाई करने का मौका खुला हुआ है।  और सबसे बड़ी बात आपको कोचिंग क्लास खोलने के लिए कही रूम लेने की भी आवश्यकता नहीं, ना ही फर्नीचर, इलेक्ट्रिसिटी और ना पानी की व्यवस्था करने की टेंशन।  

 

जी हां , आप इन सभी चीजों के बिना भी आप ऑनलाइन कोचिंग सेंटर खोल सकते है और अपनी पसंद का सब्जेक्ट बच्चो को पढ़ा सकते है।  और ये काम आप घर से बैठ कर भी कर सकते है। 

 

कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन ट्यूटर की डिमांड बढ़ गयी है।  एक ट्यूटर खुद का ऑनलाइन साइट या एप लांच कर सकता है और इसके माध्यम से बहुत से बच्चो को अपने ऑनलाइन कोचिंग सेंटर के माध्यम से पढ़ा सकता है।  

 

यदि आपके पास खुद का ऑनलाइन कोचिंग साइट या एप लांच करने का बजट नहीं है तो आप बेस्ट टीचिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे BYJU’s ,Coursera ,Unacademy , आदि पर खुद को रजिस्टर कर बच्चो को क्लास दे सकते है और पैसे कमा सकते है। 


यदि आप स्टूडेंट है , हाउस वाइफ है , जॉब करते है या कोई छोटा मोटा बिज़नेस करते है और How to make money from home के बारे में सर्च कर रहे है तो बच्चो को ऑनलाइन कोचिंग देना आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल जॉब हो सकता है।

How to make money from home के इस पोस्ट में हम आपको 9 ऐसे जॉब अथवा बिज़नेस बता रहे है जिसे आप घर बैठे आराम से कर सकते है और पार्ट टाइम और फुल टाइम में पैसे कमा सकते है।

 

इस पोस्ट को ले कर यदि आपके मन में कोई संदेह या सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना ना भूले।  हम आपके द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Become LIC agent

LIC एजेंट बन कर भी आप इंडिपेंडेंटली घर से काम कर सकते है।  LIC (Life Insurance Corporation of India) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है जो आपको LIC एजेंट के रूप में बिज़नेस पार्टनर बनने का मौका देती है।  

 

LIC के साथ जुड़ कर आप LIC के प्रोडक्ट जैसे लाइफ इंश्योरेंस , टर्म इंश्योरेंस , इन्वेस्टमेंट प्लान आदि बेचते है जिसके ऊपर आपको कमिशन मिलता है।  

 

एक LIC एजेंट की इनकम कमीशन के रूप में होती है जो लाखों में भी हो सकती है।  यह रकम आपके मेहनत , आपकी कुशलता और आपके द्वारा बेचीं गयी पॉलिसी की रकम पर डिपेंड करता है।  जितना अधिक पॉलिसी आप बेचेंगे उतना अधिक कमीशन आपको मिलता है।  

 

सबसे बड़ी बात है की इसमें आपको रोजाना ऑफिस जाने की भी आवश्यकता नहीं होती , आप चाहे तो घर बैठे पार्ट टाइम और फुल टाइम में यह काम कर सकते है। 

Become Content Writer

अगर आपको लिखना पसंद है और किसी भी टॉपिक पर आपकी अच्छी कमांड है, अच्छी पकड़ है तो आप एक कंटेंट राइटर बन सकते है।  

 

डिजिटल वर्ल्ड में कंटेंट राइटर की एक हम भूमिका रहती है। हर Website Owner , Blogger , Youtuber को एक अच्छे कंटेंट राइटर की तलाश रहती है। 

 

आप ऐसे लोगो को  ईमेल और फ़ोन कॉल के माध्यम से अप्रोच कर सकते है और उन्हें अपने बारे में बता सकते है कि आप एक कंटेंट राइटर है और आप उनके लिए हाई क्वालिटी कंटेंट प्रोड्यूस कर सकते है जो उनकी वेबसाइट, ब्लॉग और ऑडियंस के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। 

 

आप फ्रीलांसिंग साइट पर भी अपना प्रोफाइल बना सकते है और अपने क्लाइंट को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते है।  फेसबुक पर भी बहुत से ऐसे ग्रुप है जो कंटेंट राइटर के लिए है।  आप ऐसे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है और वहां से भी आप अपने क्लाइंट बना सकते है। 

 

जैसे जैसे इस फील्ड में आपका एक्सपेरिएंस बढ़ेगा आपके क्लाइंट और आपकी इनकम भी बढ़ती रहती है। आप इस काम को पार्ट टाइम में भी कर सकते है।  कंटेंट राइटिंग का काम एक स्टूडेंट और एक हाउस वाइफ भी अपने घर से शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है। 

Affiliate Marketing

इंटरनेट सबसे आसान जरिया है घर बैठे पैसे कमाने का ।  इंटरनेट के माध्यम से आज कई तरीके से पैसे कमाया जा सकता है जिनमे से एक है Affiliate Marketing। 

 

Affiliate Marketing एक प्रोसेस है किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करने और बेचने का जिसके बदले  कंपनी आपको कमीशन देती है।

 

Affiliate Marketing के जरिये आप बिना कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदे अपनी पसंद का कोई भी प्रोडक्ट इंटरनेट के माध्यम से अपने ग्राहक को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। 

 

प्रोडक्ट बेचने के लिए आप ब्लॉग , यूट्यूब ,सोशल मीडिया आदि  का इस्तेमाल कर सकते है।  

 

आज बहुत सारी ईकॉमर्स कंपनियां जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि  Affiliate Program चलाती है और मौका देती है आपको उनके प्रोडक्ट को रेफर करके पैसे कमाने का। 

 

यदि आपके पास अपना कोई ब्लॉग है या यूट्यूब चैनल है तो आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट का Affiliate Link अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर दे सकते है। और जब भी कोई visitor आपके द्वारा शेयर किये गए इस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको इसके बदले कमीशन मिलता है।

Join MLM company

MLM (Multi Level Marketing) जिसे नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस भी कहा जाता है बहुत तेजी से उभरती हुई इंडस्ट्री है जो आज पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व जमा रही है। 

 

एक समय में यह इंडस्ट्री बहुत बदनाम थी जिसका कारण कुछ ऐसी कंपनियां थी जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के नाम पर लोगो को लूटा और रातों रात लोगों का पैसा ले कर भाग गयी। उस समय  MLM कंपनियों के लिए भारत सरकार की तरफ से कोई नियम कानून भी नहीं था। 

 

लेकिन अब भारत सरकार इस इंडस्ट्री को मान्यता प्रदान कर चुकी है और इस  इंडस्ट्री के लिए गाइडलाइन भी बना चुकी है जिसके अंतर्गत सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को काम करना होता है। 

 

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसने बाकी इंडस्ट्री के मुकाबले लोगो को बहुत जल्द लखपति करोड़पति बनाया है। 

इस इंडस्ट्री कि सबसे बड़ी खासियत है कि इस इंडस्ट्री के साथ जुड़ कर आप अपने सहूलियत के हिसाब से काम कर सकते है। काम करने का समय और स्थान आप खुद डिसाइड करते है। आप चाहे तो इसे पार्ट टाइम में भी कर सकते है।

Leave a Comment