हिंदी योगी

How to make e shram card online in 2022 in Hindi

How to make e shram card online in 2022 in Hindi: यदि आपने अभी तक नहीं करवाया e shram कार्ड में पंजीकरण तो आज ही जानिए कैसे घर बैठे कर सकते है ऑनलाइन पंजीकरण।

how to apply for e shram card online in hindi, e shram card online in hindi

केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए एक ‘ई-श्रम’ पोर्टल की शुरुआत की है। केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए समय समय पर कई योजनाओ की शुरुआत करती रहती  है। इन्ही योजनाओ का फायदा श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए ई-श्रम’ पोर्टल की शुरुआत की गई है। 

ई-श्रम’ पोर्टल की शुरुआत करने के पीछे केंद्र सरकार का मकसद है कि देश में सभी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगो की संख्याओं की गणना हो सके ताकि भविष्य में

श्रमिकों के लिए नई योजनाओ को तैयार करने में सरकार की सहायता हो और श्रमिकों को उस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।  

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट How to make e shram card online in 2022 in Hindi मे। 

यदि आपने भी अभी तक ‘ई-श्रम’ पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड नहीं किया है तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की आप कैसे घर बैठे अपने खुद के मोबाइल फ़ोन अथवा कम्प्यूटर से ‘ई-श्रम’ पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड कर सकते है और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ का लाभ ले सकते है। 


तो चलिए शुरू करते है How to make e shram card online in 2022 in Hindi

E Shram कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

STEP 1

E Shram पोर्टल पर खुद को रेजिस्टर्ड करने से पहले आपको कुछ डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी ताकि आप बिना किसी झंझट के ई श्रम पोर्टल पर खुद को आसानी से रजिस्टर कर सके। 

आधार नंबर 

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 

बैंक खाता

आयु प्रमाण पत्र

STEP 2

अब आपको ई-श्रम कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा। आपके सामने eshram वेबसाइट की होम पेज open होगी। यहां आपको राइट हैंड साइड पर  REGISTER on e-Shram पर क्लिक करना है या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक  पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर जा सकते है। ।  यहां क्लिक करते ही आपके सामने Self Registration फॉर्म खुल जायेगा।

how to apply for eshram card

STEP 3

इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। उसके बाद नीचे Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) और Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) वाले ऑप्शन पर “No” पर टिक रहने देना है और Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है। 

अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को Enter OTP वाले जगह पर दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4

अब आपके सामने एक पेज open होगा जहाँ आपसे आपका आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

यहाँ आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको I agree to the terms & Condition for registration under e Shram portal वाले ऑप्शन पर टिक कर Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

ऑप्शन पर टिक करते ही आपके पास आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से OTP आएगा, जिसे Enter OTP वाले बॉक्स में दर्ज कर Validate वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा । 

STEP 5

उसके बाद आपके सामने Registration Form के नाम से एक पेज खुल कर आएगा जिसमें आपकी सभी जानकारी जैसे नाम, आयु, लिंग , पता आदि दर्ज होगी। 

इस डिटेल को आपको ध्यान पूर्वक जांचना है यदि दी गई जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि है तो आपको edit वाले बटन पर क्लिक कर ठीक कर लेना है और यदि सारी जानकारी ठीक है तो I agree that all the information shown above are correct वाले बॉक्स पर टिक कर Continue to enter other detail वाले बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है। 

STEP 6

अब आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता का नाम आदि भरने के बाद Nominee Detail  भर लेनी होगी। 

सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको Save & Continue के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है। 

STEP 7

अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पता दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। 

अपना परमानेंट एड्रेस डालने के बाद सबसे नीचे आ जाइये।  यहां आपको is permanent address same as current address वाले ऑप्शन पर आ जाना है।  यदि आपका स्थायी पता और वर्तमान पता एक है तो आप इस वाले ऑप्शन पर टिक कर दीजिये और यदि स्थायी पता अलग है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट ना करके अपना स्थायी पता दर्ज कीजिये। उसके बाद save & Continue पर क्लिक करें। 

STEP 8

उसके बाद आपको अपना Education Qualification से सम्बंधित जानकारी इस फॉर्म में भरना होगा। यदि आप बिलकुल भी पढ़े लिखे नहीं है तो आपको education qualification में ड्राप डाउन पर क्लिक करना है और Not Literate वाले ऑप्शन को क्लिक कर देना है , उसके बाद आपको आपकी मंथली इनकम भरनी होगी।  

यदि आपके पास इनकम सर्टिफिकेट है तो उसे अपलोड कर दें और नहीं है तो कोई चिंता की बात नहीं है यह ऑप्शनल है।  उसके बाद save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। 

STEP 9

उसके बाद आपको आपसे अपने कार्य से सम्बंधित जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा।  अपना Occupation डिटेल भरने के बाद आपको जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

STEP 10

अब आपसे आपकी बैंक डिटेल पूछी जाएगी। इस फॉर्म में बैंक की सभी जानकारी ठीक ठीक भरने के बाद आपको save & Continue कर देना है। 

इतना करने के बाद अंत में आपके सामने एक फाइनल पेज खुल कर आएगा जिसमें आपकी अब तक की सारी जानकारी दी गई होगी।  इसे अच्छे से जांचने के बाद declaration के नीचे I understand That…. वाले ऑप्शन पर क्लिक कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Registration Form Successfully सबमिट होने के बाद आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आ जाएगा। इसे आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है। 

इस प्रकार आपका ई श्रम पोर्टल पर खुद को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है।

आशा करता हूँ कि How to make e shram card online in 2022 in Hindi में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे।  यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें। 

धन्यवाद

Leave a Comment