हिंदी योगी

how amazon started in hindi

Amazon की शुरुआत कैसे हुई ? कैसे अमेज़न एक छोटे से ऑनलाइन बुकस्टोर से ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनी?

Do you know how amazon.com became most valuable company in the world? lets explore it.

आज अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। आज अमेज़न कि वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार कि वस्तुएं मिल जाएंगी कपड़ों से लेकर फर्नीचर तक, राशन के सामान से लेकर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन तक। लेकिन क्या आप जानते है कि अमेज़न पहले से ही इतनी बड़ी कंपनी नहीं थी, बल्कि अमेज़न कि शुरुआत ही एक छोटे से गैराज से हुई थी।  फिर कैसे अमेज़न ने महज 20 -25 सालों में ही इतनी ऊंची छलांग लगाई और देखते ही देखते दुनिया कि सबसे बड़ी कंपनी बन गयी ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट में जहाँ हम जानेंगे अमेज़न के बारे में  कि कैसे अमेज़न कि शुरुआत हुई? और किस तरह अमेज़न ने इतनी जल्दी इतनी बड़ी सफलता हासिल की। 

तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है अमेज़न कंपनी के बारें में (About Amazon in Hindi)

आज के समय में अमेज़न बहुत ही जानी मानी और एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है। लेकिन क्या आप जानते है कि आज से 28 साल पहले अमेज़न का कोई नामो निशान तक नहीं था।  अमेज़न कि शुरुआत होती है 5 जुलाई 1994 में जेफ़ बेज़ोस के द्वारा जो कि आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते है। 

जेफ़ बेज़ोस ने अमेज़न कि शुरुआत एक छोटे से गैराज से की थी। इससे पहले वे एक मर्चेंट बैंक में नौकरी करते थे जहाँ पर वे वाईस प्रेजिडेंट (VP) के पद पर थे। यहीं नौकरी करने के दौरान उन्हें अनुभव हुआ की आने वाला समय इंटरनेट का है। और इस समय अमेरिका में किसी भी प्रकार की कोई ईकॉमर्स कंपनी मौजूद नहीं है जो ऑनलाइन किताबों की बिक्री करती हो। फिर क्या था जेफ़ ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी अच्छी खासी नौकरी से रिजाइन दे दिया और अपने पैरंट्स से कुछ पैसे उधर ले कर अमेज़न कंपनी की नीव रखी। उस समय उन्होंने अमेज़न की शुरुआत ऑनलाइन किताबें बेचने से की। 

यह भी पढ़ें :10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया: घर बैठे करें अपना बिज़नेस After Covid-19 

बहुत कम लोगो को यह मालूम होगा की जिस समय अमेज़न कंपनी की शुरुआत हुई उस समय अमेज़न का नाम कडाब्रा (Cadabra) रखा गया था। बाद में जेफ़ बेज़ोस ने अपने वकील की सलाह के बाद इसे बदल कर अमेज़न रख दिया । अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन जंगल (Rainforest) और दुनिया की सबसे बड़ी नदी है। और जिस समय अमेज़न का नाम रखा गया उस समय जेफ़ बेज़ोस के मन में भी कहीं न कहीं ये बाते थी की अमेज़न भी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बुकस्टोर होगी।  और बात आगे बढ़ी और देखते देखते अमेज़न 1997 तक $148 million revenue वाली कंपनी बन गयी। 


और यहाँ जेफ़ बेज़ोस ने अपनी प्राइवेट अमेज़न कंपनी को पब्लिक कंपनी में तब्दील करते हुए स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराया ताकि अमेज़न को और बड़ा किया जाए। और इस तरह amazon.com 1997 में एक पब्लिक कंपनी बन गयी।

अमेज़न कितनी बड़ी कंपनी है ?

1998 में बेजोस ने सोचा की क्यों न एक केटेगरी के अलावा और भी केटेगरी के प्रोडक्ट को अमेज़न के जरिये बेचा जाए।  और इसके बाद उन्होंने विडिओ गेम और म्यूजिक भी अमेज़न के जरिये बेचने लगे। इस प्रकार उन्होंने अपनी प्रोडक्ट केटेगरी को expand किया और 1998 से जेफ़ ने amazon पर न केवल किताबें बल्कि विडिओ गेम और म्यूजिक भी बेचने लगे।  

चीजें काम करने लगी और 1999 आते आते अमेज़न कंपनी का रेवेन्यू (Revenue) बढ़ कर 600 Million Dollar हो गया। जेफ़ बहुत ही महत्वकांक्षी और दूरदृष्टि व्यक्ति है। 2000 आते आते अमेज़न एक बड़ी कंपनी बन चुकी थी।  जेफ बेज़ोस की तस्वीरें अमेरिका के मशहूर मैगज़ीन्स में छपने लगी थी।  लेकिन जेफ यहीं नहीं रुके।  

सन 2000  में जेफ ने अमेज़न को एक ईकॉमर्स मार्केटप्लेस बना दिया।  मतलब ये हुआ कि अब कोई भी थर्ड पार्टी वेंडर ( कोई भी दूसरा बिजनेसमैन ) अमेज़न के साथ जुड़ सकता है और अपने सामान को यहां लिस्ट कर और अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकता है जिसके बदले में अमेज़न सामान की बिक्री होने पर कुछ कमीशन लेगा।  और बेजोस के इस बिज़नेस आईडिया ने इतिहास रच दिया। 

अब अमेज़न ना केवल किताबें, विडिओ गेम और म्यूजिक तक सिमित थी बल्कि अब अमेज़न सभी केटेगरी की वस्तुएं अपनी साइट पर बेच रही थी।  इस समय तक अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी बन चुकी थी। लेकिन अमेज़न नए नए आइडियाज पर लगातार काम कर रही थी , खुद को और बेहतर बनाने के मॉडल पर काम कर रही थी और ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक अपनी सेवाओं को पहुंचाने पर काम कर रही थी और अपनी इस कोशिश में कामयाब भी रही।

यह भी पढ़ें : Amazon Seller कैसे बने? घर बैठे शुरू करें अपना बिज़नेस और कमाएं हर महीने 40K-50K

आज अमेज़न इंटरनेट बिज़नेस के हर फील्ड में अपने कदम पसार चुकी है। अमेज़न दुनिया कि टॉप 5 कंपनियों कि लिस्ट में आती है। एप्पल के बाद अमेज़न दुनिया कि दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट कैप $1.27 Trillion है।

अमेज़न किस-किस बिज़नेस में है ?

आज अमेज़न ना केवल ऑनलाइन सामान बेचती है बल्कि इसने कई बड़े ऑनलाइन बिज़नेस में अपना धाक जमा रखा है। अमेज़न ने अब तक कई नए बिज़नेस में हाथ आजमाया है और सफल रही है और कई बड़ी कंपनियों को अक्वायर्ड (खरीदा) किया है। और शायद यही कारण है कि अमेज़न आज दुनिया कि सबसे बड़ी कंपनी बन पाई है। 

अमेज़न लगभग हर बड़े ऑनलाइन बिज़नेस में है जिनमे  से कुछ इस प्रकार है :

Amazon Prime (Largest OTT platform है ), AWS ( Largest web service Provider है ), Amazon Kindle (Largest ebook seller), Amazon Alexa (Virtual Assistance Service Provider), Amazon Drive, Amazon Music (Largest Music Delivery Company) , Audible, Amazon Pay (Largest Online Payment Services Provider) Amazon fresh (Biggest Grocery Delivery Service Provider), Amazon.com

अमेज़न पैसे कैसे कमाती है ?

अमेज़न आज के समय में लगभग 58 देशों में 1.2 Billion कस्टमर के साथ अपने बिज़नेस का संचालन करती है। अमेज़न आज लगभग हर बड़े इंटरनेट बिज़नेस में अपना पैर पसार चुकी है, जहाँ से अमेज़न को बिलियन डॉलर कि कमाई होती है।


अगर हम बात करें कि अमेज़न पैसे कैसे कमाती है?, तो यह कहा जा सकता है कि अमेज़न मुख्य रूप से अपने उत्पादों को बेच कर राजस्व (Revenue) कमाती है।  अमेज़न सबसे ज्यादा  Amazon Web Service (AWS) से अपना Revenue ($62.2 बिलियन) जेनेरेट करता है।

अमेज़न का मालिक कौन है।

अमेज़न कि शुरुआत जेफ़ बेजोस ने सन 05 जुलाई 1994 में कि थी। लेकिन पिछले साल ही 05 जुलाई 2021 में जेफ बेज़ोस ने अमेज़न से अपने CEO पद से इस्तीफा दे दिया।  इस समय अमेज़न में उनकी 10% हिस्सेदारी है। मौजूदा समय में अमेज़न के CEO है Andy Jassy

यह भी पढ़ें : How to make money from home in 2021 | जानिये घर बैठे पैसे कैसे कमाने के 9 तरीके

आशा करता हूँ  इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी।  यदि हमारी यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इसे शेयर जरूर करें। 

यदि इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न अथवा कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना ना भूलें।  हम आपके प्रश्न का जल्द से जल्द जवाब देने और आपके सुझाव पर अमल करने का प्रयत्न करेंगे। 

धन्यवाद

About amazon in hindi,About amazon business in hindi, amazon history in hindi, jeff bezos amazon in hindi, world richest people, jeff bezos life story in hindi, jeff bezos net worth, amazon ki shuruat kaise hui, duniya ka sabse ameer aadmi kaun, amazon ki shuruat kisne ki, amazon ki shuruat kab hui, amazon ki shuruat kaise hui, how amazon started in hindi, amazon sabse badi company kaise bani,

Leave a Comment