Digital Marketing in Hindi: Digital Marketing क्या है?, Digital Marketing कितने प्रकार के होते है।

Digital Marketing In Hindi

हम सभी जानते है कि आज के समय में सभी काम Digital होने के कारण सभी कंपनिया अपने Product अथवा Services की डिजिटल मार्केटिंग  (Digital Marketing In Hindi) या फिर कहे तो Online Marketing करना पसंद करती है. इसलिए डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में किसी भी कंपनी की बिक्री और रेवेनुए बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है।

Digital Marketing In Hindi: डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) आज के समय मे सबसे बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने का। जिसमे आपको कई तरह के कामो मे अपना हाथ आज़माने का मौका मिलेगा। जैसे कंटेंट राइटिंग (content writing) , सोशल मीडिया मार्केटिंग, केनवा (canva) आदि।

यही नही आज के समय मे फ्रीलांसिंग (Freelancing) करके घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये सबसे बेहतर ज़रिया है।

लेकिन कई लोग वर्क फ्रॉम होम (work from home) , कम समय मे ज़्यादा पैसा कैसे कमाए के नाम पर आप लोगो से धोखा करते हैं।

कई सर्वेस् आप लोगो से करवा कर वो कंपनियों को आपका डेटा बेच देते हैं लेकिन आप जो अपना समय, अपनी मेहनत उस दो घंटे के सर्वे मे लगाते हैं उसका कोई फायदा नही होता। आपकी आँखें खराब होती हैं सो अलग।

कई लोग दो – चार घंटे घर बैठे काम करके ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने का लालच दे कर पैसे तक ऐंठ लेती है।

 

तो सच्चाई ये है की आप ऐसा कुछ नही कर सकते जब तक की आपके पास अपनी कोई योग्यता ( skill) न हो। और अगर यदि आपको भी ये लगता है की हममें तो कोई टैलेंट  है ही नही हम क्या करें तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए सबसे बेहतर है।

  • ये बाकी कामो के मुकाबले आसानी से सीखी जा सकती है।
  • इसकी मांग आज के समय और अगले आने वाले समय मे बहुत ज़्यादा होने वाली है।
  • इससे पैसे भी अच्छे खासे कमाए जा सकते हैं।
  • और एक बार एक्सपीरियंस हो जाने के बाद आप दो से चार घंटे फ्रीलांसिंग करके आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  • इतना ही नही आप खुद की वेबसाइट, युट्यूब चैनल और भी नजाने कितने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद का काम कर सकते हैं अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान है तो।

किसी प्रोडक्ट अथवा सर्विसेज को डिजिटली अथवा ऑनलाइन प्रमोट करने के तरीके को डिजिटल मार्केटिंग कहते है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग नये ग्राहकों तक पहुंचने का एक सरल माध्यम है

आज से लगभग 15-20 साल पहले तक जब भी किसी व्यक्ति को कोई प्रोडक्ट जैसे टीवी, फ्रिज, कपड़े, जूते आदि खरीदने होते थे तो वह दूकान पर जा कर उस प्रोडक्ट को देखता था, उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेता था और फिर अगर उसे प्रोडक्ट पसंद आता था तो वह उस प्रोडक्ट को खरीदता था। लेकिन आज इंटरनेट और मोबाइल ने हमारे जीने के सभी तौर तरीको को बदल दिया है। 

आज के समय में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई सामान खरीदना हो तो उसे प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी घर बैठे मोबाइल के एक ही बटन पर मिल जाती है। और यदि सामान पसंद आ जाये तो कुछ ही देर में वह सामान उसके घर भी पहुंच जाता है। 

यह भी पढ़ें: 7 Best Ways To Earn Extra Income: नौकरी के साथ एक्स्ट्रा कमाई कैसे करें?

और लोगो की इसी जरुरत को देखते हुए प्रोडक्ट के कंपनियों को आवश्यकता होती है डिजिटल मार्केटिंग की। ताकि कोई भी व्यक्ति उसके कंपनी से सम्बंधित कोई भी प्रोडक्ट सर्च करे तो सर्च इंजन में उसके कंपनी के प्रोडक्ट सबसे ऊपर आये।

डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है। : (Types Of Digital Marketing In Hindi)

Digital Marketing In Hindi: वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग कई प्रकार के होते है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग इस प्रकार है :-

1. सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन (SEO)

SEO (Search Engine Optimization) एक प्रोसेस है किसी वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे google, yahoo, Bing आदि पर रैंक करने का। SEO आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic लाने में आपकी मदद करती है। 

आप अपने ब्लॉग पर कितनी भी अच्छी आर्टिकल लिख लो लेकिन यदि आपका ब्लॉग SEO optimized नहीं है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगी। इसलिए किसी भी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक के लिए SEO बहुत जरुरी है।

2. सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

Social Media Marketing भी डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है। आज के समय में व्यक्ति अपने दिन का सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही बिताता है और इसी का फायदा Digital  Marketer उठाते है। 

Social Media Marketing के जरिये हम अपने वेबसाइट पर कम समय में अच्छी ट्रैफिक generate कर सकते है। सोशल मीडिया मार्केटिंग में इमेज अथवा शार्ट वीडिओ के जरिये किसी ब्रांड, प्रोडक्ट, अथवा ब्लॉग को प्रमोट किया जाता है।

3. पे-पर-क्लिक एडवरटाइजिंग (PPC)

PPC (Pay-Per-Click) डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing in Hindi) का वह हिस्सा है जिसमें एक Advertiser किसी विज़िटर द्वारा हर बार अपने किसी विज्ञापन (Ads) पर क्लिक करने के बदले पैसे का भुगतान करता हैं।  

आपने अक्सर देखा होगा की जब भी आप किसी ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर visit करते है तो उस वेबसाइट के पेज पर कही न कही गूगल के ads आ रहे होते है।  जैसे ही आप उस Ads पर क्लिक करते है तो जो उस Ads का मालिक होगा यानी कि advertiser होगा उसके द्वारा गूगल को भुकतान करना होगा और Ads के इसी मॉडल को PPC यानी कि Pay-Per-Click Advertisement कहते है।

4. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)

ईमेल मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का एक रूप है जिसमें किसी प्रोडक्ट अथवा सेवाओं को प्रमोट करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: Affiliate Marketing क्या है ? कैसे शुरू करें Affiliate Marketing?

यदि आप भी ईमेल का इस्तेमाल करते है तो कभी न कभी आपके पास भी किसी न किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स अथवा सर्विसेज को लेकर कोई न कोई विज्ञापन जरूर आया होगा। ईमेल मार्केटिंग किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स अथवा सर्विसेज कि बिक्री को बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका होता है।

डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें? (How To Start Digital Marketing?)

हर बेहतर चीज की शुरुआत को करने मे समय तो लगता है लेकिन इस काम को शुरू करने के लिए आपको बस 10 से 15 दिन का समय लगेगा।

आप कुछ दिन वीडियो या ब्लॉग्स के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग का अपना ज्ञान बढाइये । किसी एक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट का कंटेंट देखिये और रोज़ उसके बारे मे जानिए।

हम आपकी सहायता के लिए कुछ वीडियो के लिंक भी दे देते हैं जिससे आप डिजिटल मार्केटिंग क्या है अच्छे समझ सके।

 एक बार आपको थोड़ा बहुत भी डिजिटल मार्केटिंग क्या है, ये कैसे काम करता है, समझ आ गया तब आप किसी नौकरी ढूंढने वाली वेबसाइट जैसे इंडीड (indeed) , नौकरी डॉट कॉम (naukary.com) पर अपना एक रेज्यूमे ( resume) फ्रेशर् के तौर पर बना लीजिये।

 कुछ इस तरह का जो बहुत ही आसान है ये भी वीडियो की सहायता से आसानी से बना सकते हैं।

अब एक बार जब आप पूरी तरह तैयार हो जाए तो नौकरी या इंडीड ( naukri or indeed) पर डिजिटल मार्केटिंग इंटरंशिप विथ ट्रेनिंग ( digital marketing internship with training) जैसी जॉब के लिए अप्लाई कर दें।

और यदि ऐसी कोई जॉब न दिखे तो किसी दो से तीन महीने की अनपेड ( unpaid) इंटरंशिप के लिए अप्लाई कर दें। और कोई पेड इंटरंशिप मिल जाए तो और भी अच्छी बात है। आपको बस डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान पक्का होना चाहिए।

और अनपेड्  इंटरंशिप मे आपको पैसे भले ही न मिले लेकिन सीखने को बहुत कुछ मिलेगा वो भी बिल्कुल फ्री।

कई कंपनी घर बैठे भी अंपैड इंटरंशिप ( unpaid internship) करने को देती है जिसमे पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग सिखाई जाती है उसके बाद आप उनकी ही कंपनी मे कुछ समय के लिए काम भी कर सकते हैं इस तरह कंपनी और आपका दोनो का ही फायेदा होगा।

यह भी पढ़ें : Amazon Seller कैसे बने? घर बैठे शुरू करें अपना बिज़नेस और कमाएं हर महीने 40K-50K

आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने को मिलेगी वो भी बिल्कुल फ्री और उन्हें सही सैलरी पर एक बहुत अच्छा डिजिटल मार्केटर मिल जायेगा क्योंकि हम जानते हैं आप एक बहुत अच्छे डिजिटल मार्केटर बनने वाले हैं। बस थोड़ा सा दिमाग और थोड़ी सी मेहनत की ज़रूरत है।

और शुरुआत हमेशा छोटे कदमों से करनी चाहिए। एक बार आप एक कदम तो बढाइये आपको पता भी नही चलेगा की आप एक एक कदम से कहाँ से कहाँ पंहुच गए।

याद रखिये दोस्तो एक रात मे मिली सफलता एक रात मे छिन भी जाती है लेकिन धीरे धीरे छोटे छोटे कदमों से मिली सफलता सालों साल याद की जाती है।

About digital marketing in hindidigital marketingdigital marketing agencydigital marketing companydigital marketing course in hindidigital marketing in hindidigital marketing isdigital marketing meaning in hindidigital marketing servicesHindi yogiinternet marketingmarketing agencyonline marketingwhat is digital marketing in hindi
Chandu Kumar: नमस्ते, आदाब, ससरियाकाल,दोस्तों ,मै Chandu Kumar (writer, founder of hindiyogi.in) आपका तहे दिल से apke apne blog “hindiyogi.in” पर स्वागत करता हूँ और hindiyogi.in पर आने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ
Leave a Comment
Related Post