हिंदी योगी

digital seva kentra

CSC Centre खोल कर आप भी बन सकते है एंटरप्रेन्योर और कमा सकते है महीने के 25000-35000 हर महीने, जानिए CSC सेंटर खोलने का पूरा प्रोसेस/How To Apply For Common Service Centre (CSC)?

भारत में बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे सरकार द्वारा चलाये गए योजना का लाभ नहीं मिल पाता जिनका मुख्य कारण होता है की उन्हें सरकार द्वारा चलाये गए योजना के बारे में जानकारी ही नहीं होती और अगर जानकारी होती भी है तो उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते है और इस दौरान उन्हें बहुत से दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.

 

भारत के जनता की इन्ही समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने डिजिटल भारत (Digital India) प्रोग्राम के अंतर्गत Common Service Centre (CSC) स्कीम की शुरुआत की जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिक को बिना किसी समस्या के सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की जा सके. 

 

इस योजना के माध्यम से लोगो को रोज़गार भी उपलब्ध होते है और साथ ही लोगो को सभी प्रकार की जरूरी सेवाएं जैसे बीमा सेवा, आधार कार्ड सेवा, बैंकिंग सेवा, स्वास्थ्य  आदि सेवाएं बिना किसी झंझट के आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

 

इस योजना के अंतर्गत आप भी अपना CSC Centre खोल सकते है और लोगो को इंटरनेट के माध्यम से सभी प्रकार की सरकारी और गैर-सरकारी ई-सेवाएं प्रदान कर महीने के अच्छा पैसा कमा सकते है.

 

इस आर्टिकल में हम आपको CSC से जुड़े सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे How to open a CSC centre, How to apply for CSC certificates. How to apply for TEC certificate, What documents are required for CSC certificates etc. प्रदान करेंगे । जिससे आप भी एक एंटरप्रेन्योर बन सकते है और खुद का एक व्यवसाय शुरू कर सकते है.

CSC का फुल फॉर्म Common Service Centre होता है जिसे जन सेवा केन्द्र भी कहते है. यह एक ऐसा केन्द्र है जिसे किसी रजिस्टर्ड Village Level Entrepreneur (VLE) द्वारा चलाया जाता है और आम लोगो को सभी प्रकार की ई-सेवा जैसे रेल तथा बस टिकट बुकिंग, पैन कार्ड बनाना, बैंकिंग सेवा, सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन आदि सेवाएं प्रदान की जाती है.

CSC center कैसे खोले?

CSC सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको TEC Certificate लेना होता है. उसके बाद TEC नंबर के माध्यम से आप CSC certificate के लिए अप्लाई कर सकते है.

 

कोई भी रजिस्टर्ड विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) CSC centre खोल सकता है. Village Level Entrepreneur (VLE) वह व्यक्ति है जो CSC केन्द्र संचालित करता है.

 

CSC आई. डी. मिलने के साथ ही आप VLE (village level entrepreneur) बन जाते है. उसके बाद आप CSC सेंटर खोल सकते है. जिसके लिए आपके पास कुछ अनिवार्य उपकरण होना आवश्यक है.

CSC center खोलने के लिए आवश्यक उपकरण क्या होनी चाहिए?

  • 100-150 वर्ग फ़ीट का एक कमरा/रूम.
  • कम से कम 2 कंप्यूटर होना चाहिए जिसमे कम से कम 500 GB का storage अथवा हार्ड डिस्क होना चाहिए और 1 GB का RAM होना चाहिए.
  • कम से कम 4 घंटे की बैटरी बैकअप होना चाहिए.
  • ब्लैक इन वाइट और कलर प्रिंटर होना चाहिए.
  • एक स्कैनर होना चाहिए. 
  • वेब कैमरा तथा फिंगर प्रिंट डिवाइस होना चाहिए. 
  • इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए जिसकी स्पीड कम से कम 128 kbps होनी चाहिए.
  • CD/DVD तथा पैन ड्राइव होना चाहिए.

Village Level Entrepreneur (VLE) कौन होता है और VLE के लिए आवश्यक मापदंड क्या है?

Village Level Entrepreneur (VLE) वह व्यक्ति है जो CSC सेंटर के माध्यम से लोगो को सरकार की सभी ई-सेवा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान करता है. अगर हम साधारण भाषा में समझे तो CSC सेंटर के मालिक को VLE कहते है.

 

Village Level Enterpreneur (VLE) बनने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी मापदंड को पूरा करना अनिवार्य होता है, अगर आप नीचे दिए गए सभी क्राइटेरिया को पूरा करते है तो आप CSC Centre के लिए VLE बन सकते है और CSC सेंटर खोल सकते है।

VLE बनने के लिए आवश्यक मापदंड क्या है?

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए!
  • आवेदक को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक को कंप्यूटर के साथ अंग्रेजी भाषा का भी बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

VLE बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ /डॉक्युमेंट्स क्या होनी चाहिए?

  • कैंसिल चेक 
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राप 
  • बैंक अकाउंट

TEC सर्टिफ़िकेट क्या है और यह कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

TEC का फुल फॉर्म Telecentre Entrepreneur Course होता है. जो व्यक्ति CSC सेंटर खोलना चाहते है उन्हें TEC सर्टिफ़िकेट लेना अनिवार्य होता है. Tec सर्टिफ़िकेट नंबर लेने के बाद ही आवेदक CSC सर्टिफ़िकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.

 

TEC सर्टिफ़िकेट लेने के लिए आवेदक को पहले इस लिंक पर जा कर खुद को रजिस्टर करना होता है और उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है जिसके लिए आपको 1479 रूपये का पेमेंट भी करना होता है

 

यह पेमेंट आप डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते है.

 

यह परीक्षा बेहद आसान होता है. परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अपने डैशबोर्ड में ही स्टडी मटेरियल मिल जाती है जिसे पढ़ कर आप TEC सर्टिफ़िकेट की परीक्षा को आसानी से पास कर सकते है. 

 

यह परीक्षाएं ऑनलाइन होती है और यह एग्जाम आप अपने घर बैठे भी दे सकते है. 

 

एग्जाम देने के 3-4 दिन के अंदर आपको TEC सर्टिफ़िकेट जिसे CCE (certificate course in entrepreneurship) सर्टिफ़िकेट भी कहते है मिल जाता है. उसके बाद आप CSC सर्टिफ़िकेट के लिए इस लिंक  पर जा कर रजिस्टर कर सकते है. और पूरी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट कर सकते है.

 

फॉर्म को सबमिट करने के 30 से 60 दिन के अंदर सेंटर के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद आपको CSC I.D. भी मिल जाता है.

CSC में प्रदान की जाने वाली सेवा कौन सी है?

CSC सेंटर के माध्यम से कई प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी सेवाएं प्रदान की जाती है. CSC में मुख्यतः स्वास्थ्य सेवा, बीमा सेवा, वित्तीय सेवा तथा रेल और बस बुकिंग सेवाएं प्रदान की जाती है. 

 

जब आप CSC पोर्टल पर login करते है तो आपके डैशबोर्ड में बहुत सी सेवाओं का एक्सेस पहले से ही मौजूद होता है ,लेकिन अगर आप और अधिक सेवाओं का एक्सेस चाहते है तो आप अपने डैशबोर्ड के माध्यम से लोगो को दी जाने वाली सेवाओं की संख्या को बढ़ा सकते है.

 

नीचे दी गयी कुछ प्रमुख सेवाएं है जो आप CSC सेंटर के माध्यम से आम लोगो को प्रोवाइड कर सकते है.और उसके लिए चार्ज कर सकते है.

  • पैन कार्ड सेवा (पैन कार्ड बनाना, पैन कार्ड में कोई त्रुटि है तो ठीक करना)
  • आधार सेवा 
  • वोटर आई.डी. कार्ड प्रिंट आउट 
  • बैंकिंग सेवाएं जैसे खाता खोलना, खाते में पैसे जमा तथा पैसे की निकासी जैसी सेवा 
  • मोबाइल, DTH रिचार्ज 
  • बिजली तथा पानी बिल का भुकतान 
  • पेंशन सेवाएं 
  • बीमा सेवाएं 
  • रेलवे तथा बस टिकट बुकिंग 
  • पासपोर्ट सेवा 
  • जाती प्रमाण पत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पात्र 
  • सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन जैसे किसान क्रेडिट कार्ड में रजिस्ट्रेशन आदि.

Leave a Comment