Chhath Puja Status In Hindi, Chhath Puja Shayari In hindi, Chhat Puja Wishes in Hindi
छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाने वाला एक हिन्दू महा पर्व है। छठ पूजा भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में विख्यात है। भारत में इसे मुख्य रूप से उत्तर भारत के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते है।
वैसे तो छठ पूजा साल में दो बार मनाया जाता है। साल का पहला छठ पूजा गर्मी की शुरुआत में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के षष्ठी के दिन मनाया जाता है और दूसरा पर्व शरद में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के षष्ठी के दिन मनाया जाता है. जिसमें शरद में कार्तिक माह में मनाया जाने वाला छठ बहुत बड़े स्तर पर और बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।
छठ पूजा कब है ?: इस साल छठ पूजा 10 नवंबर 2021 को है।
छठ पूजा मनाने के पीछे कई सारी पौराणिक कथाएं प्रचलित है। जिनमे से कुछ तो इस प्रकार है : सतयुग में भगवान श्रीराम, द्वापर में दानवीर कर्ण और पांच पांडवों की पत्नी द्रौपदी ने सूर्य की उपासना की थी। और तब से आज तक ये पर्व बड़े ही श्रद्धा पूर्वक और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
छठ पूजा को और भी स्पेशल बनाने के लिए हमने अपने पाठकों के लिए छठ पूजा के इस सुबह अवसर पर Chhath Puja Wishes In Hindi ले कर आये है जिसे आप आपने मित्रों, भाई बहनो, माता पिता और संगे सम्बन्धियों में शेयर कर सकते है और उन्हें छठ पूजा की सुभकामना के साथ अपने wishes दे सकते है।
तो चलिए शुरू करते है Chhath Puja Special Wishes With Image
Chhath Puja Status In Hindi

जिंदगी मे आयी तोहरे बहार
मुबारक बा तोहरा के छठ के त्योहार।
हमहू मनाइब छठ के त्योहार
माँ कर देहि पूरा हमरो दिल के मुराद
जय छठी मईया।
सुनहरे रथ पर होकर सवार
सूर्य देव आये आपके द्वार,
पूरी हो हर ख्वाहिश आपकी
खुशियां मिलें आपको हजार।

नारियल, केला, ठेकुआ, से सजा है आज नदियों के किनार
मुबारक हो सभी को छठी मईया के त्यौहार।
सूर्य देव अपनी पावन किरणों से
आपके जीवन को रोशन करे।
कोई कोना ना छूटे घर का
इतना खुशियां आपके जीवन मे भरे।
छठ पूजा की बधाई
हर तरफ छाया है खुशियो का बहार
मुबारक हो आपको छठ पूजा का त्योहार

छठ मईया से दुआ है हमारी
मनोकामना पूरी हो आपकी सारी
कभी कोई गम न मिले आपको
छठ मईया से बस यही दुआ है हमारी।
जीवन आपका सुखमय हो
खुशियो से आपका आंगन झूमें
छठ मईया से प्रार्थना है हमारी
सफलता आपके कदम चूमे ।
Chhath Puja Shayari In hindi

जिसने भी छठ मईया की सच्चे मन से भक्ति की है
दूर हुए है दुख उनके सारे और मन की हर मुराद पूरी हुई है।
जय छठी मईया।
नदिया के किनारे खूब सुंदर से घाट सजाएंगे
छठ मईया को अपनी भक्ति से मनाएंगे ।
जय छठी मईया।

छठ मईया को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।
जीवन मे खुशाली आयी उसका बेडा पार हुआ।
छठ मईया की महिमा अपार है
जिसने की माँ की भक्ति, उसका बेडा पार है।
जय छठ मईया

अइलें छठी के त्योहार
चलो गंगा के किनार
छठी माई के महिमा भारी
जाने छै संसार।
छठ मईया की जय।
चलो नदिया के किनारे आज सारे दुख मिटेंगे ।
छठ मईया की पूजा से आज सबके कष्ट कटेंगे
बोलो छठी मईया की जय
आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट Chhath Puja Wishes In Hindi जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने मित्रों और सगे-सम्बन्धियों में शेयर करना न भूलें।
hindiyogi.in टीम की तरफ से आपको छठ पूजा की हार्दिक बधाई !
धन्यवाद