हिंदी योगी

best small cap mutual fund

Best Small Cap Mutual Fund To Invest | बेस्ट स्माल कैप म्युचुअल फंड फॉर SIP

Small Cap Mutual Fund:-जैसा कि हम जानते है की म्युचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन है, बावजूद इसके म्युचुअल फंड में निवेश भविष्य में आपको एक बेहतरीन मुनाफा दे सकता है।  यह कहना गलत नहीं होगा की म्युचुअल फंड में निवेश से आप एक साल में 50 % से भी ज्यादा का मुनाफा कमा सकते है।

 

अगर आप भी एक अच्छे म्युचुअल फंड में नियमित रूप से निवेश करते है तो बहुत जल्द आप अमीर बन सकते है। 


इक्विटी म्युचुअल फंड को तीन केटेगरी लार्ज कैप,मिड कैप और स्मॉल कैप में बांटा गया है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे Best Small Cap Mutual Fund for SIP जो की आपको अन्य इन्वेस्टमेंट एसेट क्लास के मुकाबले बेहतर रिटर्न दे सकते है।

जैसा की हम जानते है की इक्विटी म्युचुअल फंड निवेशकों के पैसों को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में लगाती है। स्माल कैप म्युचुअल फंड इक्विटी म्युचुअल फंड की ही एक कैटेगरी है।  

 

स्माल कैप म्युचुअल फंड निवेशकों के पैसों को ऐसी कंपनियों में निवेश करती है जो की भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है और जिनकी मार्किट कैप 5000 करोड़ से कम है।  

 

स्माल कैप कंपनियां लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के मुकाबले नई और काफी छोटी होती है। इन कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन और क्लाइंट बेस भी लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के मुकाबले कम होती है। बावजूद इसके लॉन्ग टर्म में स्मॉल कैप कंपनियों में ग्रोथ के चांसेस मिड कैप और लार्ज कैप कंपनियों के मुकाबले अधिक होती है।

बेस्ट स्माल कैप फंड: Best Small Cap Mutual Fund for SIP

1) एक्सिस स्मॉल कैप फंड

एक्सिस स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 20.15 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 18.17 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 47.46 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.39%

फंड साइज : 4165.40 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 4 (मार्च 2021)

 

2)SBI स्मॉल कैप फंड

SBI स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 23.39 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 14.02 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 67.28 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.90%

फंड साइज : 7311 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 4  (मार्च 2021)

 

3)कोटक स्मॉल कैप फंड

कोटक स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 21.40 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 17.33 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 86.58 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.6%

फंड साइज : 3059.07 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 5 (मार्च 2021)

 

4)निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड 

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 21.89 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 12.03 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 82.52 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 1.07%

फंड साइज : 11961.08 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 3 (मार्च 2021)

 

5)HDFC स्मॉल कैप फंड 

HDFC स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 18.66 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 7.53 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 68 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.88%

फंड साइज : 10033.36 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 2 (मार्च 2021)

 

👉 यह भी पढ़ें : पीएम अटल पेंशन योजना क्या है ? 5 महत्वपूर्ण बिंदु में जानिए APY का पूरा लाभ

 

6)DSP स्मॉल कैप फंड 

DSP स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 16.40 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 9.11 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 69.23 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 1.03%

फंड साइज : 6347.06 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 3 (मार्च 2021)

 

7)आदित्य बिरला सन लाइफ स्मॉल कैप फंड 

आदित्य बिरला सन लाइफ स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 17.49 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 11.92 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 53.07 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.98%

फंड साइज : 12829.53 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 3 (मार्च 2021)

 

8)इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड 

इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 19.69 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 16.61 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 53.11 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.73%

फंड साइज : 1340.87 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 4 (मार्च 2021)

 

9)यूनियन स्मॉल कैप फंड 

यूनियन स्मॉल कैप फंड ने पिछले पांच साल में 15.56 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 10.60 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 68.06 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 2.11%

फंड साइज : 426.4 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 4 (मार्च 2021)

 

10)L & T इमर्जिंग बिज़नेस फंड

L & T इमर्जिंग बिज़नेस फंड ने पिछले पांच साल में 18.83 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 5.30 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 64.79 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.9%

फंड साइज : 5699.87 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 2 (मार्च 2021)

स्मॉल कैप फंड में निवेश से कैसे लोगों को बचना चाहिए

स्माल कैप फंड स्माल कैप कंपनियों में पैसा निवेश करती है जिसके कारण इस प्रकार के फंड में जोखिम और वोलैटिलिटी बहुत अधिक रहती है। 

 

जिस समय मार्किट का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ होता है उस समय लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के शेयर्स के मुकाबले स्माल कैप कपनियों के शेयर्स में बहुत अधिक गिरावट देखी जाती है जिसके कारण निवेशकों के पोर्टफोलियो में भी नेगेटिव रिटर्न दिखता है, इसके विपरीत जब मार्किट का सेंटिमेंट अच्छा रहता है उस वक्त स्माल कैप कंपनियां ही होती है जो सबसे ज्यादा रिटर्न देती है।   


स्माल कैप फंड में वोलेटिलिटी अधिक रहने के कारण शार्ट टर्म निवेशकों को स्मॉल कैप फंड से दूर रहने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी एक नए निवेशक है और आपको शेयर बाजार और म्युचुअल फंड के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आपके लिए बेहतर है स्माल कैप की जगह लार्ज कैप म्युचुअल फंड में निवेश करें, और धीरे धीरे मार्केट को समझने की कोशिश करें ताकि आगे चल कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए स्मॉल कैप फंड में निवेश की शुरुआत कर सके।

कैसे करें स्मॉल कैप फंड में निवेश ?

किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश के लिए आपको किसी प्रकार के डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता नहीं है।  म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आप म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, बैंक, स्टॉक ब्रोकर या सीधे AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) से संपर्क कर सकते है। 

 

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ , एक कैंसिल चेक और एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है।  

 

ध्यान रहे की अगर आप किसी ब्रोकर या डिस्ट्रीब्यूटर के जरिये म्युचुअल फंड में निवेश करते है तो आपको उसके बदले चार्ज देना पड़ता है जो की ऑटोमॅटिकली आपके SIP अमाउंट में से एक्सपेंस रेश्यो के रूप में काट लिए जाता है। और अगर आप डायरेक्ट AMC के किसी ब्रांच में जा कर म्युचुअल फंड में निवेश करते है या फिर म्युचुअल फंड की वेबसाइट से ऑनलाइन म्युचुअल फंड में निवेश करते है तो आपको किसी प्रकार का ब्रोकरेज या डिस्ट्रीब्यूटर चार्ज नहीं देना होता और इस कारण आपका मुनाफा और बढ़ जाता है।

Leave a Comment