Best 50+Motivational Quotes in Hindi, Best Inspirational Quotes in hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

Motivational Quotes in Hindi

Best Motivational Quotes In Hindi

तमाशा तो सच का होता है। 

झूठ की तारीफ होती है। 

 

आग लगाने वाले को क्या खबर ,

रुख हवाओ ने बदला तो ,खाक वो भी होंगे।  

 

अकेले चलना सीख लो 

क्योकिं जरुरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है 

कल भी तुम्हारे साथ रहे। 

 

समझदार इतिहास रटते है 

लेकिन इतिहास तो कोई पागल ही रचता है।

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम मैं 

तूने उस्तादों से सीखा है 

मैंने हालातों से। 

 

निरंतर प्रयास से ही इंसान अपने मंजिल तक पहुँचता है 

क्योकिं एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बन जाता

और एक हार से कोई फ़कीर नहीं बन जाता। 

 

रिश्तों में मतभेद तो ठीक है लेकिन मनभेद रिश्तों को तोड़ देती है। 

 

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा, सब्र रख ऐ दोस्त अपना वक्त भी आएगा। 

 

वक्त वो आइना है जो लोगो का असली चेहरा दिखा देता है। 

 

वक्त आपका है , चाहो तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार लो।

जिंदगी कि रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते 

वही आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते है। 

 

सच को तमीज नहीं बात करने की 

झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है। 

 

ऐ खुदा तेरी कायनात भी बहुत बदनाम है। 

झूठ का बाजार गरम है और सच कौड़ियों के दाम है। 

 

ये वो दौर है जहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है। 

 

मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है 

घमंड नहीं मुझे अपने इरादों पर, ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास है। 

 

दुनिया की कड़वी सच्चाई है 

कि कदर करने वालो को ही बेकदर लोग मिलते है।

Best Motivational Quotes In Hindi

वक्त और अपनों में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता। 

क्योकि वक्त हालात देखकर बदलता है और अपने 

मौका देख कर। 



जिंदगी में कुछ पाना है तो तरीके बादलों इरादें नहीं 

 

आज की कायनात भी क्या खूब सजी है 

झूठ के सर पर देखो ताज सजा है 

और सच तन्हा और बदहवास पड़ा है। 

 

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है। 

हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है,

डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,

लड़ने वालों के क़दमों में जहान होता है। 

 

जिद्द करना सीखो ,

जो लिखा नहीं है मुक्कदर में उसे हासिल करना सीखो। 

 

बिजली गिरने से उतना नुक्सान नहीं होता है,

जितना हौसले के गिर जाने से होता है।

जिंदगी जीने के दो ही तरीके है 

जो पसंद है उसे हासिल कर लो

या फिर जो हासिल है उसे पसंद कर लो। 

 

कामयाब होने के लिए समझदारी की नही पागलपन की आवश्यकता होती है।

 

जो गिरते है वही उठते है

और उठ कर दौड़ने वाले ही अपनी मंजिल तक पहुँचते है।

 

जीना ही है तो सिर उठा कर जीयो 

रेंगने में क्या मजा है

कुछ करना ही है तो बड़ा करो 

छोटे में क्या मजा है

 

अपने लिए न सही

उसके लिए कामयाब बनो

जो तुम्हे नाकामयाब देखना चाहते है ।

 

बंद आखो से देखे सपने कभी पूरे नही होते

सपने वही पूरे होते है जो खुले आखो से देखे जाते है।

रात को सोने से पहले अपने ख्वाबो को जगा लो

ताकि कल सुबह उठकर 

उसकी तलाश में दौड़ सको ओर उसे हासिल कर सको।

सपने पूरे करने के लिए 

पहले सपने देखे जाते है ।

 

हम उनमे से नही जो कुत्तो के भोकने से अपना रास्ता बदल लें,

हम वो है जिनके निकलने से हवाएं भी अपना रुख मोड़ लेती है

 

अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकदर बन जाती है।

 

वक्त किसी का नही होता लेकिन वक्त आता सबका है ।

 

महफ़िल में हँसो भी तो संभल कर ,

क्योकि अपने ही साजिश में लग जाते है

दोस्त हालात बदलने वाले रखो 

हालात के साथ बदलने वाले नही।

 

हर सवाल का जवाब मत दो 

क्योकि कुछ सवालों  के जवाब हमारे बढ़ते कदम दे जाते  है ।



हारते वो नही जो गिर जाते है 

हारते वो है जो टूट कर बिखर जाते है ।

इसलिये किसी भी हालात में खुद को टूटने मत दो ।

 

बहुत मिलेंगे मीठे बोलने वाले दोस्त 

लेकिन सच्चा दोस्त वही है जिसने हर गलत बात पर आपको टोका है।

 

जीने का बस यही अंदाज रखो

जो तुम्हे ना समझे उसे साइड में रखो।

 

मुश्किल है लेकिन हर दर्द से लड़ लूंगा 

वक्त लगेगा लेकिन मंजिल हासिल कर लूंगा।

Inspirational quotes in hindi

फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे 

बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी।

 

जो हद में रहना सीख लेते है 

वो अपनी जीत से नाता तोड़ लेते है।

जो हद तोड़ना सीख लेते है 

वो कामयाबी आसमान से भी छीन लेते है।

 

कभी मैदान ऐ जंग छोड़ कर जाने का इरादा हो 

तो आखें बंद कर उन लोगो को याद कर लेना 

जो तुन्हे नाकामयाब देखना चाहते है। 

 

सपने बड़े होने से सपने पूरे नहीं होते 

सपने पूरे होते है खुद के प्रयासों से 

इसलिए जितने बड़े सपने हो

उतने बड़े आपके प्रयास  होने चाहिए।

संघर्ष जितना कठिन होगा,

जीत उतना ही शानदार होगा। 

 

जिसने अपनी गलती से सीख लिया 

उसे दुनिया में कोई हरा नहीं सकता। 

 

जिंदगी की लड़ाई अकेले ही लड़ी जाती है 

क्योंकि लोग तस्सली देते है, साथ नहीं। 

 

गलती करने से कभी मत घबराना 

क्योकि गलती से डरोगे तो सीखोगे कैसे। 



लोगो की आलोचनाओं से मत घबराओ ,

क्योकिं पत्थर सबसे ज्यादा उसी पेड़ को लगती है 

जिसपर सबसे ज्यादा फल लगते है।

यदि अपना परिचय खुद देना पड़े तो 

समझ जाना सफलता अभी दूर है। 

 

हर किसी को सुधारने निकलोगे तो आप गलत हो जाओगे 

इसलिए खुद को बदल डालो , सामने वाला खुद सुधर जाएगा। 

 

कितना भी पकड़ लो, फिसलता जरूर है 

ये वक्त है साहेब, बदलता जरूर है। 

 

यदि जीवन में महान बनना है 

तो लोगो की काना फूसी को इगनोर करना सीखो 

 

कौन काबिल है कौन नकारा है 

वक्त आईना है सब दिखा देता है।

motivational quotes in hindi, motivational thought in hindi, inspirational quotes in hindi, motivational status in hindi, success quotes in hindi, positive quotes in hindi, quotes in hindi for success, motivational quotes in hindi for students, motivational image in hindi

Chandu Kumar: नमस्ते, आदाब, ससरियाकाल,दोस्तों ,मै Chandu Kumar (writer, founder of hindiyogi.in) आपका तहे दिल से apke apne blog “hindiyogi.in” पर स्वागत करता हूँ और hindiyogi.in पर आने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ