हिंदी योगी

make money online

7 Best Money Earning App In 2022|Online Money Making App

Know the best app to earn sitting at home. you can earn 20-25 and more using these app.

Best Money Earning App : दोस्तों आज घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेरों विकल्प लोगो के पास उपलब्ध है। जितनी कमाई एक ग्रेजुएट व्यक्ति 9 से 5 की नौकरी में नहीं कमा पाता उससे कई अधिक आज के समय में एक व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन माध्यमों से कमा सकता है। 

आज इस ब्लॉग पोस्ट में मै ऐसे ही कुछ App के बारे में बात करूंगा जिसके माध्यम से आप अपने एंड्राइड मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। 

तो आइये शुरू करते है 7 Best Money Earning App In 2022

हर व्यक्ति अपने जीवन में खुद का एक बिज़नेस शुरू करना चाहता है लेकिन पैसे और अनुभव के कमी के कारण वह अपने सपनो से Compromise कर लेता है और खुद का बिज़नेस शुरू नहीं कर पाता और जिंदगी भर 9-5 के जॉब में फंस कर रह जाता है। 

 

लेकिन क्या हो जब आपको एक रुपया भी खर्चना ना पड़े और आपका बहुत बढियाँ बिज़नेस भी शुरू हो जाए वो भी घर बैठे। है न मजे की बात !

 

जी हां मै बात कर रहा हूँ मीशो एप के बारे में। मीशो एप के जरिये आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है और घर बैठे महीने के 20 – 25 हजार तक आराम से कमा सकते है। 

 

मीशो एप पर आपको  हर केटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। आप अपने पसंद की केटेगरी के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प आदि के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करते है। और जब किसी को आपके द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप अपना मार्जिन रख कर मीशो के जरिये उस प्रोडक्ट की डिलीवरी अपने कस्टमर के घर करवाते है। 

 

यहाँ सबसे अच्छी बात है कि किसी भी प्रोडक्ट की डिलीवरी आपको खुद नहीं करवानी। प्रोडक्ट की डिलीवरी की जिम्मेदारी भी मीशो की ही होती है। 

 

और जब आपका ऑर्डर सफलता पूर्वक आपके ग्राहक को डिलीवर हो जाता है तब आपके मार्जिन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है। और इस प्रकार जितना अधिक आप अपने प्रोडक्ट को शेयर करते हो और जितना अधिक लोग आर्डर करते है उतना अधिक आपको प्रॉफिट होता है।

#2 Dream11

हमारे देश में शायद ही कोई शख्स होगा जिसे क्रिकेट पसंद ना हो। यदि आप भी क्रिकेट खेलने और क्रिकेट देखने का शौक रखते है तो आप घर बैठे Dream11 App के साथ अपने एंड्राइड मोबाइल से अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Dream11 एक ऐसा App है जो आपको घर बैठे क्रिकेट देखते हुए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक्सेस प्रदान करता है। 

Dream11 पर वर्तमान में होने वाले सभी मैच उपलब्ध होते है। इनमें आपको अपनी खुद की एक टीम बनानी होती है और रियल मैच में खिलाडी जैसा परफॉरमेंस करते है उसी के अनुसार आपकी वर्चुअल टीम परफॉर्म करती है। 

अगर आपके प्लेयर्स अच्छा परफॉर्म करते  है तो उनकी रैंकिंग बढ़ती है जिस पर आपको प्राइज दिया जाता है और यही प्राइज आपकी इनकम होती है। 


यदि आपके मन में ये शंका है कि Dream11 भारत में वैध है या अवैध तो मैं आपको बता दूँ कि भारत के तीन राज्य असम, तेलंगाना और उड़ीसा को छोड़ कर Dream11 सभी राज्यों में लीगल है।

#3 OctaFX

हमारे Best Money Earning App कि लिस्ट में तीसरा App है  OctaFX. OctaFX एक Bindery Trading Application है जहाँ आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी, फोरेक्स करेंसी, गोल्ड, सिल्वर तथा कमोडिटी  में इन्वेस्टमेंट करने का ऑप्शन मिलता है। 

इस एप्लीकेशन में आपको ग्राफ दिया होता है और इसी ग्राफ चार्ट को देख कर आपको अनुमान लगाना होता है कि चार्ट ऊपर जाएगा या नीचे। ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे इस बात का अनुमान लगाने में technical analyses आपकी मदद करता है। यदि आपने पहले कभी शेयर बाजार में ट्रेड किया है तो आपको OctaFX पर ट्रेड करना काफी जल्दी समझ आ जाएगा। 

जिस भी सेगमेंट में आपको ट्रेडिंग करनी होती है उस करेंसी अथवा कमोडिटी को सेलेक्ट करना होता है। और अपने रिसर्च के अनुसार आपको अपने सेगमेंट में ट्रेड करना होता है। 

यदि आपको ट्रेडिंग आती है और Technical Analysis का ज्ञान है तो आप OctaFX से काफी अच्छी इनकम कमा सकते है।

#4 Fiverr

Fiverr फ्रीलांसरों के लिए एक मार्केटप्लेस है जहां आप सेवाएं खरीद और बेच सकते हैं। Fiverr कि लोकप्रियता और विश्वनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर में इसके 4 million से अधिक active buyers है।  

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होना आवश्यक है।  Fiverr पर seller बन आप दूसरो (Buyers) को अपनी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकते है और उसके बदले आप अच्छा पैसा कमा सकते है। 

यह भी पढ़ें: What is Freelancing | Freelancing से घर बैठे काम करें और कमाए लाखों रुपये -2021| बेस्ट Freelancing साइट कौन से है?

Fiverr से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Fiverr पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है और अपनी सर्विसेज को Fiverr के जरिये पब्लिश करना होता है। 

उसके बाद Buyer (जिसे सर्विस लेनी होती है ) को जो सेवाएं चाहिए होगी उसे Fiverr पर सर्च करेगा और उसके बाद यदि आपके प्रोफाइल पर उसकी Requirement पूरी होती है तो वो आपको आपने सर्विस के लिए हायर कर लेगा और जब आप buyer को उसका काम कम्पलीट कर के दे देंगे  तब आपको आपकी पेमेंट भी रिलीज़ कर दी जाती है ।

#5 Zerodha

यदि आपको शेयर मार्किट के बारे में जानकारी है।  आपको पता है कि कंपनी के शेयर को कैसे खरीदा और बेचा जाता है और उससे कैसे प्रॉफिट कमाया जाता है तो Zerodha App आपके लिए पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया साबित हो सकता है। 

वैसे तो बाजार में और भी कई स्टॉक ब्रोकिंग ऐप मौजूद है लेकिन Zerodha कि सेवाएं बाकि ऐप के मुकाबले काफी अच्छा है। यहाँ आपका मेंटनेंस चार्ज बहुत कम है।  Zerodha पर शेयर्स कि खरीद और बिक्री करना काफी आसान होता है। साथ ही शेयर्स के फंडामेंटल और Technical Analyses के कई बढ़िया Tools यहाँ उपलब्ध है। 

तो यदि आप घर बैठे मोबाइल से पैसा ऑनलाइन पैसा कमाने कि सोच रहे है और Best Money Earning App कि तलाश है तो Zerodha आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

#6 Roz Dhan App

रोज़ धन ऐप Best Money Earning App में से एक है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 4 की रेटिंग है और 1 करोड़ से अधिक लोगो ने इसे डाउनलोड कर रखा है।  अगर इसके रिव्यु की बात करें तो वो भी 2 लाख है जो की बहुत ही अच्छी संख्या मानी जाती है।  

Roz Dhan App डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी या फिर फेसबुक अकाउंट से रजिस्टर कर लें।  रजिस्टर करते ही आपके अकाउंट में 25 रूपये add हो जाते है। 

 उसके बाद आप इस ऐप में log in हो जाते है जहां आपको कई सारे Task दिखाई देते है। यह Task बहुत आसानी से आप पूरा कर सकते है जैसे Read FAQ, First Invite, Watch Video Tutorial आदि। 

यह भी पढ़ें: ई कॉमर्स बिज़नेस कैसे शुरू करें?, How To Start E-Commerce Business In India- In हिंदी

 आपको इन्ही Task को कम्पलीट करना होता है।  हर टास्क के आगे उसके रिवॉर्ड राशि दी गयी है। 

जैसे जैसे आप टास्क पूरा करते जाएंगे आपके Roz Dhan App अकाउंट में रूपये add होते जाएंगे जिसे आप बाद में paytm के जरिये अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।

#7 YouTube

दोस्तों आज हर स्मार्ट फ़ोन यूजर के पास कोई ऐप हो न हो लेकिन यूट्यूब ऐप जरूर होगा। यूट्यूब आज के समय में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। 

इसके पीछे कि सबसे बड़ी वजह है कि आज लोग कंटेंट पढ़ने से ज्यादा कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करते है। और यूट्यूब पर आज हर सवालो के जवाब आपको आसानी से मिल जाती है। 

आज लाखो कि संख्या में लोग (Youtubers) अपनी क्रिएटिव वीडिओ यूट्यूब पर डाल रहे है और यूट्यूब से महीने कि लाखो में कमाई कर रहे है।

 यदि आप Best Money Earning App कि तलाश में और  आपके पास भी कोई ऐसी स्किल है जो लोगो के काम आ सकती है , लोगो को हँसा सकती है , लोगो को Entertain कर सकती है तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

तो दोस्तों अगर हमारी यह ब्लॉग पोस्ट 7 Best Money Earning App In in hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने परिवार के सदस्यों में शेयर करना ना भूलें ताकि  उन्हें भी ऑनलाइन पैसे कमाने (How To Earn Money Online in hindi) के बारे में अच्छी जानकारी मिल सके। 

इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर यदि आपके मन में कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिखना ना भूले। 

धन्यवाद् 

TAG:

best money earning app in hindi, best money making app, how to make money online in hindi, best earning app without investment in hindi, best apps to make money in hindi, real money earning app in hindi, free money earning app in hindi, top money earning apps 2022 in hindi, best online earning app in hindi, apps that make you money in hindi,

Leave a Comment