हिंदी योगी

midcap mutual fund

Best Mid Cap Mutual Fund to Invest:- ये है बेस्ट 10 मिड-कैप म्युचुअल फंड जिसमें निवेश कर आप भी हो सकते है मालामाल।

Mid cap mutual fund: पोस्ट ऑफिस और बैंक के सेविंग स्कीम के ब्याज दरों में लगातार गिरावट के कारण सभी लोगो का रुझान म्युचुअल फंड में निवेश की और बढ़ता जा रहा है।  ऐसे में सवाल उठता है कि म्युचुअल फंड की किस स्कीम में निवेश करें ताकि पोस्ट ऑफिस और बैंक के ब्याज से अधिक मुनाफा कमा सके।  

 

अगर आप भी म्युचुअल फंड कि किसी ऐसे स्कीम में पैसे लगाने कि सोच रहे है जहाँ आपको अधिक से अधिक मुनाफा मिले तो आप बिल्कुल ठीक जगह आये है। 

 

इस ब्लॉग पोस्ट में  हम आपको बेस्ट मिड कैप म्युचुअल फंड के बारे में बताएंगे, जहाँ से आप लॉन्ग टर्म मे 15 % से अधिक मुनाफा कमा सकते है। 

 

जैसा की हम जानते है की इक्विटी म्युचुअल फंड की मुख्यतः 4 कैटेगरी होती है, जिनमे लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप और मल्टी कैप फंड शामिल है।  

 

बताते चले की इक्विटी म्युचुअल फंड वह फंड है जो निवेशक के पैसे को कंपनी के शेयर्स में निवेश करती है।  

 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम मिड कैप फंड की बात करेंगे।

मिड कैप म्युचुअल फंड वह म्यूचुअल फंड है जो निवेशकों का पैसा मिड कैप कंपनियों के शेयर्स में निवेश करते है। 

 

मिड कैप कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता है जिनकी मार्किट कॅपिटलाइजेशन 5000 करोड़ से 20000 करोड़ के बीच होती है। क्योंकि मिड कैप कंपनी में लार्ज कैप कंपनी की अपेक्षा ग्रोथ के चांसेस अधिक होती है और स्माल कैप कंपनी की अपेक्षा मिड कैप कंपनी में रिस्क भी कम होता है इसलिए मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश अधिक फायदे का सौदा हो सकता है।

मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश क्यों करें?

मिड कैप फंड में लार्ज कैप फंड के मुकाबले ग्रोथ के चांसेस और रिटर्न अधिक होती है। शार्ट टर्म में मिड कैप म्युचुअल फंड थोड़ा रिस्की हो सकता है,लेकिन अगर आपके निवेश की अवधि कम से कम 5 साल है तो आपको निश्चित तौर पर मिड कैप फंड में निवेश करना चाहिए।

 

अगर म्युचुअल फंड के इतिहास के पन्नो को पलट कर देखे तो मिड कैप फंड ने लार्ज कैप म्यूचुअल फंड के मुकाबले निवेशकों को ज्यादा मुनाफा कमा कर दिया है।

बेस्ट 10 मिड कैप म्युचुअल फंड

1) एक्सिस मिडकैप फंड 

एक्सिस मिडकैप फंड ने पिछले पांच साल में 21.22 % का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 20.65 फीसदी

1 साल का रिटर्न: 39.78 फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.52%

फंड साइज : 8608.32 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 5



2)कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड 

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने पिछले पांच साल में 20.82% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 15.38% फीसदी

1 साल का रिटर्न: 45.52% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.55%

फंड साइज : 9162 .03 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 3



3)इन्वेस्को इंडिया मिडकैप म्युचुअल फंड

इन्वेस्को इंडिया मिडकैप म्युचुअल फंड ने पिछले पांच साल में 17.61% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 14.81% फीसदी

1 साल का रिटर्न: 35.32% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 2.28%

फंड साइज : 1195.21 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 4



4)UTI मिडकैप फंड 

UTI मिडकैप म्युचुअल फंड ने पिछले पांच साल में 16.33% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 11.76 % फीसदी

1 साल का रिटर्न: 48.32% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 1.2 %

फंड साइज : 4664.6 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 4

 

5)L & T मिडकैप फंड 

L & T मिडकैप म्युचुअल फंड ने पिछले पांच साल में 18% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 8.74 % फीसदी

1 साल का रिटर्न: 34.07% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.79 %

फंड साइज : 5881.65 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 2

 

6)DSP मिडकैप फंड 

DSP मिडकैप म्युचुअल फंड ने पिछले पांच साल में 19.51% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 12.95 % फीसदी

1 साल का रिटर्न: 34.76% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.86 %

फंड साइज : 9815.12 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 3

 

7)HDFC मिड कैप अपॉर्चुनिटी फंड 

HDFC मिडकैप म्युचुअल फंड ने पिछले पांच साल में 17.73% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 10.98 % फीसदी

1 साल का रिटर्न: 42.64% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 1.08 %

फंड साइज : 23988.37 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 2

 

8)PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड 

PGIM इंडिया मिडकैप म्युचुअल फंड ने पिछले पांच साल में 19.55% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 19.66 % फीसदी

1 साल का रिटर्न: 69.07% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो: 0.64%

फंड साइज : 713.06 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 5

 

9)फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने पिछले पांच साल में 16.94% का रिटर्न दिया है 

3 साल का रिटर्न: 11.14 % फीसदी

1 साल का रिटर्न: 41.47% फीसदी

एक्सपेंस रेश्यो:1.07%

फंड साइज : 6835.56 करोड़

क्रिसिल (CRISIL) रैंक 2

 

10)मिराए एसेट मिड कैप म्युचुअल फंड 

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने पिछले एक साल में 53.25% का रिटर्न दिया है 

एक्सपेंस रेश्यो: 0.41%

फंड साइज : 3433.27 करोड़

कौन मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है ?

मिड कैप फंड इक्विटी म्युचुअल फंड का एक वर्ग है। मिड कैप म्युचुअल फंड निवेशक के पैसो को मिड कैप कंपनी के शेयर्स में लगाते है और इस कारण यह फंड थोड़ा रिस्की हो जाता है। 

 

इस प्रकार के फंड की NAV मार्केट के सेंटीमेंट पर निर्भर रहता है।  अगर मार्किट अच्छा परफॉर्म करता है तो मिड कैप फंड भी बढ़िया परफॉर्म करेगा और यदि मार्किट का परफॉरमेंस ख़राब रहा तो उस समय अंतराल में मिड कैप फंड का परफॉरमेंस भी ख़राब रहेगा।

 

इसलिए मिड कैप फंड में उन्ही निवेशक को अपना पैसा लगाना चाहिए जो जोखिम लेने की क्षमता रखते हो।  मिड कैप में हमेशा लम्बी अवधि के लिए ही पैसा लगाना चाहिए।  क्योंकि शार्ट टर्म में शेयर मार्किट बहुत ज्यादा वोलेटाइल रहता है और इसी वजह से आप शार्ट टर्म में अधिक मुनाफा नहीं कमा पाते।

मिड कैप फंड में निवेश कैसे करें?

लॉन्ग टर्म के लिए मिड कैप फंड में निवेश आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है।  किसी भी म्युचुअल फंड में आप दो तरह से निवेश कर सकते है। पहला ये कि आप एकमुश्त राशि एक ही बार में निवेश कर सकते है, दूसरा ये कि आप SIP के जरिये एक निर्धारित राशि हर महीने, तिमाही या छमाही में निवेश कर सकते है। 

 

विशेषज्ञ कि माने तो SIP द्वारा निवेश आपके लिए सबसे बेहतर होता है ।  क्योंकि इसमें आपके निवेश कि लागत एकमुश्त निवेश के मुकाबले कम रहती है और इस कारण आपको SIP द्वारा निवेश पर मुनाफा भी अधिक मिलता है।

Leave a Comment