हिंदी योगी

best credit card in india in hindi

Best Credit Card in India 2023 : भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड और उनके फायदे।

यहां हम आपको 10 टॉप ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो अलग-अलग इनकम वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा फायदा देते हैं.

हमारे देश में क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता कि संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। और ऐसा हो भी क्यों न आखिर क्रेडिट कार्ड आपको खरीदारी और बिल भुक्तान पर इतने सारे डिस्काउंट, कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट जो प्रदान करती है। जिससे आप अपने रोजमर्रा जीवन में होने वाले खर्चो कि लागत को काफी हद तक कम कर पाते हो। 

देखा जाए तो हमारे देश में लगभग 74 क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनियां है जो कम से कम 10 -12 केटेगरी के कार्ड प्रदान करती है। 

ऐसे में एक उपभोक्ता खासकर नए उपभोक्ता के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड (Best Credit Card in Hindi) चुनना काफी चुनौती भरा हो सकता है। 

यदि आप भी अपने लिए कोई अच्छा क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जो आपको काफी अच्छे बेनिफिट प्रदान कर सकते और रिवॉर्ड दे सके तो बने रहिये हमारे साथ क्योकिं इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको 10 Best Credit card in Hindi के बारे में बताएंगे जो ना केवल आपके खर्चो को कम करेगा बल्कि एक्स्ट्रा बेनिफिट जैसे बीमा, फ्री एयर लाउंज, फ्यूल बेनिफिट आदि भी प्रदान करेगा। 


तो आइये शुरू करते है और जानते है बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में  (Top 10 Credit Card in India)

यदि आप नए क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता है तो कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतर क्रेडिट कार्ड हो सकता है। 

यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी मर्चेंट बैरियर के हर ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन पर आपको 5 % तक कैशबैक प्रदान करती है। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको किसी प्रकार का कोई जोइनिंग फीस देनी होती है और इसके अलावा पहले साल की बार्षिक फीस भी माफ़ होती है। 

फीस :

जोइनिंग फीस : कुछ भी नहीं 

रिन्यूअल फीस : 999 (पहले साल फ्री)

Key Feature :

  • 5 % कैशबैक ऑनलाइन खर्चो पर और 1 % कैशबैक ऑफलाइन खर्चो पर 
  • 1 % कैशबैक यूटिलिटी बिल पर 
  • यदि आप सालाना 2 लाख या उससे ऊपर खर्च करते है तो रिन्यूअल फीस रिवर्स हो जाती है। 
  • 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस की सुविधा इस कार्ड पर मिलती है। 
  • 1 % फ्यूल सरचार्ज की छूट की सुविधा भी इस कार्ड पर मिलती है।

2) Axis Ace Credit Card

यदि आप ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन अधिक करते है तो एक्सिस ऐस क्रेडिट कार्ड आपके लिए उत्तम क्रेडिट कार्ड साबित हो सकता है। , क्योकि इसमें आपको अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है , फ्यूल सरचार्ज वेवर  मिलता है , इसके अलावा एक साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस की सुविधा मिलता है। 

फीस :

जोइनिंग फीस : 499 

रिन्यूअल फीस : 499

Key Feature:

  • 5 % कैशबैक : Gpay के जरिये ऑनलाइन बिल पेमेंट, DTH रिचार्ज , मोबाइल रिचार्ज पर 4 % का कैशबैक मिलता है। 
  • 4 % कैशबैक : यदि आप स्विगी , ओला , जोमाटो पर भुकतान करते है तो आपको 4 % कैशबैक मिलता है। 
  • 2 % कैशबैक : बांकी सभी ट्रांज़ैक्शन पर 2 %  कैशबैक मिलता है। 
  • कैशबैक की कोई ऊपरी सीमा नहीं है अर्थात इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप अनलिमिटेड कैशबैक कमा सकते है। 
  • फ्यूल सरचार्ज वेवर की सुविधा

3) Flipkart Axis bank Credit Card

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत ही प्रशिद्ध क्रेडिट कार्ड में से एक है।  यदि आप फ्लिपकार्ट के एक लॉयल ग्राहक है और फ्लिपकार्ट से अक्सर शॉपिंग करते है तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।  फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपकी खरीददारी पर बड़ी मात्रा में कैशबैक रिवॉर्ड के रूप में प्रदान करती है। 

फीस: 

जोइनिंग फीस : 500 

एनुअल फीस : 500  (साल में  2 लाख या उससे अधिक खर्च पर एनुअल फीस माफ़ हो जाती है) 

Key Features:

  • 5 % कैशबैक: फ्लिपकार्ड और मिंत्रा पर अनलिमिटेड कैशबैक 
  • 1.5 % कैशबैक: बांकी सभी खर्चो पर1.5 % कैशबैक
  • 1100 रूपये का वेलकम बेनिफिट 
  • 1 % फ्यूल सरचार्ज वेवर की सुविधा 
  • 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस 
  • स्विगी से पहली बार खाना आर्डर करने पर  50 % डिस्काउंट ( max 100 रूपये)

4) Amazon Pay ICICI Credit Card

अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी की जाने वाली एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है।  यह कार्ड खासकर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ज्यादा करते है। इस कार्ड की मदद से आप अमेज़न से हर खरीददारी पर कैशबैक कमा सकते है। इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है कि इस कार्ड पर न तो आपको जोइनिंग फीस देनी होती है और ना ही किसी प्रकार कि कोई एनुअल फीस देनी होती है। यह कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की केटेगरी की है। 

फीस :

जोइनिंग फीस : कुछ नहीं 

एनुअल फीस : कुछ नहीं 

Key Features: 

  • अमेज़न के प्राइम मेंबर के लिए अमेज़न से खरीदारी पर 5 % कैशबैक 
  • नॉन अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए अमेज़न से खरीददारी पर 3 % कैशबैक 
  • बांकी सभी ट्रांज़ैक्शन पर 1 % कैशबैक 
  • 1 % फ्यूल सरचार्ज वेवर 
  • कैशबैक की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

5) Axis Bank Vistara Infinite Credit Card

यह एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है जो एक्सिस बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को जारी किया जाता है। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए एक प्रीमियम कार्ड है जो अकसर ट्रेवल करते है या फिर भविष्य में ट्रेवल करने की प्लानिंग कर रहे है। इस क्रेडिट के साथ आपको वेलकम बेनिफिट मिलता है जिसमें 1 डोमेस्टिक बिज़नेस क्लास की टिकट फ्री मिलता है और क्लब विस्तारा गोल्ड मेम्बरशिप मिलती है। इसके अलावा हर रिन्यूअल पर भी आपको एक बिज़नेस क्लास टिकट फ्री में दिया जाता है।

फीस:

जोइनिंग फीस : 10000 

एनुअल फीस :10000 (2nd year onwards)

Key Benefit :

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में यह कार्ड आपको देता है एक बिज़नेस क्लास फ्लाइट टिकट , क्लब विस्तारा गोल्ड मेम्बरशिप। 
  • इसके साथ यह कार्ड आपको कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस की सुविधा भी प्रदान करता है। 
  • यदि आप इस कार्ड से साल में 1 लाख रूपये खर्च करते है तो बदले में आपको 10000 CV (Club Vistara) रिवॉर्ड बोनस के रूप मिलता है। 
  • यदि आप इस कार्ड के माध्यम से साल में 2.5 खर्च करते है तो आपको फ्लाइट की 1 बिज़नेस क्लास टिकट और 5 लाख खर्च पर दोबारा 1 बिज़नेस क्लास टिकट और जब आप 7.5 खर्च करते है तो फिर से 1 बिज़नेस क्लास टिकट मिलता है। 
  • इसके अलावा यह कार्ड आपको 2.5 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज भी प्रदान करता है। 
  • इस कार्ड पर आपको  1 लाख का Purchage Protection Coverage भी मिलता है।

6) Yatra SBI Credit Card

यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है जिसे SBI बैंक द्वारा जारी किया जाता  है। यह कार्ड आपको कई प्रकार के ट्रेवल बेनिफिट प्रदान करता है जैसे वेलकम गिफ्ट, रिवॉर्ड पॉइंट, फ्यूल सरचार्ज वेवर आदि। 

फीस

जोइनिंग फीस : 499 

एनुअल फीस : 499 

Key Features:

  • Yatra SBI क्रेडिट कार्ड आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में yatra.com कि तरफ से 8250 रूपये का वाउचर मिलता है। 
  • यह कार्ड आपको हर महीने 100 रूपये का Fuel Surcharge की छूट प्रदान करता है। 
  • डिपार्टमेंटल स्टोर्स, डाइनिंग, मूवीज टिकट, ग्रोसरी आदि पर 100 रूपये के खर्च पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट। 
  • बांकी केटेगरी पर 100 रूपये खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट। 
  • इस कार्ड से 3000 या उससे अधिक की डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 20 % का डिस्काउंट। 
  • यदि आप साल में 1 लाख या उससे अधिक खर्च करते हो तो आपका एनुअल फीस माफ़ हो जाता है।

7) Axis Bank Select Credit Card

यह कार्ड आपको लगभग हर मुख्य केटेगरी जैसे ट्रेवल, डाइनिंग, शॉपिंग, मूवी आदि पर Exclusive Offer प्रदान करता है। एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड में से एक है। यह कार्ड लाइफस्टाइल केटेगरी के क्रेडिट कार्ड में आता है जो आपको काफी अच्छे बेनिफिट और डिस्काउंट प्रदान करता है। 

फीस :

जोइनिंग फीस : 3000 

एनुअल फीस : 3000 

Key Benefit :

  • इस क्रेडिट कार्ड के पहले ट्रांज़ैक्शन पर आपको 2000 का अमेज़न वाउचर मिलता है। 
  • BigBasket से 2000 की खरीददारी पर 20 % डिस्काउंट मिलता है। 
  • यदि आप Swiggy से आर्डर करते है तो आपको 40 % का डिस्काउंट (200 रूपये तक) मिलता है। 
  • यदि आप bookmyshow से टिकट बुक करते हो तो आपके दूसरे टिकट पर 300 रूपये तक का डिस्काउंट मिलता है । 
  • इस क्रेडिट कार्ड से हर 200 रूपये के भुकतान पर 10 edge point मिलता है। 
  • हर तिमाही में 2 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउन्ज एक्सेस मिलता है। 
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20 % का डिस्काउंट मिलता है।

8) AU Banks LIT Credit Card

AU स्माल फाइनेंस बैंक भारत का पहला ऐसा बैंक है जिसने Customizable Credit Card की शुरुआत की। इस कार्ड की मदद से आप क्रेडिट कार्ड के feature को अपने सहूलियत के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हो और उसका फायदा उठा सकते हो।

आप AU0101 ऐप के जरिये जब चाहे तब अपने कार्ड के फीचर को मैनेज और ट्रैक कर सकते हो। सबसे बड़ी बात है कि इतना सब कुछ आपको बिलकुल फ्री में मिल जाता है। जी हाँ, यह एक lifetime free क्रेडिट कार्ड है जिसके लिए ना तो आपको जोइनिंग फीस देना होता है और ना ही एनुअल फीस। 

फीस:

जोनिंग फीस : कुछ नहीं 

एनुअल फीस : कुछ नहीं  

Key Features: 

  • सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रांज़ैक्शन पर 10x और 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स 
  • रिटेल शॉपिंग पर अतिरिक्त 5 % – 12 % कैशबैक 
  • यदि आप फ्यूल पर 400 से 5000 तक का खर्च करते है तो आपको 1 % फ्यूल सरचार्ज माफ़ हो जाता है। 
  • हर तिमाही में 4 कॉम्प्लिमेंट्री लाउन्ज एक्सेस मिलता है। 
  • Zee5, Amazon Prime, Cult fit पर 3 महीने का फ्री मेम्बरशिप

9) HPCL BOB Energy Credit Card

 यह एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड है जिसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लांच किया है। इस कार्ड को लोगो के फ्यूल पर होने वाले  खर्चो को ध्यान में रखकर बनाया है। इस क्रेडिट कार्ड कि मदद से उपभोक्ता अपने फ्यूल पर होने वाले खर्चो को काफी हद तक कम कर सकते है।  

फीस :

जोइनिंग फीस : 499 

एनुअल फीस : 499 

  • कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर 5000 रूपये खर्च करने पर 2000 रिवॉर्ड पॉइंट 
  • HPCL पंप से हर 150 के फ्यूल की खरीददारी पर 24 रिवॉर्ड पॉइंट 
  • ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर 150 के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट 
  • डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सलाना 4 कॉम्प्लिमेंट्री लाउन्ज एक्सेस 
  • फ्यूल की खरीददारी पर 1 % फ्यूल सरचार्ज माफ़

10) American Express SmartEarn Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड खासकर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अक्सर ऑनलाइन खरीददारी करते है। यदि आप क्रेडिट कार्ड की दुनिया में नए हो और क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेहतर बिकल्प हो सकता है।  इस क्रेडिट कार्ड से हर खरीददारी पर आपको अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट, बोनस, कैशबैक, गिफ्ट वाउचर आदि दिए जाते है। 

फीस

जोइनिंग फीस : 499 

एनुअल फीस : 499 

Key Features :

  • कार्ड जारी करने के 90 दिन के अंदर 10000 या उससे अधिक के खर्च पर आपको 500 रूपये का कैशबैक मिलता है। 
  • Flipkart, Amazon और Uber पर हर 50 रूपये खर्च पर 10x मेम्बरशिप रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है ।
  • Paytm Wallet, Swiggy, Bookmyshow, PVR, Myntra, Jabong, पर 50 रूपये खर्च करने पर आपको 5x nenbership Reward Point मिलता है ।
  • सलाना 40,000 या उससे अधिक खर्च करने पर आपका अगले साल का रिन्यूअल फीस माफ़ हो जाता है।

Leave a Comment