Best Books To Read, Best Books To Read in hindi, good books to read, good books to read in hindi
Best Books To Read, good books to read in hindi, book recommendations, must read books
Good Books to Read: कहते है किताबें सफलता की कुंजी होती है। किताबें ना केवल हमारी बुद्धि का विकास करती है बल्कि हमारा मार्गदर्शन भी करती है। हमें अपने जिंदगी का मसद बताती है और उसे हासिल करने का एक स्ट्रक्चर प्रदान करती है।
नमस्कार दोस्तों हिंदियोगी के इस ब्लॉग पोस्ट Best Books To Read in hindi में आपका स्वागत है। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम 10 ऐसी किताबों के बारें में जानेंगे जिसे पढ़ने से आपके जीवन में बहुत बड़े पॉजिटिव बदलाव आ सकते है।
दुनिया के सबसे सफल व्यक्तियों ने कई बार इस बात को दोहराया है कि वे सफल हुए है क्योकिं वे पढ़ते ज्यादा है। आज वे जो भी है उसमें किताबों का बहुत बड़ा योगदान है।
सबसे लम्बे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहने वाले शख्स बिल गेट्स इतना सफल होने के बाद आज भी अपने दिन का 80 % समय किताबें पढ़ने में बिताते है।
दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारेन बफेट, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक रहे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क, फेसबुक (वर्तमान में Meta) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी किताबों को अपनी सफलता का राज बताया है।
यदि वाकई में आप अपनी जिंदगी बदलना चाहते है, अपनी लाइफ में कुछ हट कर करना चाहते है और सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको ये बुक्स अवश्य पढ़ने चाहिए।
#1.Rich Dad Poor Dad
Robert Kiyosaki
यह किताब फाइनेंसियल एजुकेशन पर आधारित है। इस किताब को लिखा है अमेरिकी लेखक Robert Kiyosaki ने जो उनकी खुद की लाइफ स्टोरी पर आधारित है।
इस किताब में वे अपने दो पिताओ के बारे में लिखते है जिनमे एक उनके खुद के पिता है जिन्हे वो पुअर डैड कहते है और दूसरे उनके दोस्त के पिता है जिन्हे उन्होंने इस बुक में रिच डैड कहकर सम्बोधित किया है।
इस बुक में उन्होंने बताया है कि अमीर होने के लिए जरूरी नहीं की आप ज्यादा पढ़े लिखे हो ,हार्ड वर्किंग हो या किसी अच्छी कंपनी में किसी अच्छे पद पर हो।
दरअसल उनके असली पिता बहुत पढ़ें लिखे और बहुत मेहनती इंसान है फिर भी Financially कमजोर है और इसलिए उन्होंने इस पिता को पुअर डैड कहा है।
जबकि उनके मुँह बोले पिता सिर्फ 8 वीं क्लास पास है बावजूद अपने शहर के सबसे अमीर व्यक्ति है।
इस बुक में Robert Kiyosaki अपने रिच डैड के माध्यम से उन्ही नियम को दर्शाया है जिनके जरिये कोई भी इंसान Financially स्ट्रॉन्ग हो सकता है और अमीर बन सकता है।
#2.Think And Grow Rich
Napoleon Hill
Think And Grow Rich एक आल टाइम बेस्ट सेल्लिंग बुक में से एक है जिन्हे अमेरिकी लेखक Napoleon Hill ने लिखा है।
इस बुक को लिखने के लिए लेखक ने करीब 500 बिजनेसमैन द्वारा दिए गए इंटरव्यू को बड़ी गहराई से अध्ययन किया है। और इन्ही बिजनेसमैन का उदहारण देते हुए उन्होंने सफलता के कुछ नियमों का गठन किया है जिन्हे फॉलो कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफल हो सकता है और अमीर बन सकता है।
इस पुस्तक को पढ़ने से ना आप अपने व्यावसायिक जीवन में सफल होंगे बल्कि अपने निजी जीवन को भी सरल और सफलतापूर्वक जीने के बारे में जानेंगे।
#3.Bhagwat Geeta
भगवत गीता : भगवत गीता केवल एक धार्मिक बुक नही है। यह अपने आप मे एक यूनिवर्सिटी है जो किसी भी व्यक्ति को एक लीडर बनने के काबिल बनाती है।
महाभारत में जब धनुधर अर्जुन यद्धभूमि में खुद को निराश , हताश, कमजोर महसूस कर रहे थे और अपनों के खिलाफ लड़ने में असहाय महसूस कर रहे थे तब युद्ध मे उनके सारथी बने भगवान कृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान दिया था जिस ज्ञान के कारण युद्ध लड़ने के लिए न खुद को मोटीवेट कर पाए बल्कि युद्ध मे विजय भी हुए ।
यदि आप भी जिंदगी के किसी पड़ाव पर कमजोर महसूस कर रहे हो , और जीवन में सफल होना चाहते हो, खुद को और दुनिया को समझना चाहते हो तो यह बुक आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
book recommendations
#4.Power Of Your Subconscious Mind
Joseph Murphy
दोस्तो दुनिया की सबसे पॉवरफुल चीज है हमारा दिमाग. अपने दिमाग का इस्तेमाल कर व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।
हमारा दिमाग 2 तरह से कम करता है जिसे एक्जिक्यूट करते है हमारे Conscious और Subconscious Mind।
जब हम किसी भी चीज को पाने की इच्छा करते हैं, किसी चीज पर तर्क करते है या किसी चीज का निर्माण करते है तो यह सभी चीजे हमारे Conscious Mind से होता है। यह हमारे Mind का 10 % होता है।
जब हमें किसी चीज की आदत (Habit) हो जाती है तो हमें उस काम को करने के लिए ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता है। वह काम अपने आप होते जाता है। अर्थात जो काम अपने आप हो रहा है वह Subconscious Mind के जरिये होता है। Belief, Habit, Imagination, Emotion ये सभी Subconscious Mind के उदाहरण है। यह हमारे Mind का 90 % होता है।
इस बुक में हमे हमारे Subconscious Mind के बारे में ही बताया गया है कि किस प्रकार हम अपने Subconscious Mind का उपयोग करअपने जीवन मे वो सब हसिल कर सकते है जो हम चाहते है।
#5.The 5 AM Club
Robin Sharma
सुबह 5 बजे उठना आम लोगो के लिए एक दुर्भाग्य हो सकता है लेकिन एक सफल व्यक्ति बनने के लिए सुबह 5 बजे उठना कितना महत्वपूर्ण है इसी बात का जिक्र इस पुस्तक में किया गया है।
ये बुक लेखक Robin Sharma के द्वारा लिखी गयी है जिसमे हमे सुबह 5 बजे उठने के फायदे बताये गए है।
किस प्रकार सुबह 5 बजे उठ कर हम अपने पूरे दिन को ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिव बना सकते है और जिंदगी में कामयाब हो सकते है, इस बूक में लेखक Robin Sharma ने इन्ही बातो को बड़ी ही खूबसूरती से बताया है।
#6.The Alchemist
Paulo Coelho
यह अंडलूसिया के रहने वाले सेंटियागो नाम के एक लड़के की कहानी है। सेंटियागे को ट्रेवल करने का बड़ा शौक था इसलिए वह एक शेफर्ड बन गया ताकि वह अपनी शीप्स के साथ हमेशा घूमता रहे।
उसे सपनो में खजाने दिखाई देते थे। जिसे पाने के लिए वो Egypt में स्थित पिरामिड तक जाता है । लेकिन यहां तक पहुचने के लिए कई बार बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस कारण उसके मन मे ये भी खयाल आता है कि वो अपनी मंजिल तक नही पहुँच सकता। लेकिन वो अपनी कोशिश जारी रखता है और अंत मे उसे एक Alchemist की मदद से खजाना मिल ही जाता है।
यह बुक हमे संदेश देना चाहती है कि यदि सपने सच करना चाहते हो तो कुछ भी हो जाए हार मत मनना , कोशिश करते रहना मंजिल जरूर मिलेगी।
यदि आप एक स्टूडेंट हो, कर्मचारी हो या फिर अपने करियर कि शुरुआत करने जा रहे हो तो यह बुक आपको अवश्य पढ़नी चाहिए।
#7.Man's Search For Meaning
Viktor Frankl
यह बुक Viktor Frankl द्वारा लिखी गयी आल टाइम बेस्ट सेलिंग बुक है।
लेखक ने अपनी इस पुस्तक में उस समय के दर्द और पीड़ा का वर्णन किया है जब द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था और हिटलर द्वारा उन्हें और उनके जैसे कई लोगो को Nazi concentration camps में कैदी बना लिया गया था।
बहुत से कैदी Nazi concentration camps में अपने निगेटिव थिंकिन के कारण मर गए, लेकिन इस बीच लेखक ने अपने मन को मजबूत रखा के मन में जीने कि इच्छा और भविष्य में कुछ करने कि आशा बरक़रार रखी थी।
इस धरती पर बहुत से लोग दुखी , नेगेटिव थिंकिंग वाले है, जिन्हे लगता है जिंदगी में दुख के सिवा और कुछ नही है। तो यह बुक इन्ही लोगो के लिए है जो जीवन से हार चुके है, जिन्हें लगता है कि जिंदगी में कुछ नही बचा, थोड़ा सा दुखी होने मात्र से उन्हें लगता है ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है।
जिंदगी में यदि हमें कोई मकसद मिल जाए तो जीने में मजा आने लगता है। हम अपने मकसद को पूरा करने के लिए हर जोखिम से खेल जाते है और अंत में जीत जाते है।
Good Books to Read in Hindi
#8.How to Win Friends and Influence People
Dale Carnegie
How to Win Friends and Influence People डेल कारनेगी द्वारा लिखी गयी एक बेस्ट सेलिंग बुक है।
यह बुक हमें बताती है कि किस प्रकार हम अपनी पॉजिटिव थिंकिंग, कम्युनिकेशन स्किल, ग्रेट पर्सनालिटी के जरिये लोगो के दिलो को जीत सकते है, जल्दी से अधिक दोस्त बना सकते है और किस प्रकार खुद के अंदर एक पॉजिटिव attitude डेवेलप कर एक लीडर बन सकते है ।
आप चाहे किसी वर्ग या पेशे से हों, जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए दूसरों को प्रभावित करना जरूरी है। और लेखक डेल कारनेगी अपनी इस पुस्तक के माध्यम से हमारे अंदर इसी कला को विकसित करने का प्रयत्न करते है।
#9.Wait, How Do I Write This Email?
Danny Rubin
हमने कभी न कभी ईमेल या लेटर जरूर लिखा होगा और यदि अभी तक नहीं भी लिखा तो आगे यह आप लिखने वाले है। तो उससे पहले अगर अपने ये बुक पढ़ ली तो आपकी ईमेल लिखने कि कला काफी हद तक improve हो जाएगी।
क्योकिं यह बुक हमें यही बताती है कि किस प्रकार हम अपने ईमेल के जरिये प्राप्तकर्ता (Recipient) को प्रभावित कर सके। किस प्रकार हम अपनी राइटिंग स्किल को इम्प्रूव कर सकते है।
यदि आप अपने प्रोफेशन में सफल होना चाहते है तो यह बुक आपके लिए लाभप्रद हो सकती है, इस बुक को जरूर पढ़े।
#10.Mindset
Carol Dweck
बेहतर से भी बेहतर करने कि इच्छा आपको जिंदगी में इतनी उचाई पर ले जाती है कि वहां तक पहुंच पाना हर किसी के लिए एक सपने जैसा प्रतीत होता है। लेकिन इस उचाई तक पहुंच पाने के लिए mindset का होना बहुत जरूरी है।
इस बुक को पढ़ कर आप खुद को एक अलग पर्सनालिटी वाला व्यक्ति महसूस करते हो जहां आपकी सोचने कि क्षमता, आपके कार्य करने के तरीके पहले से बिलकुल बदल चुके होते है।
यह बुक आपको अपनी क्षमता से कई अधिक सोचने और करने के लिए प्रेरित करता है जो आपको सफलता कि ऊंचाई को छूने में मदद करता है।
आशा करता हूँ आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट Good Books to Read in Hindi अवश्य पसंद आयी होगी।
यदि इस ब्लॉग पोस्ट को ले कर आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें कमेंट में अवश्य लिखे, हम आपके कमेंट को पढ़ेंगे और जल्द से जल्द उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिलेटिव्स में शेयर करना ना भूलें।
धन्यवाद!