कहते है शब्दों में बहुत ताक़त होती है. तलवार की धार से भी ज्यादा धारदार और फूलों की पंखुड़ियों से भी ज्यादा मुलायम होती है. Depend करता है,शब्दों का आप किस प्रकार उपयोग करते है.
इस आर्टिकल में मैंने आपके लिए कुछ ऐसे व्यक्तियों के शब्दों को प्रस्तुत किया है, जिन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से लाखों लोगो को जीने की नई राह दिखाई है, और हर मुश्किल से लड़ने का हौसला दिया है.
आप भी इन शब्दों को कोट्स या शायरी के रूप में पढ़ कर खुद के अंदर एक नया जोश, नई उमंग, और एक नई कल्पना के साथ अपने सपनों को हकीकत में बदलने का साहस जुटा सकते है.
इस आर्टिकल में मैंने डॉ विवेक बिंद्रा जो की इंटरनेशनल बिज़नेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, और एक ट्रेनर है, संदीप माहेश्वरी जो की एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर, और मोटिवेशनल स्पीकर है और सोनू शर्मा जो की बिज़नेस ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर है उनके द्वारा कहीं गयी कोट्स को प्रस्तुत किया है.
तो आइये शुरू करते है मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Quotes by Vivek Bindra
Contents

#1 वो जो शोर मचाते है भीड़ में, भीड़ ही बन कर रह जाते है
वही पाते है जिंदगी में कामयाबी,
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते है
#2 जिस-जिस पर जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है
#3 जो हर बाधाओं से लड़ गया, समझो जीवन में आगे बढ़ गया
#4 ना संघर्ष ना तकलीफ तो ख़ाक मजा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में
#5 मेरा यही अंदाज़ कुछ लोगों को खलता है,
इतनी ठोकर खाने के बाद भी ये आदमी सीधे कैसे चलता है.
#6 हालात वो न रखें जो हौसलों को बदल दें
हौसला वो रखें जो हालात को बदल दें.
#7 अनपढ़ वो नहीं जो सीख नहीं सकता
अनपढ़ वो है तो सीखना नहीं चाहता
👉 यह भी पढ़ें :कहानी उस शख्स की, जिसने अपने बाएं हाथ से इतिहास रच दिया

#8 मै कभी हारता नहीं
मै या तो जीतता हूँ
या फिर सीखता हूँ
#9 एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी इतिहास नहीं रचता
वह तो इतिहास पढ़ते है
इतिहास तो पागल लोग ही रचते है
#10 त्रास्दी ये नहीं की आप कभी Goal नहीं Achieve कर पाए
त्रास्दी तो ये है की आप कभी Goal ही नहीं बना पाए
# 11 क्यों भरोसा करता है गैरों पर
जब चलना है तुझको अपने ही पैरों पर
Quotes By Sandeep Maheswari

#1 थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर
एक दिन ऐसा भी आएगा जब मंजिल भी मिलेगी
और जीने का मज़ा आएगा
#2 ना पूछ की मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौसला चाहे कुछ भी हो जाए,ये मैंने किसी और से नहीं
खुद से वादा किया है.
#3 संघर्ष की रह पर जो चलता है, वही दुनिया बदलता है,
जिसने अँधेरे से जंग जीती है सूरज बन कर वही चमकता है
#4 रख हौसला की वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर खुद समंदर भी आएगा
#5 यूँ जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है
अपने पंखों को खोल,ये जमाना सिर्फ उड़ान देखता है
#6 भरोसा अगर ईश्वर पर है, तो जो आपकी तक़दीर में है वो ही पाओगे
लेकिन भरोसा अगर खुद पर है, तो अपनी तक़दीर खुद लिख पाओगे
#7 बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
पत्थर पर जब तक चोट न पड़े, पत्थर भी भगवान नहीं होता
#8 कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती
#9 जीत के खातिर दिल में जूनून चाहिए
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
ये आसमां भी आएगा जमीं पर
बस इरादों में दम चाहिए

10# मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
#11 कोशिश के बावजूद भी हो जाती है कभी हार
हो कर निराश तू मत बैठ मेरे यार ,
बढ़ते रहना आगे चाहे जैसा भी हो मौसम
पा लेती है चींटी भी मंजिल
गिर गिर कर बार बार
#12 इनकार किया है जिन्होंने मेरा समय देख कर
वादा है मेरा, ऐसा भी समय लाऊंगा एक दिन
कि मिलना पड़ेगा उनको मुझसे मेरा समय ले कर
#13 हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार कर
धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है
बाप की दौलत पर क्या घमंड करना
मजा तो तब है जब दौलत आपकी हो
और बाप घमंड करें
#14 कह दो मुश्किलों को थोड़ा सा और कठिन हो जाए
कह दो चुनौतियों को थोड़ी और बड़ी हो जाए
नापना चाहते हो हमारी हिम्मत, तो कह दो आसमान को
थोड़ा सा और ऊपर हो जाए
#15 निगाहों में मंजिल थी,गिरे और गिर कर सँभालते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की, लेकिन चिराग आँधियों में भी चलते रहे
Quotes By Sonu Sharma

#1 इश्क में जीत कर आने के लिए काफी हूँ
मै अकेला ही ज़माने के लिए काफी हूँ
मेरी हर हकीकत को ख्वाब समझने वालों
मै तुम्हारी नींद उड़ाने के लिए काफी हूँ
#2 हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है
लेकिन उससे पहले आसमान छू कर दिखाना होता है
#3 कुत्ता अपने बच्चो को पालता है
लेकिन शेर अपने बच्चो की परवरिश करता है
#4 हो सकता है की लोग आप पर ताना कसते हो
लेकिन घबराना नहीं क्योंकिं
क्रन्तिकारी लोगो पर ही ताने कसे जाते है
#5 एक अखबार हूँ, औक़ात ही क्या है मेरी
मगर, शहर में आग लगाने के लिए काफी हूँ